Google Business Ideas 2024: बदलते हुए समय के साथ, हमारा परिवेश भी बदल रहा है। ऐसे में हर कोई चाहता है, की वह Financial Strong बने ताकि, उनकी आने वाली जिंदगी अच्छे से बीते क्यूंकि कोई भी इंसान खाली नहीं बैठना चाहता है। वह कोई न कोई रोजगार की तलाश में हमेशा रहता है। चाहे वह Student हो, Housewife हो, या फिर कोई युवा हो आपके मन में ये सवाल तो जरूर आ रहा होगा। की अभी के समय में कॉम्पीशन बहुत बुलंदी को छू रहा है।
अब सवाल यह आ रहा होगा, की जब कॉम्पीशन ही थमने का नाम नहीं ले रहे है। तो कैसे बाकियों का गुजरा होगा, इसी बात को धयान में रखते हुए Google ने Google Business Idea को Launch किया है। उसके माधयम से बेरोजगार से बेरोजगार आदमी घर बैठे Google के मिलकर काम करके करोड़पति बन सकते है। Google Business करने के फायदे तो बहुत है लेकिन कुछ रिस्क भी है। Google Business में आप अपना मालिक स्वयं होते है, किसी का आपके ऊपर दबाव नहीं रहता है Business से आप अच्छी आमदनी कर सकते है। जो आप एक नौकरी से नहीं प्राप्त कर सकते है।
Google Blogging करके पैसा कमाए
Google Business Ideas: अगर आप Internet से पैसा कमाना चाहते हैं। तब Blogging से पैसे कमाना आपके लिए Best Business Idea हैं। Blogging के माधयम से आप आपने Content Writing को Online Publish करके अपने Website को आगे बढ़ा सकते है। या नहीं आप एक Content Rewriter को रख सकते है। जोकि अच्छे से बढ़ना और लिखना जानती हो।
लेकिन Blogging को शुरू करने से पहले आपको SEO – Search Engine Optimisation के बारे में पूरी जानकरी होनी चाहिए। तभी आप Blogging में पैसे कमा सकते है। इसे सीखना आसानी से सिख सकते है। वो भी घर बैठे YouTube Tutorial के माधयम से और अपने Blog Article के साथ Affiliate Link लगाकर Product Selling करके भी आप अच्छी Income कर सकते है। Google Blogging आपके लिए सबसे Best ऑप्शन है।
Google Cloud Platform
Google Cloud Platform , Google द्वारा प्रदान की जाने वाली एक Pervasive Cloud Computing सेवा है। इसका उपयोग करके, आप अपनी Website, Mobile या Web Application को आसानी से और विश्वसनीयता के साथ चला सकते हैं। Google Cloud Platform विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है, जैसे कंप्यूटिंग शक्ति, भंडारण समाधान और नेटवर्किंग क्षमताएं। यह व्यवसायों के लिए बहुत उपयोगी है, क्योंकि वे बिना किसी भारी निवेश के अपने बुनियादी ढांचे को आधुनिक और सुरक्षित रख सकते हैं।
Google EBook लिखकर पैसा कमाए
Google EBook लिखना जिन सबको को पसंद है। या फिर कोई Student या Housewife को Content writing लिखना पसंद है। तो वह Google EBook लिखकर से पैसे कमा सकता है। आप अपनी EBook लिखकर आसानी से Amazon Kindle के माध्यम से EBook Publish कर सकते है। या फिर आप चाहे तो EBook लिखने के लिए Chat GPT का सहारा भी ले सकते है।
आप किसी भी ऐसे Topic पर EBook लिख सकते हैं। जोकि आप पसंद करते हैं या फिर आप Research करके भी अपनी एक EBook लिख सकते है। Amazon Kindle आपको Free EBook Publish करने की अनुमति देता है। आप चाहे तो किसी उचित कीमत पर भी EBook Publish कर सकते हैं। और Free में भी EBook Sell कर सकते है। Free से हमारा मतलब है, कि जब भी कोई Free में आपकी EBook पढ़ता है। तब आपको EBook की Royalty प्रदान की जाती है। यानी कि Free EBook Publish करने पर भी आपको पैसा प्रदान किया जाता है।
Google Services
Google Services एक विशेष प्रकार का सर्वेक्षण कार्यक्रम है, जो व्यापारियों और उत्पाद निर्माताओं को उनके उत्पादों या सेवाओं के बारे में आम जनता की प्रतिक्रिया और विचारों को जानने में मदद करता है। इस Program के तहत जब कोई व्यक्ति या संगठन सर्वे तैयार करता है। तो वे इसके लिए Google Services को भुगतान करते हैं। फिर, मंच उस सर्वेक्षण को विभिन्न लोगों तक पहुंचाता है जो इसे पूरा करने के इच्छुक हैं। जब ये लोग सर्वेक्षण पूरा करते हैं, तो उन्हें मौद्रिक प्रोत्साहन या पुरस्कार के रूप में पैसा मिलता है।
Google Affiliate Marketing
Google Affiliate Marketing एक ऐसा प्रोग्राम है, जो व्यक्तियों या Bloggers को अपनी Website , Blog या Social Media Platform पर अन्य Companies के उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने की अनुमति देता है। इसमें अगर आपके पास किसी Company के Products का खास URL(Uniform Resource Locator) है तो आप उसे अपने Digital Platform पर Share कर सकते हैं। जब भी कोई उस URL के माध्यम से कोई उत्पाद खरीदता है, तो आपको उस खरीद पर निर्धारित कमीशन की राशि प्राप्त होती है।
Conclusion:-
तो दोस्तों, इस Blog Post के माधयम से जाना Google Business Ideas 2024 के बारे में, जिसमे हमने आपको 5 Best Idea बताये जिसके माधयम से आप Online तरीको से घर बैठे पैसे कमा सकते है। इसे आप Work From Home कर सकते हैं। और बड़े ही आसानी से अच्छी Earing भी कर सकते है। अगर हमने कोई भी जानकरी देने में भूल किये। हो या फिर किसी कारणवश जानकारी नहीं दिए है। तो आप हमें https://onlinetrendspro.in/ के माधयम से Comment कर सकते है। धन्यवाद !
यह भी पढ़ें |
Earn Money Without Investment: अब बिना इन्वेस्टमेंट के कमाओ लाखों
Online Business Idea 2024: टाइम पास छोड़के 1 लाख महीना कमाओ अपने मोबाइल से
Top 5 Earn Money App Online 2024 : जाने घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Business Tips : इसीलिए आप होते है व्यापार में असफल, जाने 5 टिप्स जो बना देंगे बड़ा व्यापार