Ola Electric Motorcycle: इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट दिनों दिन आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंच रहा है और पेट्रोल डीजल वेरिएंट के मॉडल वाहनों को रिप्लेस करने का भारी युद्ध छेड़ रहा है। ऐसे में हर एक कंपनी ने अपने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रखा है।
यदि बात करें ओला जो दुनिया में वन ऑफ द बेस्ट ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की तो ola ने अभी तक इलेक्ट्रिक फिल्ड में सिर्फ अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ही लॉन्च किए हैं। हालांकि ओला द्वारा कुछ इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मॉडल भी पेश की जा चुके हैं लेकिन अभी तक ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च नहीं की थी।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओला द्वारा 15 अगस्त 2024 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल प्रीमियम डिजाइन और नेक्स्ट लेवल की रेंज के साथ लॉन्च की जानी है। Ola का यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ पहला एक्सपीरियंस होगा।
जाहिर सी बात है कि ola ने पहले से ही मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटीयों के चलते तहलका मचा रखा है। जिनकी रेंज और क्वालिटी एकदम नेक्स्ट लेवल है। तो इलेक्ट्रिक बाइक में कितनी ज्यादा बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जबरदस्त टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा इसका हम अंदाजा लगा सकते है।
कंपनी पूरी उम्मीद लगाए बैठी है कि जैसे ही ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा, धड़ाधड़ बिक्री शुरू हो जाएगी।
ओला की इलेक्ट्रिक बाइक कब दे रही है दस्तक?
जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया कि ओला अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 15 अगस्त को भारतीय मार्केट में उतारने का दावा कर रही है। कंपनी ने कहा कि वह 2026 के पहले 6 महिनों में चार इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज लॉन्च करेगी।
लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें कंपनी ने काफी नेक्स्ट लेवल का डिजाइन दिया है इसी बीच बाइक में चौड़े एलॉय व्हील, टैंक कवर पर इंटीग्रेटेड एलइडी बलिन्कर्स, USD फोर्क, ट्विन डिस्क ब्रेक सेटप,स्पोर्ट लुक इत्यादि फीचर्स शामिल होंगे।
ये भी पढ़े ! भोकाल तो अब मचेगा 80 kmpl माईलेज के साथ लॉन्च हुई New Hero Passion Pro, क़ीमत बिलकुल कम
कैसी होगी बैटरी और कितनी रेंज?
ओला कंपनी जिस प्रकार नामुमकिन काम को अंजाम देने में माहिर है, इस प्रकार कंपनी का दावा है कि इस बाइक में कम वजन की बैटरी रखकर अधिकतम रेंज को स्थापित किए जाने की पूरी पूरी कोशिश की जा रही है।
वायरल हो रही तस्वीरों में ट्यूबलर फ्रेम बैटरी पैक साफ दिखाई दे रहा है जो पहले भी कई इलेक्ट्रिक बाईक्स जैसे अल्ट्रावायलेट f77, मेटर एरा इत्यादि में देखा जा चुका है। जिनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही है। बैटरी को सपोर्ट लुक देने के लिए इसे स्टील ट्यूबलर चेसिस में सेट किया गया है।
पिछले साल ola ने किया 3 बाइकस का पेपेंट जारी..
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओला 2023 में भी चार इलेक्ट्रिक बाइक्स के प्रोटोटाइप प्रदर्शन पर पेश किये थे। जिनमे एडवेंचर, रोडस्टर, क्रूजर और डायमंड हेड शामिल थे। और कंपनी ने इन चारों मॉडल में से डायमंड हेड को छोड़कर तीनों का पेपेंट करवा लिया है ।
( यदि आपको पेपेंट का मतलब नहीं पता तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि कोई कंपनी अपने वाहन या प्रोडक्ट का पेपेंट करवा लेती है, तो उस दौरान कंपनी न ही अपने उस प्रोडक्ट की कॉपी या डिजाइन को अगले मॉडल में दे पाए की और ना ही उस मॉडल की कोई कॉपी कर पाएगा)
इससे संभावना है कि कंपनी द्वारा लांच की जाने वाले इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक में हमें अलग ही रोमांच और डिजाइन देखने को मिलेगा जो पिछले मॉडल की तुलना में एकदम अलग होगा।
कितनी होगी क़ीमत?
हालांकि कंपनी द्वारा अभी तक बाइक की कीमत को लेकर कोई जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई है। तो हम आपके साथ ओला इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत को लेकर चर्चा नहीं कर सकते। लेकिन जल्दी ही इसकी प्राइस लीक होने वाली है तो हम आपको तुरंत सूचित करेंगे।
ये भी पढ़े ! 55Km माइलेज के साथ यामाहा ने लॉन्च की Yamaha XSR 155 चमचमाती बाइक, क़ीमत पर भारी डिस्काउंट !