Christmas Day Party Ideas: क्रिसमस डे ईसाई धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है और दुनिया भर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार यीशु मसीह के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है। क्रिसमस डे को प्रेम, खुशी, दया और एकता का प्रतीक माना जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को उपहार देते हैं।
इसके साथ ही, क्लब या घर में भी पार्टियां करते हैं। यही नहीं, कुछ लोग परिवार और दोस्तों के साथ शानदार तरीके से समय बिताते हैं। अगर आप भी इस क्रिसमस पर अपनी पार्टी को कुछ अलग और यादगार बनाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं 5 बेहतरीन पार्टी आइडिया, तो आइये इसके बारे में जानते हैं।
1. क्रिसमस थीम पार्टी
इस थीम पार्टी में आप रेस का आयोजन करें और रेस के एंड में कुछ ऐसी चीजें रखें जिसे एकत्र करने या वर्क करने में वक्त लगे। इस रेस का एंड तब हो जब कंटेस्टेंट काम पूरा कर दोबारा रेस लगाते हुए अपनी जगह पर पहुंचे। पहले जो पहुंचेगा वो टॉस्क जीतेगा।
इसके अलावा आप ऐसे गेम ऑर्गेनाइज करें जहां रेस के बाद कोई टास्क कराया जाए और टॉस्क में कुछ अमेजिंग वर्क दिया जाए। इसके बाद पार्टी में स्नेक्स या डिनर का मजा लेना बहुत मजेदार होगा क्योंकि लोगों के पास गेम से रिलेटेड कई बातें और फन होगा।
कैसे करें:
- “सांता क्लॉज़ पार्टी” के लिए सजावट और ड्रेस कोड में रेड और व्हाइट रंग का उपयोग करें।
- “इसके बाद वाइट क्रिसमस” थीम में बर्फ़ और सफेद रंगों का इस्तेमाल करके एक ठंडा और शाही तैयार करें।
2. क्रिसमस पजल और गेम्स
2024 के क्रिसमस पर आप पार्टी के लिए गेम्स और पजल्स को शामिल जरूर करें। बच्चों और मेहमानों दोनों के लिए क्रिसमस थीम पर आधारित पजल्स और खेल खेलें। “क्रिसमस चेस”, “गिफ्ट स्वैप गेम”, “सांता पजल चैलेंज” जैसी एक्टिविटी पार्टी को और भी मजेदार बना सकती हैं। ऐसा करने से सप्का मन लगा रहेगा, और इस बार का क्रिसमस काफी यादगार बन जायेगा।
कैसे करें:
- “सांता पजल चैलेंज” में पार्टicipants को विभिन्न हिस्सों को जोड़कर एक बड़ा क्रिसमस पिक्चर बनाएं।
- “गिफ्ट स्वैप गेम” में गिफ्ट्स को स्वैप करने के लिए आप एक मजेदार तरीका अपनाएं, जैसे गिफ्ट्स का अनुमान लगाना और उसे छुपाना।
3. फनी ड्रेसिंग टॉस्क थीम और मिमिकरी थीम पार्टी
फनी ड्रेसिंग थीम में आप पार्टी में कुछ अपनी तरफ से ऐसे फनी ड्रेस तैयार रखें जो इंप्लाइज को पहनाने के काम आएंगे। पार्टी के लिए कुछ खास टॉस्क तैयार करें और हर इंप्लाइज के को इसमे शामिल करें और उन्हें टॉस्क के अनुसार ड्रेस दें।
यह आपके ऑफिस के माहोल को बहुत ही मजेदार बना देगा। कोशिश करें कि इसमें हर कोई शामिल हो और ये मिमिकरी सभी को इंज्वाय करें। किसी के पर्सनल ईशू पर मिमिकरी न करें। इसमें आप ऑफिस के इंप्लाइज की मिमिकरी करें तो बहुत ही मजेदार हो सकता है।
कैसे करें:
- इसके लिए आप हर गेस्ट को पेंट, रिबन, कागज, और गहनों की सामग्री दें ताकि वे अपना गिफ्ट या आर्नामेंट खुद बना सकें।
4. क्रिसमस मूवी नाइट
वैसे तो क्रिसमस को खास बनाने के लिए आप एक क्रिसमस मूवी नाइट पार्टी आयोजित करें, जहां आप सभी को एक जगह इकट्ठा करके प्रसिद्ध क्रिसमस मूवीज़ देखें। “Home Alone”, “Elf”, “The Polar Express” जैसी क्रिसमस क्लासिक्स को स्क्रीन पर लगाएं। इसके लिए आप एक छोटे से थिएटर जैसा वातावरण बना सकते हैं, जिसमें पॉपकॉर्न, चॉकलेट, और अन्य स्नैक्स का मजा लिया जा सके। यह एक बेहतरीन मौका है एक-दूसरे के साथ पार्टी मनाने का।
कैसे करें:
- इसे आप बड़ी डिस्प्ले पर क्रिसमस मूवी का आयोजन कर सकते है और इसके लिए आरामदायक कुर्सियों का इंतजाम करें।
- मूवी के दौरान क्रिसमस ट्री के पास एक पॉपकॉर्न और स्नैक बार लगाएं।
5. क्रिसमस डिनर और ड्रिंक पार्टी
अगर आप भी इस क्रिसमस को खास बनाना चाहते है तो इसके लिए डिनर पार्टी होना बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। अगर आप एक शानदार क्रिसमस डिनर पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें खाने-पीने और अनु प्रकार की चीजे आइटम्स शामिल हो। इसके साथ ही, आप एक “क्रिसमस ड्रिंक बार” को भी सेट कर सकते हैं, जिसमें विभिन्न तरह के गर्म पेय और कॉकटेल्स जैसे “विनटर पंच”, “सांता शेक” और “हॉट चॉकलेट” हो।
कैसे करें:
- “सांता शेक” और “विनटर पंच” जैसी खास ड्रिंक को आप घर पर ही बना सकते है।
- डिनर में “रोस्टेड चिकन”, “वेजिटेबल क्यूब्स”, “क्रिसमस कुकीज” और अन्य विशेष खाने-पीने की चीजों को शामिल करें।
ये भी पढ़े ! Christmas Day Quotes: क्रिसमस डे पर अपनों को दें ये 10 प्रेरणादायक मैसेज!