Ganesh Chaturthi 2024: जैसा कि आप सबको पता है कि, गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र का सबसे खास और बड़ा त्योहार है। हर साल लोग बड़े धूमधाम से गणपति बप्पा का स्वागत करते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि इस साल अपनी सजावट को कैसे खास और मराठी स्टाइल में करें, ताकि हर कोई देखता रह जाए, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
गणेश चतुर्थी पर ऐसे क्रिएट करें महाराष्ट्रीयन लुक
रंगोली की रौनक
मराठी स्टाइल की रंगोली आपकी सजावट को चार चांद लगा देगी। रंगोली बनाते समय खासतौर पर मराठी डिजाइनों का ध्यान रखें, जैसे मोर, सूर्य, या पारंपरिक मराठी आकृतियों का उपयोग करें।
फूलों की करें सजावट
मराठी संस्कृति में फूलों का विशेष महत्व होता है, गुलाब, गेंदे, और चमेली के फूलों से गणपति बप्पा की मूर्ति के चारों ओर सजावट करें। आप फूलों की माला बनाकर दरवाजे पर लटका सकते हैं या फिर छोटे-छोटे फूलों के गुच्छे बनाकर उन्हें गणपति के पास रख सकते हैं।
इस तरह करें मेकअप
इस दिन आप हल्का और नैचुरल मेकअप करें, आंखों पर काजल और लिप्स पर मैरून या रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
पारंपरिक वस्त्र और आभूषण
गणपति बप्पा की मूर्ति को पारंपरिक मराठी वेशभूषा में सजाएं। बप्पा को धोती, पगड़ी, और मोतियों की माला पहनाएं। अगर आपके पास छोटी-सी मराठी नथ है, तो वह भी बप्पा को पहनाकर उनकी सजावट को और खास बना सकते हैं।
दीप और दिए का इस्तेमाल करें
गणेश चतुर्थी की सजावट में दीप और दिए भी बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। और मिट्टी के छोटे-छोटे दिए लेकर उन्हें रंग-बिरंगे रंगों से सजाएं। गणपति बप्पा की मूर्ति के चारों ओर दिए जलाएं। ये दिए आपकी सजावट को और भी सुंदर और आकर्षक बना देंगे।
मिट्टी के बर्तन और डेकोरेशन
इस मराठी शैली में सजावट के लिए मिट्टी के बर्तनों का उपयोग भी कर सकते हैं। और मिट्टी के छोटे-छोटे दीयों, कलशों, और गणेश जी की छोटी मूर्तियों से घर को सजाएं। इससे आपकी सजावट में पारंपरिक मराठी अंदाज झलकेगा।