Google Free AI Courses: आज पूरे देश में AI यानि की Artificial Intelligence का दौर चल रहा है। और हर कोई चाहता है की वह Google में नौकरी पाए तो ऐसे में Google ने Free AI Courses को Launch कर दिया है। अब जो भी Google में अपना करियर बनाना चाहते है, वो बना सकते है।
जैसा की आप सबको पता ही है कि आज के फील्ड में सारा काम AI Thure हो रहा है। जहां एक तरफ कई एक्सपर्ट का मानना है, की अब नौकरियां छिनने का डर लगा रहता है। वहीँ दूसरी और यह भी देखा जा रहा है, की अगर आप Google AI में महारथ हासिल कर ली जाये तो Google में ज्यादा Salary वाला Jobs हासिल हो सकती है। तो आइये अब हम Google AI Free Jobs के बारे में पूरे विस्तार से समझते है।
Google AI के Free Courses
Google AI को Free Search Engine भी कहा जाता है, जहा दुनियाँ भर के लोग अपने सवालों के जवाव जानते है। हाल ही में Google ने एक Update के माधयम से यह बताया था, की वह Google Free AI Courses को Launch करेगा। तो Google ने जो वादा किया था। उन्होंने अब साबित करके दिखा दिया। वो यही की Google ने Free AI Course को Launch कर दिया है। अपनी सहूलियत, सुविधा और पसंद के अनुसार चुनना आपको है। Google के AI Certificate को job industry में Importance मिलती है।
इससे Job मिलना आसान हो जाती है। Google द्वारा Offer किए जाने वाले ये हैं। Free AI Course जिसका Certificate भी मिलता है। जिसके सहायता से आप Google में आसानी से Job पा सकते है।
यह भी पढ़ें | AI Courses Online: अब Google से फ्री में करें AI कोर्स, सालाना कमाए 15 से 18 लाख रूपये
Google Free AI Courses Name List
Sr no. | Google AI Course Name List |
1. | हाऊ गूगल डज मशीन लर्निंग |
2. | मशीन लर्निंग ऑपरेशंस मशीन लर्निंग ऑपरेशंस (MLOps): गेटिंग स्टार्टेड |
3. | गेट स्टार्टेड विद टेंसरफ्लो ऑन गूगल क्लाउड |
4. | लैंग्वेज, स्पीच, टेक्स्ट एंड ट्रांसलेशन विद गूगल क्लाउड एपीआईज |
5. | बिल्ड एंड डिप्लॉय मशीन लर्निंग सॉल्यूशंस ऑन वर्टेक्स एआई |
6. | मशीन लर्निंग एंड आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस. |
7. | इंट्रोडक्शन टू जेनरेटिव एआई |
8. | इंट्रोडक्शन टू लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स |
9. | इंड्रोडक्शन टू इमेज इंट्रोडक्शन जेनरेशन |
10. | इंट्रोडक्शन टू रिस्पॉन्सिबल एआई |
11. | क्रिएट इमेड कैप्शनिंद मॉडल |
12. | अटेंशन मैकेनिज्म |
13. | इनकोडर-डिकोडर आर्किटेक्चर |
14. | ट्रांसफॉर्मर मॉडल्स एंड बीईआरटी मॉडल |
Google आपको बिल्कुल Free में दे रहा AI Course करने का सुनहरा अवसर
अब Google ने Free में दे रहा है AI Course करने का सुनहरा मौका, जितने भी स्टूडेंट्स या युवा यही जोकि अपना करियर AI Sector में बनाने के साथ-साथ अपने करियर को Boost करना चाहते है। उन्हें Google Free में AI Courses करने का मौका दे रहा है। जिससे आप अपना करियर बना सकते है। जोकि निचे निम्नलिखित है:-
Introduction To Generative AI
आप सभी स्टूडेंट्स जोकि, आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स के क्षेत्र मे करियर बनाने कोर्स करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Introduction To Generative AI नामक कोर्स करना होगा जिसमे आपको विस्तार से पूरे AI के बारे मे पूरे विस्तार से शिक्षा दी जाएगी।
Introduction To Image Generation
वे सभी स्टूडेंट्स व युवा जो कि, इमेज के क्षेत्र मे AI कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते है वे आसानी से Introduction To Image Generation नामक कोर्स कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
Create Image Captioning Models
जोकि भी युवा या फिर स्टूडेंट्स इमेज कैप्शन के क्षेत्र मे अपना करियर बनाना चाहते है, वह Create Image Captioning Models नामक कोर्स कर सकते है औऱ इस कोर्स का लाभ प्राप्त कर सकते है आदि।
यह भी पढ़ें | Artificial Intelligence (AI) क्या है?, जाने इसके प्रकार, फायदे, और नुकसान क्या है?
Introduction To A Large Language Models
इसके आलावा जो भी स्टूडेंट्स या युवा भाषाई क्षेत्र मे करियरबनाना चाहते है उन्हें Introduction To A Large Language Models नामक कोर्स करना होगा जिसके तहत आपको अलग – अलग लैगुऐज मॉडल्स के बारे मे बताया जायेगा ताकि आप सभी मॉडल्स के मे जान सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
Check out this article: Find Best Free AI Courses- Generative AI Courses by Google – https://t.co/0JypMFX09h #TacoTuesday#tuesdayvibe#MiaKhalifa#Iran#Adderall#Copilot#NikkiHaley#PresidentTrump#LouisVuitton
— revolutionstech (@RevolutionsTech) January 16, 2024
AI से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money With AI ?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करने के बाद पैसे कमाने के कई तरीके हैं। रिटेन AI कंटेंट क्रिएशन, लोगों को ब्लॉग पोस्ट, वेबसाइट कॉपी, बिजनेस के लिए सेल्स कॉपी, स्पॉन्सर्ड मीडिया पोस्ट आदि में मदद करके कमाई की जा सकती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए जनरेटेड आर्ट बनाए जा सकते हैं। यूट्यूब वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट और एआई जनरेटेड डिजिटल विजुअल प्रोडक्ट्स बनाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Get AI Jobs: आने वाले समय में 30 करोड़ नौकरियां आयेगी, युवाओं के लिए अच्छा मौका
Bing AI Image Creator क्या है? AI से शानदार Image कैसे बनाएं?
10+ Freelance AI Jobs: जानें भविष्य के बेहतरीन Freelance AI के नौकरियां