Career In AI Field: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अभी वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। इस दौरान, छात्रों के लिए कई कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हें करके वे एक उत्कृष्ट करियर तय कर सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार क्षेत्रों में एक बड़ी बदलाव आ रहा है।
AI करियर और नौकरी में सुरक्षा और उच्च वेतन प्रदान करता है। इसके आलावा AI और मशीन लर्निंग में करियर बनाने के लिए बीटेक और एमटेक के साथ-साथ कई अन्य विकल्प भी मौजूद हैं। आप ऑनलाइन मुफ्त कोर्स करके इस क्षेत्र में अपना करियर शुरू कर सकते हैं।
AI के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए गणित और प्रोग्रामिंग कौशल आवश्यक हैं। अगर आपके पास ये कौशल नहीं हैं, तो आप ऑनलाइन पाठ्यक्रमों या बूट कैम्प्स के माध्यम से इन्हें सीख सकते हैं। AI एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है और इसमें करियर के कई अवसर मौजूद हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)
जानकारी के लिए बता दें कि, डेटा साइंटिस्ट्स डेटा को विश्लेषण करने और इससे पैटर्न और ट्रेंड्स पुनर्निर्माण करने में मदद करते हैं, जिससे AI मॉडल्स को सही से तरीके से प्रशिक्षित किया जा सकता है। इसके लिए Statistics, Probability और Mathematics में अच्छी समझ होनी चाहिए।
गणित और प्रोग्रामिंग कौशल आवश्यक (Math and Programming Skills Required)
आजकल के जनरेशन में AI के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए गणित और प्रोग्रामिंग कौशल आवश्यक हैं। यदि आपके पास ये कौशल नहीं हैं, तो आप ऑनलाइन पाठ्यक्रमों या बूट शिविरों के माध्यम से उन्हें सीख सकते हैं। AI एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है और इसमें करियर के कई अवसर हैं।
मशीन लर्निंग इंजीनियर (Machine Learning Engineer)
वैसे तो मशीन लर्निंग इंजीनियर्स अल्गोरिदम्स और मॉडल्स डिजाइन करते हैं, जोकि AI सिस्टमों को सिखने की क्षमता प्रदान करने में मदद करते हैं। इसके लिए गणित, एमएल और डीएल की अच्छी समझ होनी चाहिए। इसके अलावा भाषा में प्रोग्रामिंग आना चाहिए।
नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग NLP इंजीनियर (Natural Language Processing (NLP) Engineer)
AI के क्षेत्र में NLP के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए इंजीनियर्स भाषा को समझने और उससे संबंधित कार्यों को समर्थन करने में मदद करते हैं। जैसे कि वॉयस रिकग्निशन और अनुवाद. इसके लिए अलग-अलग भाषा आपको आनी चाहिए। तब जाकर आप NLP के क्षेत्र में करियर बना सकते है।
रोबोटिक्स इंजीनियर (Robotics Engineer)
रोबोटिक्स इंजीनियर्स AI को फिजिकल रोबोटिक्स के साथ इंटीग्रेट करने में मदद करते हैं, जिससे उन्हें और अधिक स्वतंत्रता और क्षमता प्राप्त होती है। इसका काम रोबोट बनाना होता है। इसके लिए CAD और CAM की अच्छी समझ होनी चाहिए।
डीप लर्निंग इंजीनियर (Deep Learning Engineer)
आपको बताते चले कि, डीप लर्निंग इंजीनियर्स AI मॉडल्स को बनाने, प्रशिक्षित करने, और सुधारने में मदद करते हैं ताकि वे अधिक संज्ञानशील हों।
एथिकल हैकर और सिक्यूरिटी एक्सपर्ट (Ethical Hacker and Security Expert)
आजकल के समय में तो एथिकल हैकर्स और सिक्यूरिटी एक्सपर्ट्स AI सिस्टमों की सुरक्षा में मदद करते हैं, ताकि वे सुरक्षित और सुरक्षित रह सकें, इसके लिए आपको आईटी की अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
कंप्यूटर विजन इंजीनियर (Computer Vision Engineer)
वैसे तो कंप्यूटर विजन इंजीनियर्स AI सिस्टमों को विचार करने, समझने, और उन्हें विज़ुअल डेटा से काम करने में मदद करते हैं।
ये भी पढ़े:
Artificial Intelligence (AI) क्या है?, जाने इसके प्रकार, फायदे, और नुकसान क्या है?
AI Se Paise Kaise Kamaye 2024: AI से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके, कमाओ हर महीने लाखों !
10+ Freelance AI Jobs: जानें भविष्य के बेहतरीन Freelance AI के नौकरियां
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।