Gold Loan Vs Personal Loan: सोने की कीमते लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे मे अगर आपको कभी अचानक से पैसो की जरूरत पड़ जाएं तो आप Gold Loan ले सकते है। गोल्ड लोन काफी आसानी से मिल जाता है और पर्सनल लोन से भी सस्ता पड़ता है। रिपोर्ट्स की माने तो बैंको और NBFC से मिलने वाला गोल्ड लोन सालाना आधार पर 8.45% बढ़ रहा है।
Table of Contents
क्रेडिट रेटिंग एंजेंसी ICRA लिमिटेड का अनुमान है की आने वाले 3 साल मे गोल्ड लोन 15 लाख करोड़ रुपए तक बांटा जा सकता है। ऐसे मे आइये जानते है Gold Loan लेना क्यों अच्छा है और इससे लेने से पहले आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Gold Loan लेने के फायदे
- यह सिक्योर्ड लोन है, जिसमे आपको क्रेडिट स्कोर भी जरूरत नही पड़ती है।
- सोना गिरवी रखकर लोन लेने से फाइनेंशियल रिस्क कम होता है।
- गोल्ड लोन मे प्रोसेसिंग का समय बहुत कम होता है ओर यह लोन आपको बहुत आसानी से मिल जाता है।
- गोल्ड लोन मे आपको ज्यादा दस्तावेजो की जरूरत नही पड़ती है, सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड की सहायता से ही आप लोन ले सकते है।
गोल्ड लोन और पर्सनल लोन मे अंतर
गोल्ड लोन | पर्सनल लोन |
गोल्ड लोन काफी आसानी से मिल जाता है। | पर्सनल लोन मे आपको कुछ शर्ते पूरी करनी होती इसलिए हर कोई इस लोन को आसानी से नही ले पता है। |
गोल्ड लोन के लिए आपको क्रेडिट स्कोर की जरूरत नही पड़ती है। | जबकि, पर्सनल लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है। |
गोल्ड लोन की ब्याज दर पर्सनल लोन के मुक़ाबले कम होती है। | जबकि पर्सनल लोन की ब्याज दर ज्यादा होती है। |
Gold Loan लेते समय इन बातो का रखे ध्यान
- गोल्ड लोन हमेशा किसी प्रतिष्ठित लेंडर से ही लें, जिनके पास सुरक्षित स्टोरेज, लॉकर फैसिलिटी या इंश्योर्ड वॉल्ट जैसी सुविधाएं हो।
- जहां से आप गोल्ड लोन ले रहे है वहाँ लोन लेने से पहले ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, लोन चुकाने की शर्तें और लोन-टू-वैल्यू रेशियो पर जरूर ध्यान दें।
Gold Loan कितना और कितने समय के लिए लिया जाता है?
- 1 लाख रुपए के सोने पर आपको 90,000 रुपए तक का गोल्ड लोन मिल सकता है।
- SBI बैंक मिनिमम 1,500 और अधिकतम 50 लाख रुपए तक गोल्ड लोन देता है।
- कई जगहो पर गोल्ड लोन की मैक्सिमम वैल्यू अलग-अलग फर्म के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
- गोल्ड लोन चुकाने के लिए 2 या 3 साल का समय होता है। हालांकि, यह लोन देने वाले बैंक या फर्म पर निर्भर करता है।
ये भी पढ़े ! Personal Loan से सस्ता मिलता है Gold Loan, यहां जानिए टॉप-20 बैंको की Interest Rates