Content Writing: यदि आप भी सोशल मीडिया चलाते है तो आपने देखा होगा की सोशल मीडिया पर हर छोटी-बड़ी कंपनियों के प्रोफ़ाइल बने हुए है जो रोज अपडेट भी होते है, कंपनियों के ना सिर्फ सोशल मीडिया पर अकाउंट है बल्कि उनके अपने सोशल मीडिया एप्प, वेबसाइट, कंपनी का यूट्यूब अकाउंट, ट्विटर अकाउंट, टेलीग्राम आदि भी है।
लेकिन पहले ये सब नही होता था तो कंपनी की पहचान केवल अपने लेबल से होती थी, और क्या आपको पता है इन सब मे कंटेंट राइटिंग का अहम रोल है, दरअसल आज के समय मे हर कंपनी के पास अपनी एक टीम होती है जो उस कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट और पेज़, वेबसाइट आदि को मैनेज करती है।
उस टीम मे सबसे अहम पद कंटेंट राइटर का होता है, क्योंकि कंटेंट राइटर कंपनी की पहचान, प्रोडक्ट, कंपनी के बारे मे कंटेंट लिखता है उसी के आधार पर कंपनी मार्केट मे ब्रांड बनती है, अगर आप किसी कंपनी को बेहतर तरीके से जानना चाहते है तो उस कंपनी के सोशल मीडिया या वेबसाइट पर उपलब्ध कराये जा रहे कंटेंट से यह तय होता है।
इसके अलावा कंपनियों के प्रोडक्ट या यूजर मैनुअल। कंपनी के बारे मे ई बुक, कंपनियों के वार्षिक विवरण, न्यूज लेटर आदि कंटेंट राइटर ही तय करते है। आज के समय मे तमाम वेबसाइट भी कंटेंट राइटर को हायर करती है और उन्हे अच्छी ख़ासी सैलेरी भी देती है, यही वजह है की सामान्य 12वीं या ग्रेजुएशन युवा कंटेंट राइटिंग शुरू करके लाखो रुपए कमा रहे है।

आज के समय मे कंटेंट राइटिंग को एक प्रोफेशन के रूप मे देखा जाता है, क्योंकि इस क्षेत्र मे आगे बढ्ने की संभावनाएं अपार है, युवाओ को इस क्षेत्र मे आगे बढ़ते देख देश की जानी-मानी कंपनी सफलता डॉट कॉम Advance Digital Marketing लेकर आ रही है, जिस कोर्स को जॉइन करके आप अपने सपने को साकार कर सकते है और कंटेंट राइटर बनकर अपना करियर बना सकते है।
कंटेंट राइटर को कितनी सैलेरी मिलती है?
यदि आप एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर बन जाते है तो आपको शुरुवाती समय मे कंपनीय 2-3 लाख रुपए सालाना दे सकती है, वहीं जब 3-5 साल का एक्सपीरियंस हो जाएगा तो कंटेंट राइटर को सालाना 4-5 लाख रुपए सालाना मिल जाते है, अमुनान कंटेंट राइटर को मिलने वाली सैलेरी 20 हज़ार से 35 हज़ार रुपए महिना होती है।
Content Writing का कोर्स सीखने के बाद इन क्षेत्रों मे मिलेंगे अवसर
1. कंटेंट राइटर
2. न्यूज़ राइटर
3. SEO कॉपी राइटर
4. कंटेंट एनालिस्ट
5. कंटेंट स्ट्रेटजिस्ट
6. ब्लॉग पोस्ट राइटर
या फिर जब आपको पूरी तरह से कंटेंट राइटिंग जा जाएगी तो आपको अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है, और उसमे अपना करियर बना सकते है।

Content Writing का कोर्स कहां से करें?
यदि आप अपने अंदर कंटेंट राइटिंग की स्किल को डेव्लप कर अपना करियर बनाना चाहते है तो आप सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते है। सफलता एक वेबसाइट है जिसकी अब एप्प भी लॉन्च हो चुकी है आप चाहते तो अपने मोबाइल फोन मे एप्प डाउनलोड करके भी कोर्स सीख सकते है और अपना करियर कंटेंट राइटिंग मे बना सकते है।
ये भी पढ़े:
Social Media चलाने मे है इन्टरेस्ट, तो Social Media Marketing सिखकर कमाएं लाखो रुपए !
Digital Marketing Jobs: SEO एक्सपर्ट बनकर हर महीने कमाएं लाखो रुपए, जाने क्या होता है SEO और कैसे बनेगा इसमे करियर !
जाने किस तरह Digital Marketing Agency स्थापित कर, आप कर सकते है लाखो मे कमाई !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google