Electricity Saving Tips : अगर आप भी इन सर्दियों में हीटर का उपयोग कर रहे है, लेकिन आपको भी बिजली बिल आने का डर लगा रहता है। तो इन डर से आप हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है। जी, हां बिल्कुल सही सुन रहे है। आप दिन भर जितना चाहे उतना हीटर का उपयोग कर सकते है। और एक भी रूपये का बिजली बिल नहीं आएगा।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीको को लेकर आया हु जिसका उपयोग करके आप बिजली पर अम्ल पा सकते है। आप हर महीने बिजली बिल में बचत कर सकते हैं। तो आइये जानते है उन तरीको को पूरे विस्तार से:-
01. Electricity Saving Tips: जाने गीजर का उपयोग करने का सही तरीका
जब हम पानी गर्म करने के लिए गीजर का उपयोग करते हैं। उस दौरान बिजली की खपत अधिक होती है। ऐसे में बिजली बचाने के लिए आप गीजर की जगह इमर्शन रोड के जरिए पानी को गर्म कर सकते हैं। इमर्शन रोड के माध्यम से पानी गर्म करने से आपका मासिक बिजली बिल कम हो सकता है। इसके अलावा अगर आपको गीजर से ही पानी गर्म करना है। ऐसे में आपको 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर का उपयोग करना चाहिए। फाइव स्टार रेटिंग वाले गीजर कम बिजली खपत करते हैं।
02. Electricity Saving Tips: अपने घर की Light को रखे बंद
जब भी आप रूम में मौजूद नहीं रहते है ये फिर किसी शादी या पार्टी ने जा रहे हैं तो लाइट को हमेशा बंद करके जाना चाहिए। कोशिश ये करनी चाहिए कि आप घर में बल्ब का इस्तेमाल न करें। क्योंकि बल्ब की वजह से बिजली की बहुत ज्यादा खपत होती है और बिल भी ज्यादा आता है। ऐसे में आप LED Bulb का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये काफी बिजली की बचत करते हैं। बिजली की बचत का सीधा कनेक्शन है कि आपका बिल भी बहुत कम आने वाला है। तो एक तो आप LED Bulb का उपयोग करे। और दूसरा ये है, कि आप अगर कही पर जाये तो अपने घर की Light को हमेशा बंद करके ही जाये।
03. Electricity Saving Tips: हीटर का उपयोग ऐसे करे
अगर आप अपने घरों में हीटर का उपयोग अधिक करते है। तो इसे उपयोग करने से पहले ये आपको ये जरूर पता होना चाहिए। कि रूम हीटर का अधिक उपयोग से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि कमरे में रूम हीटर का उपयोग करते समय खिड़की या दरवाजा खुला रखें। इसके अलावा बिजली बचाने के लिए आप पोर्टेबल रूम हीटर का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से हर महीने आने वाला बिजली बिल कम हो जाएगा। इससे आप अपना सेहत का भी ध्यान रख सकते है। तो हर महीने अच्छे तरीको से बिजली बिल का भी बचत कर सकते है।
04. Electricity Saving Tips: चिमनी का उपयोग करना कम करें
आम तौर पर देखा गया है की बहुत से लोग अपने घरों में चिमनी का उपयोग अधिक मात्रा में कर रहे है, जिसके वजह से भी बिजली की खपत बहुत ज्यादा हो जाती है। बिजली की खपत ज्यादा होने का मतलब है। कि बिल भी ज्यादा आने लगता है। आमतौर पर लोग चिमनी की जगह कुछ अन्य बिजली उपकरणों का भी उपयोग करते हैं। जो बिजली बचाने में काफी मदद करते हैं। आप भी इन्हीं प्रोडक्ट का आसानी से उपयोग कर सकते हैं। इसे आपका बिजली भी बचेगा और बिजली बिल भी कम आएगा।
05. Electricity Saving Tips: गैस गीजर का उपयोग करना चाहिए
वैसे तो बहुत कम लोगो को पता है, गैस गीजर के बारे में लेकिन जिसको भी गैस गीजर के बारे में पता है। वह इसका उपयोग जोरो-सोरो से कर रहे है। क्यंकि ये बिना बिजली के काम करता है। ऐसे में आपके लिए ये भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। कई जगहों पर इसका बहुत ज्यादा उपयोग भी किया जाता है। दरअसल ऐसे इलाके जहां पर बिजली की बहुत ज्यादा कमी होती है, वहां पर इन्हीं गैस गीजर का उपयोग करते हैं और ये आपको कई मायनों में फायदा पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Business Ideas: दीवाल घड़ी बनाकर कमाए 7.2 लाख रुपया महीना, आज ही शुरू करे ये बिज़नेस
Earn Money Without Investment: पैसा कमाना हुआ आसान
Earn Money Online: बिना किसी Investment के घर बैठे पैसे कमाने के 07 आसान Tips
AngelOne App से अब घर बैठे अपने मोबाइल से कमाए 7000 रूपये हर दिन
Small Business Ideas: अब कम निवेश में होगी ज्यादा कमाई
Crorepati Kaise Bane: ये 555 का पावरफुल फॉर्मूला आपको बना देगा करोड़पति, आज ही ₹2000 से करे निवेश