Devin AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर को माइक्रोसॉफ्ट, GitHub और OpenAI द्वारा मिलकर बनाया गया है तो चलिए बिना किसी देरी के डेविन के बारे में पूरी डिटेल से जान लेते हैं कि यह कैसे काम करता है? और क्या सच में यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब खाएगा?
क्या आपने कभी AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में सुना है यदि नहीं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में स्थित कॉग्निशन नाम की कंपनी ने अपना पहला AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर लॉन्च किया है जिसने मार्केट में धूम मचा दी है इसके फीचर्स और काम को सुनकर आपका भी होश उड़ जाएंगे लेकिन आपको बता दें कि यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब नहीं खाएगा बल्कि यह है उनकी मदद भी करेगा अर्थात सॉफ्टवेयर इंजीनियर इसकी मदद से अपने काम को घंटों की बजाय मिनटो में कर पाएंगे।
कंपनी द्वारा इस AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर को (Devin ) डेविन नाम दिया गया है और इसकी मदद से हम वेबसाइट या वीडियो बनवा सकते हैं और यह वेबसाइट पर सॉफ्टवेयर भी क्रिएट कर सकता है इसमें कंप्यूटर के बग पहचान की भी क्षमता है और यह बग पहचान कर उन्हें ठीक भी करने की क्षमता रखता है बताया जा रहा है कि यह फंक्शनिंग वेबसाइट और वीडियो के लिए कोड लिख सकता है।
Devin AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर को माइक्रोसॉफ्ट, GitHub और OpenAI द्वारा मिलकर बनाया गया है तो चलिए बिना किसी देरी के डेविन के बारे में पूरी डिटेल से जान लेते हैं कि यह कैसे काम करता है? और क्या सच में यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब खाएगा??
क्या है डेविन AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर?
Devin दुनिया का पहला AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जिस हाल ही में कॉग्निशन नाम की अमेरिकन कंपनी द्वारा लांच किया गया है बताया जा रहा है कि यह फंक्शनिंग वेबसाइट बनाने के लिए और वीडियो बनाने के लिए स्पेशल कोड लिख सकता है और वेबसाइट पर सॉफ्टवेयर क्रिएट कर सकता है इसी के साथ यह कंप्यूटर बग को भी पहचान सकता है और कंप्यूटर बग को पहचानने के बाद उन्हें ऑटोमेटेकली ठीक भी कर देता है।
Devin AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर नाम का यह है AI सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट अस्सिटेंट के रूप में काम करता है इसकी निर्माता कंपनी कॉग्निशन द्वारा बताया गया है कि इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सभी आई कंपनियों द्वारा अपना टेस्ट और इंटरव्यू पास कर लिया है और इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर में खुद शेल, कोड एडिटर, वेब ब्राउज़र है जिसकी मदद से यह काम करने में पूरा स्वतंत्रता रहता है यह एक ऑटोनॉमस एजेंट है।
Devin AI कैसे करेगा काम???
- Devin खतरनाक AI सॉफ्टवेयर के रूप में उभरने वाला है जिसमें बहुत सारे टूल्स दिए गए हैं जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सॉफ्टवेयर बनाने के लिए आवश्यक होते हैं।
- Devin खुद को मिलने वाली एक सिंगल कमान को एक सफल वेबसाइट सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में बदलने की अपार क्षमता रखता है।
- यह पूरे के पूरे सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट को अपने हाथ में लेकर पूरा कंप्लीट करने तक की क्षमता रखता है।
- यह समय की बचत करते हुए खुद ही कंप्यूटर बग को पहचानता है और उन्हें फिक्स करता है ताकि किसी प्रकार का कोई इशू ना आए।
- यह कमान लेने के लिए खुद का ही ब्राउज़र, कोड एडिटर,कमांड लाइन उपयोग में लेता है जिससे यह पूरी तरह से स्वतंत्र रूप में काम करता है।
- यह खुद फैसला ले सकता है और उनके अकॉर्डिंग कम कर सकता है यदि उनमें किसी प्रकार की कोई गलतियां दिखती है तो वह खुद ही उन्हें सुधार सकता है।
Devin AI is not going to take any job, I doubt its even going to replace copilot.
— Div (@divyanshunegi) March 14, 2024
This is anecdotal based on the issues I resolved this week, I was stuck on an issue where a recorded screen layer was visible in electron, here is the complete explanation
क्या Devin AI खा जाएगा सॉफ्टवेयर इंजीनियरस की जॉब??
इसके एडवांस्ड फीचर्स और टूल्स के बारे में सुनकर मन में विचार आता है कि क्या यह अब सभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब का जाएगा क्योंकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर का अंपायर काफी ज्यादा बड़ा है ऐसे में सभी को चिंता हो रही है,
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेविन AI पूरी तरह से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब नहीं खा सकता क्योंकि इसमें ह्यूमन जैसी सोचने की क्षमता नहीं है बल्कि इसकी मदद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने काम को और भी ज्यादा बेहतरीन ढंग से कर सकते हैं अर्थात इसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा काम कई घंटों की बजाय कुछ कुछ मिनटों मे ही कर सकते हैं।
रिसोर्स फर्स्ट होता है कि डेविन AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मदद के लिए लॉन्च किया गया है जो डेविन को सीखने पर ध्यान देगा और एक्सेस करना सीख जाएगा वह अपने अनुभव और इनकम को भी बढ़ावा दे पाएगा।
ये भी पढ़े:
NVIDIA Latest Chatbot: अब बिना इंटरनेट का भी काम करेगा Nvidia का AI ChatBot, जानें पूरी जानकारी !
जल्द ही लांच होगा BharatGPT Hanooman AI Chatbot मॉडल, देगा ChatGPT को टक्कर !
Google Bard AI हुआ फेल, नाम बदलते ही Users की भीड़, जाने क्या हैं Google Bard का नया नाम?
Ask QX AI Chatbot: QX Lab AI ने लॉन्च किया अपना पहला AI, 100 भाषायो में उपलब्ध और ChatGPT से भी तेज।
Google Bard Image Generator: Google Bard से बनाओ चुटकीयों में AI Images, गूगल बार्ड का नया अपडेट।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image