Dark circles: डार्क सर्कल्स जिससे इन दोनों बड़ी संख्या में लोग प्रभावित रहे है, डार्क सर्कल्स होने के कई कारण हो सकते हैं। इसके पीछे जेनेटिक वजह से लेकर नींद ना पूरी होना, पोषण की कमी, तनाव जैसे कई कारण हो सकते हैं, खासतौर पर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में आराम ना मिल पाना, अच्छी नींद की कमी लगातार थकावट और पोषण से भरपूर खान की कमी के कारण यह समस्या आम हो गई हैं।
वैसे तो यह समस्या स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचती। लेकिन चेहरे पर साफ-साफ दिखने की वजह से भद्दी जरूर नजर आती है, जिन लोगों को डार्क सर्कल्स होते हैं, उनके आंखों के नीचे का रंग काला हो जाता है अगर आप भी समस्या से जूझ रहे हैं, तो हम बता दें कि आपके घर में भी ऐसे कई उपाय मौजूद है, जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
डार्क सर्कल्स कम करने के लिए एलोवेरा (Aloe Vera To Reduce dark circles)
एलोवेरा में एलिसिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। जो स्किन की लेयर में जाकर त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं, यही नहीं रात में एलोवेरा जेल लगाने से कोलेजन की मात्रा भी बढ़ती है, इसे त्वचा पर झुर्रियां नहीं पड़ती है, ऐसे में अगर आप रात भर अपनी स्कीन पर एलोवेरा जेल लगाकर सोएंगे तो इससे आपकी त्वचा हेल्दी रहेगी।
1. एलोवेरा और नींबू (Aloe Vera and Lemon)
अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो गए हैं, तो आप एलोवेरा और नींबू का रस लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल लें। इसमें 1 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें । अब इसे अपनी आंखों के नीचे लगाऐ और 10 -15 मिनट बाद धो लें।
2. एलोवेरा और कॉफी (Aloe Vera and Coffee)
आधा चम्मच कॉफ़ी और आधा चम्मच ऐलोवेरा को मिलाकर डार्क सर्कल्स पर लगाया जा सकता है, इस मिश्रण को 15 मिनट लगा कर रखने के बाद आंखों को धोकर साफ कर लें। इस बात का ध्यान रखें, कि आप कॉफी और एलोवेरा को हटाने के लिए घीसे नहीं बल्कि हल्के हाथों से साफ करते हुए हटाए।
3. एलोवेरा और गुलाब जल (Aloe Vera aur Gulab Jal)
डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने के लिए गुलाब जल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें, इसका प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच गुलाब जल लें। इसमें 1 चम्मच करीब एलोवेरा जेल मिक्स करें, इसके बाद इसे आंखों पर लगाऐ करीब 15 से 20 मिनट बाद आंखों को अच्छी तरह से धो लें। इससे डार्क सर्कल्स की परेशानी दूर हो सकती हैं।
4. एलोवेरा और आलू (Aloe Vera and Potato)
एलोवेरा और आलू का पेस्ट आपके लिए असरदार हो सकता है, इसका प्रयोग करने के लिए एक चम्मच आलू का रस लें । इसमें एक चम्मच करीब एलोवेरा जेल मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण को आंखों के पास लगा लें। करीब 15 मिनट बाद आंखों को अच्छी तरह से धो लें। इससे डार्क सर्कल्स की समस्या दूर हो सकती है।
5. एलोवेरा और केसर (Aloe Vera and Kesar)
एलोवेरा और केसर आपके स्क्रीन के लिए काफी असरदार हो सकता है, एक कटोरी में एक चुटकी केसर लें । इसके बाद करीब एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाऐ इन दोनों ही चीजों को अच्छे से मिक्स कर ले, अब चेहरे को साफ पानी से धोने के बाद पेक को आंखों के नीचे लगाऐ दोनों आंखों के नीचे पेक की एक लेयर को करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें, जब यह थोड़ा सुख जाए तो इसे गुनगुने पानी से साफ कर ले। कुछ दिनों में आपको डार्क सर्कल्स काम होते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें |
Kiwi for Weight Loss: कीवी से होगा वेट लॉस जर्नी आसान, अपनाये ये तरीकों
Fruit for Weight Loss: सर्दियों में बिना जिम जाए ही कम होगा आपका बैली फैट, खाए ये 10 फल…
40 के Age में दिखेंगे यंग, अपनाये ये 12 Tips I How To Stay Fit in Old Age
10+ वजन घटाने के टिप्स | Weight Loss Tips in Hindi
Strength Training के 15 स्वास्थ्य लाभ | Health Benefits of Strength Training.
खाली पेट कद्दू के बीज खाने के फायदे और नुकसान | Kaddu Ke Beej ke Fayde in Hindi