Google Map Tips: Google Mapका नाम पूरी दुनिया ने सुना है जो हमें एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए रास्ता बताती है और हमारी मदद करती है गूगल प्ले स्टोर पर Google Map के 10 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हैं और 16 मिलियन से ज्यादा रिव्यू है जो इसकी लोकप्रियता को प्रदर्शित करते हैं।
आपने भी कभी न कभी कही जाने के लिए Google Mapका उपयोग किया ही होगा भले ही आप Google Mapका उपयोग हर दिन या बहुत बार कर चुके हैं लेकिन आपको Google Mapके इन एडवांस फीचर्स के बारे में मालूम नहीं होगा यदि आप एक ऐसे person है जिनको हर दिन या कुछ दिनों बाद दूसरे शहरों में जाना पड़ता है तो Google Mapके यह फीचर्स आपकी बेहद मदद कर सकेंगे।
अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस और ट्रस्ट को जीतने के लिए Google Mapदिनों दिन अपने फीचर्स को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है ताकि यूजर्स को Google Mapसे ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके इसी के तहत Google Map कुछ नए फीचर्स को भी लॉन्च करने जा रही है जिससे यूजर्स को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है।
अगर आप भी जाना चाहते हैं कि Google Mapके वे एडवांस फीचर्स कौन-कौन से हैं तो हमारे आर्टिकल पर अंत तक बन रहे हैं क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको Google Mapके 6 ऐसे एडवांस फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपके ट्रेवल की दुनिया को बिल्कुल ही बदल देंगे और आपके टाइम के साथ-साथ आपकी गाड़ी के फ्यूल को भी बचाएंगे …
Google Map लॉन्च करेगी यह 06 एडवांस फीचर्स
एड्रेस डिस्क्रिप्टर (Address Descriptor)
यदि आपने Google Mapके एड्रेस डिस्क्रिपटर फीचर के बारे में कभी नहीं सुना तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस फिचर को लैंडमार्क सपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है जिसका मतलब है कि यदि कोई व्यक्ति आपको अपनी लाइव लोकेशन भेजता है तो आपको उस लोकेशन के आसपास के सभी फेमस लैडमार्क शो होंगे जिससे कि आपको उस जगह को ढूंढने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप आसानी से उसे जगह को ढूंढ लेंगे।
गूगल लेंस (Google Lense)
गूगल लेंस Google Mapका एक बेहतरीन और जबरदस्त फीचर है जिसे Google Mapपर जल्द ही लॉन्च करने वाली है जिसके अनुसार यदि आप किसी ऐसी जगह या शहर इत्यादि में गए हैं लेकिन आपको उस शहर या क्षेत्र का नाम नहीं पता और आपके वहां रुकने के लिए रेस्टोरेंट या होटल का पता लगाना है तो आप किसी भी सड़क (जहां आप उपस्थित हो ) को अपनी Google Mapके गूगल लेंस से स्कैन करना है और Google Mapउस जगह के अनुसार आपके आसपास के फेमस होटल, रेस्टोरेंट आदि के बारे में बता देगी यह फीचर भी काफी कमाल का है जिसे जल्द ही Google Mapलॉन्च करने वाली है।
लाइव व्यू वाकिंग नेवीगेशन (Live view walking navigation)
Live view walking navigation का फीचर सभी फीचर्स में से एक नंबर का फीचर है क्योंकि इस फिचर के अनुसार अगर आपको कहीं जाना है और आप Google Mapका उपयोग करते हैं तो आपको अपने फोन का कैमरा सामने सड़क की और करना होगा इससे यह होगा कि आपको गेम की दुनिया की तरह है सड़कों पर एरो देखने को मिलेंगे जो आपको रास्ता बताएंगे यह बहुत ही फायदेमंद और लाभकारी फीचर साबित होगा। और आप बड़ी आसानी से जहां चाहो वहां पहुंच पाओगे।
टू व्हीलर मोड (Two Wheeler Mode)
टू व्हीलर मोड को Google Mapद्वारा भारत में 2017 में लॉन्च कर दिया गया है इसके बारे में लोगों को अभी तक नहीं पता यदि हम 2 व्हीलर मोड़ फीचर से होने वाले लाभ के बारे में बात करें तो टू व्हीलर मोड यूजर्स के लिए कई तरह के बेहतर फीचर्स उपलब्ध करवाता है जिससे यूजर्स का ट्रैवल एक्सपीरियंस बढ़ता है और वह आसानी से अपने पते पर पहुंच पाते हैं।
स्टेप सेफर (Step Safer)
स्टेप सेफर फीचर के अनुसार यदि आप कहीं जा रहे हैं और आपको अपने फ्रेंड या फैमिली मेंबर को अपनी लाइव लोकेशन भेजनी है तो या फीचर आपकी बहुत काम आएगा और इसी के साथ यह फीचर आपको आपके ऑटो या बस के ऑफ रूट होने पर भी संकेत करेगा।
फ्यूल एफिशिएंट (Fuel Efficiency)
इस फीचर के अनुसार आपको Google Mapआपके पते पर जाने के लिए सरल रास्ता बताएगी जिससे आप कम समय में ही पहुंच पाएंगे और आपके समय के साथ-साथ आपकी गाड़ी का फ्यूल भी बचेगा यह फिचर काफी फायदेमंद साबित हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Google Play Store से अभी करे डाटा क्लियर, डबल स्पीड में चलेगी फ़ोन – ये है आसान तारका !
Fraud Apps on Google Play Store: अभी करे अपने फ़ोन से ये 12 Apps डिलीट,वर्णा हो जाओगे बर्बाद !
Google Bard Image Generator: Google Bard से बनाओ चुटकीयों में AI Images, गूगल बार्ड का नया अपडेट।
Google Chrome: अब इस गूगल क्रोम की एक सेटिंग से आपका लैपटॉप हाई स्पीड में चलेगा! नया अपडेट