Google Layoff: गूगल दुनिया भर की सबसे बड़ी टेक कंपनी है और 1000 में से मात्र एक person ही google मे जॉब पाने मे सक्सेस होता हैं दुनिया भर में हर किसी का सपना होता है कि वह गूगल में एक कर्मचारी के रूप में कामकरें क्योंकि गूगल अपने कर्मचारियों को बहुत ज्यादा सैलरी देता है। लेकिन हाल ही में एक सूचना आई है जो आपका दिमाग हिला कर रख देगी क्योंकि गूगल ने अपने कर्मचारियों को बिना किसी वजह के नौकरी से निकाल दिया है।
उनसे अचानक गूगल ड्राइव का एक्सेस चेंज लिया गया और एक मैसेज किया गया कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है यह देखकर वह पूरी तरह से चौंक उठा उसने कभी सोचा नहीं था कि उसे गूगल द्वारा बिना किसी वजह के निकाल दिया जाएगा वह गूगल के जैमिनी ai चैटबोट की टीम के साथ काम कर रहा था।
तो चलिए जानते हैं कि कौन वह शख्स था जिसको गूगल ने बिना किसी वजह के मात्र एक मैसेज भेज कर ही नौकरी से निकाल दिया, और नौकरी से निकलने का कारण क्या था?
मात्र एक SMS भेजा और निकाल दिया
हम बात कर रहे हैं एलेक्स कोहन कि जिस हाल ही में गूगल द्वारा जब से निकाल गया है उन्होंने बताया कि उनसे अचानक हैंगऑउट और गूगल ड्राइव का एक्सेस छीन लिया गया जिसके बाद उन्हें अचंबा हो गया कि यह क्यों और कैसे हुआ?
एलेक्स ने बताया कि वह गूगल के नए चैटबोट जैमिनी के एल्गोरिथम टीम मे थे और वह अपने काम को बड़ी दिलचस्प और लगन के साथ कर रहे थे लेकिन फिर भी उन्हें जब से निकाल दिया गया उन्होंने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म X पर टर्मिनेशन देते हुए कहा कि “ मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि गूगल ने मुझे जॉब से निकाल दिया है लेकिन इसका कारण मुझे अभी तक नहीं पता गूगल ने मात्र एक मैसेज सेंड करके ही मुझे जॉब से निकाल दिया है मैं गूगल के नए चैटबोट जैमिनी को और ज्यादा बेहतर बनाने वाली टीम में था जिसका नाम एल्गोरिथम टीम थी ”
Google Layoff: Former Employee Alex Cohen Receives Termination Notice Via Text Amidst The Tech Giant Job Cuts#GoogleLayoff #AlexCohen #googlegemini #Google #JobCut #layoffs https://t.co/vZBqoCgISc
— Free Press Journal (@fpjindia) February 22, 2024
एलेक्स ने दिया 12 महीने का सर्विरियंस पीरियड
एलेक्स ने अपनी जानकारियां देते हुए यह भी कहा है कि मैं 12 महीने का सर्विरियंस पीरियड ले रहा हु तब तक गूगल के पास समय है कि वह सही निश्चय ले, नहीं तो मुझे पता है कि मुझे आगे क्या करना है.
एलेक्स अपनी जॉब को लेकर बहुत ज्यादा खुश थे और वह अपना काम बहुत ज्यादा दिलचस्पी से करते थे लेकिन ईमानदार होते हुए भी गूगल ने इन्हें बिना वजह से जब से निकाल दिया है
300% तक हो गयी थी सैलरी हाईक
अरविंद श्रीनिवास मैं अपनी एक जानकारी में बताया कि गूगल ने एक बार अपने कर्मचारियों की सैलरी में 300% में की वृद्धि कर दी थी लेकिन यह हर कर्मचारी के लिए नहीं थी जो कर्मचारी गूगल की सर्च टीम के सदस्य थे यह लाभ सिर्फ उन्हें कर्मचारियों को मिला था लेकिन इस टीम का AI से किसी प्रकार का संबंध नहीं था अरविन्द श्रीनिवास Perplexity AI सीईओ हैं और यह जानकारी उनके द्वारा दी गई थी।
यह भी पढ़ें |
Google Bard AI हुआ फेल, नाम बदलते ही Users की भीड़, जाने क्या हैं Google Bard का नया नाम?
Gemini Advanced: Google ने लांच कि Gemini Advanced, जो है Bard AI की रीब्रांडिंग। जाने क्या है नया
Google Play Store से अभी करे डाटा क्लियर, डबल स्पीड में चलेगी फ़ोन – ये है आसान तारका !