Actor Vishal: तमिल फिल्म शो के मशहूर एक्टर विषाल, जो अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। कुछ दिन पहले ही अपनी आने वाली फिल्म “मध गजा राजा” (Madha Gaja Raja) के प्री-रिलीज इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे। इस इवेंट के दौरान उनकी तबियत को लेकर काफी ज्यादा चिंता जताई गई, क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिसे देखकर उनके फैंस को उनकी तबियत की चिंता सताने लगी।
विषाल, जिन्होंने फिल्मों में अपने गंभीर अभिनय और समर्पण के लिए पहचान बनाई है, इस इवेंट में बुरी स्थिति में थे। उनके हांथों में कंपकंपी देखी गई, जिससे सोशल मीडिया पर उनके फैंस की चिंता बढ़ गई। कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की कि विषाल को माइक पकड़ने में भी परेशानी हो रही थी, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
कब रिलीज होगा फ्लिम “मध गजा राजा”?
इस इवेंट का प्रमुख आकर्षण उनकी फिल्म “मध गजा राजा” की रिलीज थी, जो 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म साल 2013 से ही अटकी हुई थी, लेकिन अब अंततः यह दर्शकों के सामने आने वाली है। फिल्म के निर्माता जेमिनी फिल्म सर्किट ने इसके रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया है, और यह फिल्म खासतौर पर पोंगल के मौके पर रिलीज होगी। निर्देशक सुंदर सी की यह फिल्म एक हास्य फिल्म है, और इसमें संगीत विजय एंटनी ने दिया है।
फैंस को सताई विशाल की चिंता?
एक्टर विशाल (Vishal) के हाथ कांपते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर उनके फैंस को जहां उनकी हेल्थ को लेकर चिंता सता रही हैं। वहीं बताया जा रहा है कि बुखार की वजह से साउथ एक्टर विशाल के हाथ अचानक से स्टेज पर कांपने लगे थे।
क्या है फिल्म की स्टारकास्ट?
फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। उनके लिए वे ढेरों ‘गेट वेल सून’ (Get Well Soon) के मैसेज भेज रहे हैं। मालूम हो, फिल्म ‘गजा राजा’ (Gaja Raja) में विशाल (Vishal) के साथ-साथ अंजलि (Anjali), वरालक्ष्मी सरथकुमार (Varalakshmi Sarathkumar), सतीश (Satish), सोनू सूद (Sonu Sood) और दिवंगत मनोबाला जैसे दिग्गज एक्टर्स नजर आएंगे।
ये भी पढ़े ! Upcoming Hollywood Movies in 2025: साल 2025 में रिलीज होंगी ये हॉलीवुड फिल्में, जो पूरा साल मचएगी धमाल!