Couple Amazing Viral Dance Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई बार मजेदार वीडियोज हमें दिख जाते हैं। लोग इंस्टाग्राम अपने डांस रील भी शेयर करते हैं। इनमें से कुछ तो वाकई शानदार होते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल डीजे स्टेज पर ‘चुनरी-चुनरी’ गाने पर डांस करता नजर आ रहा है। यह वीडियो इतना शानदार है कि आपको भी यह जरूर पसंद आएगा।
चुनरी-चुनरी’ गाने पर कपल ने लूट ली सारी महफिल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि पहले लड़की डांस करना शुरू करती है और पीछे से लड़का भी उसे कंपनी देने के लिए स्टेज चला जाता है। दोनों मिलकर ‘चुनरी चुनरी’ गाने पर कमाल का डांस करते हैं। उनकी केमिस्ट्री और मूव्स भी शानदार हैं।
बता दें कि यह ‘बीवी नंबर वन’ मूवी का गाना है जिसे सलमान खान और सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था। लेकिन इन्होंने बेहतरीन डांस कर दोनों स्टार्स को भी डांस के मामले में टक्कर दे डाली है।
दोनों कपल डांस के इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @tarunn_726 पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तीन लाख से अधिक लाइक्स और 3 मिलियन से अधिक व्यूज भी मिल चुके हैं। यूजर्स भी दोनों की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि लड़के ने तो खासकर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। एक यूजर ने तो लिखा है- भाई ने तो लड़की से भी अच्छा डांस किया।