Delhi Mohalla Bus Yojana 2024: इस मोहल्ला बस योजना का मुख्य लक्ष्य है 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसों द्वारा दिल्लीवासियों को उनके घर के आसपास फीडर बस सेवाएं प्रदान करना।
दिल्ली सरकार ने शुरू किया मोहल्ले बसों का ट्रायल, इस ट्रायल को सात दिनों तक दो मार्गों पर उतारा जायेगा। मार्ग प्रधान एन्क्लेव पुस्ता से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन और अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट तक है।
इसके आलावा परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि मोहल्ला बस सेवाओं की शुरुआत दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस ट्रायल के द्वारा हम यात्रियों से उनके अनुभव के आधार पर आवश्यक फीडबैक इकट्ठा कर रहे हैं, जिससे मोहल्ला बसों की सेवा का विस्तार दिल्ली के सभी इलाकों में लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि, मोहल्ला बस 196 किलोवाट की कुल क्षमता वाले छह बैटरी पैक से चलेगी, जो 45 मिनट की चार्जिंग के साथ 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज कवर करेगी। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
जानिए दिल्ली सरकार का प्लान
दिल्ली सरकार ने सभी बस रूटों की पहचान करने और विभिन्न इलाकों में मोहल्ला बसों को चलाने हेतु असिस्टेंट ट्रैफिक इंस्पेक्टरों (ATI) को भी तैनात किया है, जिससे 32 ATI की टीम बनाकर उन्हें चार जोन में विभाजित किया गया है। हर एक जोन में चार-चार ATI की दो टीमें तैनात की गई हैं, जिससे यह टीमें विभिन्न रूटों पर 9 मीटर लंबी मोहल्ला बसें चलाने की चुनौतियों को समझने के लिए जमीनी स्तर पर काम करेंगी।
मोहल्ला रूट में AI करेगा मदद
इस योजना के अंतर्गत बिग डेटा का विश्लेषण करके कम सर्विस वाले और हाई फुटफॉल वाले क्षेत्रों की पहचान करने और उसके आधार पर मोहल्ला बसों के रूट निर्धारित करने में AI काफी मददगार साबित होगा। जिसकी वजह से लोगों की पब्लिक ट्रांसपोर्ट की डिमांड को पूरा करने में सक्षम रूट नेटवर्क डिजाइन करने में मदद मिलेगी।
बसों में 23 यात्री सीटें और 13 यात्रियों के खड़े होने की क्षमता
सरकार ने यह भी बताया कि 9 मीटर की इन मोहल्ला बसों में 23 यात्री सीटें और 13 यात्रियों के खड़े होने की क्षमता है। मोहल्ला बसों को हरे रंग का रखा गया है। मोहल्ला बसों में 25 प्रतिशत सीटें (6 सीटें) गुलाबी रंग की हैं, जो विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए आरक्षित हैं।
दिल्ली सरकार की योजना 2025 तक कुल 2,180 ऐसी बसें शुरू करने की है, जो विशेष रूप से सीमित सड़क चौड़ाई या भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए होंगी। इन मोहल्ला बसों की अधिकतम रूट लंबाई 10 किमी है।
कितना होगा किराया
सरकार द्वारा कुल 2,080, 9 मीटर बसें खरीदी जा रही हैं। इसमें DTC की 1,040 और डिम्ट्स की 1,040 बसें शामिल हैं। मोहल्ला बसों में किराया दिल्ली सरकार की एसी बसों के समान ही होगा, यानी 10, 15, 20 और 25 रुपये, महिलाएं पिंक पास के जरिए इन बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकती हैं।
ये भी पढ़े ! Hardik Pandya Cars Collection 2024 | यह है, दुनिया के बेहतरीन Luxury Cars के मालिक |
Hi my loved one! I want to say that this article is amazing, nice wrfitten and include almost all important infos.
I’d like to peer extra posts like this . https://glassiuk.Wordpress.com/