Google Chrome: नमस्कार दोस्तों यदि आप एक ऐसे person है जिसका दिन भर का ज्यादातर टाइम लैपटॉप या कंप्यूटर पर गुजरता है चाहे इसके पीछे कोई भी रीजन हो। तो इसी से संबंधित हम आपके लिए एक ऐसे फीचर की जानकारी लेकर आए हैं जो लैपटॉप या कंप्यूटर के गूगल क्रोम में ही उपलब्ध होती है जिससे आपके लैपटॉप को लाभ मिलेगा तो चलिए जानते हैं कि वह मिलने वाला लाभ क्या है और कौन सा वह पिक्चर है और वह पिक्चर किस प्रकार हमारे लिए लाभदायक है?
अगर आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड को लेकर परेशान है अर्थात यदि आप वर्क करते समय अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एक से ज्यादा टेब्स खोल लेते हैं तो आपका कंप्यूटर थोड़ा स्लो चलने लगता है लेकिन आपके लिए यहां एक खुशखबरी है क्योंकि आपके गूगल क्रोम में ही एक ऐसा फीचर छुपा हुआ है जिसे फोन करने पर आपके लैपटॉप की स्पीड दुगनी हो जाएगी इस पिक्चर के बारे में जाने से पहले हम जान लेते हैं कि हमारा लैपटॉप स्लो क्यों चलने लगता है इसके पीछे का क्या कारण है?
लैपटॉप के स्लो चलने का कारण
यदि आप एक लैपटॉप यूजर हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप एक से ज्यादा टेब्स खोल लेते हैं तो आपका कंप्यूटर ज्यादा मेमोरी का इस्तेमाल करने लगता है जिससे दूसरी टेब्स या प्रोसेस को उचित मात्रा की मेमोरी नहीं मिल पाती जिससे आपका लैपटॉप स्लो चलने लगता है सस्ते कंप्यूटर सिया लैपटॉप्स में यह समस्या आना कुछ आम बात नहीं है लेकिन कुछ महंगे लैपटॉप्स में भी यह समस्या देखने को मिलती है।
मेमोरी सेवक का फीचर आपके लैपटॉप की स्पीड को दुगना करेगा
इस समस्या से बचने के लिए ज्यादा अच्छा है कि आप अपनी ज्यादा टेब्स को बंद कर दे और अपनी जरूरीटेब्स को ही ओपन करके रखे लेकिन ऐसा करना हर किसी के लिए संभव नहीं है क्योंकि हर एक टेक्स उनके लिए जरूरी होती है जिससे कि वह अपना काम जल्द से जल्द और अच्छे तरीके से कर सके तो इसी समस्या को देखते हुए मेमोरी सेवर के फीचर को लांच किया गया जिसके अनुसार आपके द्वारा खोली गईज्यादा टेब्स को यह डीएक्टिवेट कर देता है और उसी को एक्टिवेट रखता है,
जिसमें आप अपना काम कर रहे हैं और ज़ब आप फिर से अपनी दूसरी टेब मे जायेंगे तो वह फिर से एक्टिव हो जाएगी और बाकि सब डी एक्टिवेट। इससे आपको यह फायदा होगा की आपकी जो टेब अब खुली हुई है वह पूरी स्पीड से बिना लेग हुए चलेगी
कैसे करे मेमोरी सेवर के फीचर को ऑन?
निचे हमने लैपटॉप मे मेमोरी सेवर के ऑप्शन को इनेबल करने की विधि को स्टेप्स मे बताया भी उसे फ़ॉलो करे
स्टेप 1. सबसे पहके आपको अपने लैपटॉप के क्रोम ब्राउज़र मे जाना है
स्टेप.2. अब आपको अपने क्रोम ब्राउज़र की सेटिंग में जाना है और परफॉर्मेंस ऑप्शन पर क्लिक करना है
स्टेप 3. अब आपको मेमोरी सेवर का का ऑप्शन ढूंढना है और उसे ऑन कर देना है
बस इतना काम कर देने से आपके लैपटॉप की स्पीड दुगनी हो जाएगी और हमने जो फीचर ऊपर बताया है वह आपके लैपटॉप के क्रोम ब्राउजर में जारी हो जाएगा चलने लगेगा
यह भी पढ़ें |
रिलायंस जियो ने लांच किया Jio Brain नामक AI प्लेटफॉर्म, जो 6G नेटवर्क को करेगी विकसित