Realme P1 5G: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड Realme भारत में एक नई स्मार्टफोन सीरीज पेश करने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह Realme P सीरीज के तहत 2 नई डिवाइसेज लॉन्च करेगी, जिन्हें ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। ये स्मार्टफोन विशेष रूप से भारत में बेचे जाएंगे।
किसी और मार्केट में P सीरीज के फोन फिलहाल उपलब्ध नहीं होंगे। सोमवार को यह अनाउंसमेंट रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट ‘चेस सू’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किया। कुछ देर बाद रियलमी की ओर से नए फोन्स के मॉडल नेम और लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया गया। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Realme P series Launch Date in India
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Realme स्मार्टफोन के निर्माता Realme P सीरज 5G स्मार्टफोन को 15 अप्रैल 2024 को लांच किया जायेगा। आपको बताते चले कि, इस स्मार्टफोन को 15 अप्रैल की दोपहर 12 बजे Realme के इस स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया जायेगा। और इनकी कीमत अनाउंस की जाएगी। ब्रांड वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीरीज लॉन्च को लाइव देखा जा सकेगा।
Realme P1 5G Specifications
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v14 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.67 inches, 1080 x 2400 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
3. | Camera (कैमरा) | 50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear & 16 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Snapdragon 6 Gen1, Octa Core, 2.2 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi |
6. | Battery (बैटरी) | 5000 mAh Battery with 45W Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 6 GB RAM, 128 GB inbuilt |
डिस्प्ले (Display)
जानकारी के लिए बता दें कि, realme P1 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हां इस समर्टफोने में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसे भारत में जल्द ही लांच की जाएगी।
प्रोसेसर (Processor)
कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट की लॉन्चिंग की जाएगी। यानी कि यूजर्स को गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन में बढ़िया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। यही नहीं परफॉर्मेंस के लिए 7 लेयर वाला वैपर चैंबर मिलेगा, जिससे हीटिंग इश्यूज से बचाव होगा।
रैम और स्टोरेज (RAM & Storage)
रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन में ब्रांड 4GB रैम मेमोरी के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान कर सकता है। हालांकि लॉन्च के वक्त अन्य वैरियंट भी आ सकते हैं।
बैटरी (Battery)
पावर बैकअप के लिए realme P1 5G स्मार्टफोन में यूजर्स को 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
कैमरा (Camera)
कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला हो सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस लगाया जा सकता है।
कलर (Color)
कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस फिनिक्स रेड और पीकॉक ग्रीन जैसे दो कलर में आने की बात कंफर्म हुई है।
Today, I'm giving away the #realmeP1 5G to the #stufflistingsarmy BEFORE launch 😍
— Mukul Sharma (@stufflistings) April 13, 2024
To win:
1. Like this post
2. Quote repost using #realmePseries5G #realmeP1 5G #NewrealmePseries5G
3. Answer some questions
Happy winning ❤️ pic.twitter.com/b9mizSTUkZ
Realme P1 5G Price in India
अगर हम इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करे तो Realme की कंपनी ने सोशल मीडिया अपर इस स्मार्टफोन का खुलासा करते हुए कहा है कि, इस समर्टफोने को 15,000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही Realme P1 Pro 5G को कंपनी 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च करेगी जाएगा। हालांकि, अभी तक इसकी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके लिए आपको इसके लॉन्चिंग तक का इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़े:
OPPO Reno 11 Pro: OPPO के इस स्मार्टफोन में आया हजार रूपए तक का डिस्काउंट, हर कोई कर रहा आर्डर !
38 घंटे बैटरी लाइफ के साथ Realme Buds T110 ईयरबड ने भारत में मारी एंट्री !
गेमिंग स्मार्टफोन की धज्जियां उड़ाने आ रहा है Vivo T3x 5G फ़ोन, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।