Detox Skin After Diwali in Hindi: दिवाली का त्योहार न केवल रोशनी और मिठाइयों का पर्व है, बल्कि यह खूबसूरत और दमकते चेहरे का भी समय है। इस खास मौके पर हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा सबसे चमकदार हो, ताकि सभी लोग उसकी तारीफ करें।
इसके लिए आपको महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ेगी, लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि आप अपने घरेलू नुस्खे भी इस काम में कमाल कर सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
डीप क्लीनिंग
दीवाली के बाद अपनी त्वचा की नियमित सफाई का ध्यान रखें। गहराई से सफाई, स्क्रबिंग और टोनिंग जरूर करें। ऐसे करने से आपको ग्लोइंग निखार मिलेगा और आपक हेल्दी भी दिखेंगे।
खुद को रखें हाइड्रेट
एक्सपर्ट का, मानना है कि दिवाली के बाद होने वाले प्रदूषण से त्वचा पूरी तरह ड्राई हो जाती है l जिसकी वजह से पिंपल और एक्ने की समस्या हो जाती है l इससे अपने चेहरे को बचाने के लिए अपने फेस को अच्छे से वॉश करके रखें l और जितना हो सकें उतना ज्यादा पानी पिएं l
कुछ समय के लिए भाप लें
अपने स्कीन को ताजगी देने के लिए भाप से बेहतर कुछ नहीं। Clogged pores के कारण जिट्स या ब्लैकहेड्स हो सकते हैं। भाप लेने से आप अपने पोर्स को गहराई से साफ कर सकते हैं, जिससे आपकी त्वचा तरोताजा महसूस करेगी।
अपने आंखों को टैप करे
दीवाली पार्टियों के दौरान अधिक ड्रिंक करने से आंखों के चारों ओर अतिरिक्त तरल पदार्थ इकट्ठा हो सकता है। आंखों के चारों ओर हल्का टैप करने से तरल पदार्थ निकालने में मदद मिल सकती है।
डेली डाइट में इन चीजों को करें शामिल
अपने रोजाना डाइट में हरी सब्जियां जैसे- पालक और केल को शामिल करें। यह विटामिन A और सी से भरपूर होती हैं। इसके आलावा आप चाहे तो खीरे जैसे स्किन को हाईड्रेट रखने वाली चीजों को भी शामिल करें। इससे बॉडी में मौजूद टॉक्सिंस निकलते हैं और स्किन भी हेल्दी रहती है।
ये भी पढ़े ! Skin Care Tips: हमेशा दिखना चाहते है यंग, तो आज ही करे इन 4 स्किन केयर रूटीन को शामिल !