Christmas Day Gifts for Kids in Hindi: क्रिसमस का इंतजार बच्चों को काफी ज्यादा रहता है, क्योंकि इस दिन बच्चों को नए-नए तोहफे मिलते हैं। सिर पर लाल टोपी और सूट पहने बच्चे क्रिसमस को सेलिब्रेट करते हैं, बच्चों को लगता है कि सांता क्लॉज उन्हें गिफ्ट्स देकर जाएंगे। ऐसे में पेरेंट्स भी अपने बच्चों को तोहफा देने के लिए अक्सर गिफ्ट्स की तलाश में रहते हैं।
इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं ऐसे क्रिएटिव गिफ्ट्स की लिस्ट जो आप अपने बच्चों को देकर उनके लिए क्रिसमस को और भी हैप्पी बना सकते हैं।
![Christmas Day Gifts for Kids](https://onlinetrendspro.in/wp-content/uploads/2024/12/Christmas-Day-Gifts-for-Kids-in-Hind-1200x675.webp)
1. कस्टमाइज्ड टॉयज (Personalized Toys)
सभी बच्चे अपने पसंदीदा चीजों के साथ खेलना बहुत पसंद करते हैं और इस क्रिसमस पर आप अपने बच्चों को कस्टमाइज टॉय गिफ्ट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए उनका नाम लिखा हुआ पुतली, टेडी बियर या कोई पजल। ऐसे टॉयज आपके बच्चे को न केवल खुशी देंगे बल्कि या उनके लिए खास तोहफा और यादगार बन जाएगा।
2. एजुकेशनल गेम्स (Educational Games)
बच्चों के लिए बोर्ड गेम्स बेहतर विकल्प हो सकता है। चेस,कैरम, लूडो या ऑल इन वन बोर्ड गेम क्रिसमस पर तोहफे में देकर बच्चे को खुश कर सकते हैं। इस तरह के गेम्स उनके दिमाग को तेज बनाते हैं, और याददाश्त बेहतर करने में मदद कर सकते है।
3. आर्ट एंड क्राफ्ट सेट (Art & Craft Set)
बच्चों को ड्राइंग और पेंटिंग करना बहुत पसंद होता है, ऐसे में आप उनके इस इंट्रेस्ट को और बढ़ा सकते हैं। रंगीन पेंसिल, वॉटर कलर, ड्राइंग बुक और इससे जुड़ी कई चीजें गिफ्ट कर सकते हैं, इससे उनकी कला को और निखारने में मदद मिलेगी। साथ ही ये सब चीजें देखर उन्हें अच्छा भी लगेगा।
4. स्टोरीबुक्स और पजल्स (Storybooks & Puzzles)
इस क्रिसमस 2024 बच्चों के लिए स्टोरी बुक्स एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकती हैं, क्योंकि पढ़ाई मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाती है। छोटे बच्चों के लिए चित्रों वाली किताबें और बड़े बच्चों के लिए कहानी वाली किताबें और पजल्स के जरिए किसी भी समस्या का समाधान करने की क्षमता को बढ़ावा दे सकता है, जिनसे वह कुछ नई बातें सीख सकते हैं। उनमें क्रिएटिविटी बड़े। बच्चे की किताबें पढ़ने की आदत उनके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है।
5. क्यूट क्लॉथिंग (Cute Clothing)
बच्चों के लिए कपड़े गिफ्ट में देना समझदारी भरा निर्णय हो सकता है। आप बच्चों के लिए पजामा, स्वैटर या बॉडी सूट वगैरह ले सकते हैं। ध्यान रखें कि कपड़े का फैब्रिक बच्चों की सेंसिटिव स्किन के लिए थोड़ा नरम होना चाहिए। एसेसरीज में आप मिटन, बूटीज और हैट या कैप दे सकते हैं। इससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखेगी।
6. टॉय रोबोट्स और गैजेट्स (Toy Robots & Gadgets)
छोटे बच्चों को अक्सर प्यारे टॉय रोबोट्स, डॉल्स और कार जैसे कई खिलौने बहुत पसंद होते हैं। इसलिए आप उन्हें ये भी गिफ्ट कर सकते हैं।आपको मार्केट या ऑनलाइन बच्चे की उम्र के मुताबिक स्कूटर, बैलेंस बाइक, राइडिंग कार और बहुत से खिलौने मिल जाएंगे।
7. बॉक्स ऑफ SURPRISES (Surprise Box)
सीक्रेट सांता से मिलने वाले अपने सीक्रेट बॉक्स को लेकर बच्चों में बहुत ही उत्साह होता है। बच्चों के चेहरे की खुशी देखने लायक होती है। अगर आप भी अपने बच्चे को इस क्रिसमस पर सीक्रेट गिफ्ट देना चाह रहे हैं तो आज हम आपको कुछ खास और बच्चों के काम आने वाले गिफ्ट आइडिया बताने जा रहे हैं।
8. फैमिली गिफ्ट्स (Family Gifts)
यदि आपकी फैमिली बड़ी है तो अपने फैमिली के तौर पर खेलने के लिए अच्छे बोर्ड गेम्स जैसे चेस’ “लूडो, स्नेक या लैडर्स का गिफ्ट दे सकते हैं। इस खेल से बच्चों को फैमिली के साथ मनोरंजन और समय बिताने का मौका मिलता हैं।
ये भी पढ़े ! Christmas Day Gifts for Wife: इस क्रिसमस अपनी पत्नी को जरूर दें यह खास तोहफा!