Gemini Advanced: Google अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल में कुछ बड़े बदलावों की योजना बना रहा है, जिसमें कथित तौर पर बार्ड का नाम बदलकर जेमिनाई करना भी शामिल है। जोकि माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट में AI इमेज जेनरेशन के समान, Google का Board भी उपयोगकर्ताओं को चैटबॉट में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर एआई-जेनरेटेड इमेज बनाने की अनुमति देता है।
प्लेटफॉर्म चेंजलॉग के स्क्रीनशॉट के अनुसार, अपडेट 7 फरवरी को जारी किया जाएगा, और एक बार जारी होने के इसमें जेमिनी के लिए बार्ड नाम की अदला-बदली शामिल होगी। यह कदम Google की अपने एलएलएम मॉडल जेमिनी को सभी उत्पादों में इंटीग्रेट करने की योजना के अनुरूप है। खासतौर पर बार्ड के पीछे जेमिनी AI मॉडल है। तो आइये जानते है Google के इस technology में क्या खास हैं!
Google के CEO सुंदर पिचाई क्या बोले?
इस Technology के बारे में क्या कुछ बोले Google के CEO सुंदर पिचाई, उन्होंने कहा कि AI के सब्सक्रिप्शन टियर के लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा कि Gemini Advanced का इकोसिस्टम कई मॉडल्स को सपोर्ट करेगा, जो डेवलपर और यूजर दोनों के लिए लाभकारी होगा। इसमें ह्यूमन एक्सपर्ट मल्टी टास्क लैंग्वेज को समझने में सहज महसूस करेंगे।
क्या है Gemini Advanced कि खासियत ?
- जेमिनी एडवांस्ड एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया, जो 40 भाषाओं में यूजर्स को रिजल्ट दे सकता है।
- जल्द ही एंड्रॉइड ऐप पर भी Gemini Advanced सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं iOS पर उपलब्ध होगा।
- Google One AI प्रीमियम प्लान की मेम्बरशिप लेकर लेकर जेमिनी एडवांस्ड को यूज किया जा सकता है।
- वर्कप्लेस की बात की जाए तो करीब 10 लाख से अधिक लोग डुएट AI की मदद से अपने काम को बेहतर बनाने के लिए ‘हेल्प मी राइट’ जैसी सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं।
- डुएट AI जल्द ही वर्कस्पेस के लिए जेमिनी बन जाएगा और Google One AI प्रीमियम प्लान वाले यूजर्स जीमेल, डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स और मीट इस एआई मॉडल का उपयोग कर सकते हैं।
Google Gemini Advanced के साथ वॉयस चैट की भी होगी शुरुआत
डॉक्यूमेंट के अनुसार, “हमने विजुअल डिस्ट्रेक्शन को कम करने, लेजिबिलिटी में सुधार करने और नेविगेशन को सरल बनाने के लिए यूआरएल भी विकसित किया है। लॉग में कहा गया है कि गूगल जेमिनाई के साथ वॉयस चैट की शुरुआत करेगा, साथ ही ‘जेमिनाई एडवांस्ड’ के साथ एक नया ‘अल्ट्रा 1.0’ मॉडल भी लॉन्च करेगा, जो एक पेड प्लान है और यह चैटजीपीटी प्लस जैसी फाइल अपलोडिंग फीचर्स प्रदान करता है।
Google Gemini Advanced मिलेंगे Best कोडिंग फीचर्स
Google Documents के अनुसार, जेमिनाई एडवांस आपको हमारे सबसे सक्षम एएल मॉडल, अल्ट्रा 1.0 तक एक्सेस प्रदान करता है। हमारे अल्ट्रा 1.0 मॉडल के साथ, जेमिनी एडवांस्ड कोडिंग, लॉजिकल रीजनिंग, इंस्ट्रक्शन और क्रिएटिव कोलैबोरेशन जैसे अत्यधिक जटिल कार्यों में कहीं अधिक सक्षम है। जेमिनी एडवांस्ड आने वाले महीनों में नए और एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ विस्तार करना जारी रखेगा, जिसमें विस्तारित मल्टी-मॉडल क्षमताएं, यहां तक कि बेहतर कोडिंग फीचर्स, साथ ही फाइल्स, डॉक्यूमेंट्स, डेटा और अधिक अपलोड करने और गहराई से एनालिस्ट करने की क्षमता शामिल है।
बदलते समय के साथ बेहतर होगा Gemini Advanced
चेंज-लॉग में लिखा, ”बार्ड अब जेमिनाई है। Gemini Google AI तक डायरेक्ट एक्सेस पाने का सबसे अच्छा तरीका है। वे सभी सहयोगी क्षमताएं जिन्हें आप जानते हैं और पसंद करते हैं, अभी भी मौजूद हैं और जेमिनाई समय के साथ बेहतर होता जाएगा। हालांकि, कंपनी ने बार्ड का नाम बदलकर जेमिनाई करने पर कोई आधिकारिक जानकारियां नहीं बताई हैं।
Google का पेड प्लान होगा Gemini Advanced
जेमिनाई एडवांस्ड पेड प्लान है जो 150 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध है जेमिनाई ऐप जल्द ही आ रहा है, जिसकी शुरुआत अंग्रेजी से होगी। गूगल, जिसने पिछले दिसंबर में जेमिनाई प्रो को अपने एआई चैटबॉट बार्ड में अंग्रेजी में लाया था। अब इसे नौ भारतीय भाषाओं सहित 40 से ज्यादा भाषाओं में 230 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध कराया है। नौ भारतीय भाषाओं में हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती और उर्दू शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Google Bard Image Generator: Google Bard से बनाओ चुटकीयों में AI Images, गूगल बार्ड का नया अपडेट।
AI Bot: ERNIE | Baidu का यह चैटबोट दे रहा है ChatGpt और Google Bard को टक्कर, जाने क्या होगा भविष्य
Ask QX AI Chatbot: QX Lab AI ने लॉन्च किया अपना पहला AI, 100 भाषायो में उपलब्ध और ChatGPT से भी तेज।
LG AI Robot | LG ने लॉन्च किया होम मैनेजर रोबोट, करेगा घर के सारे काम