Grok AI Chatbot: एलन मस्क की AI कंपनी, xAI ने अपने AI मॉडल का एक नया संस्करण ग्रोक-1.5V का संश्लेषण किया है। कंपनी के मुताबिक, ग्रोक-1.5V सिर्फ एक अपडेट नहीं, बल्कि यह पूरी तरह से एक नया AI है जिसे “मल्टीमॉडल” मॉडल कहा जाता है। इसका सीधा मतलब यह है कि यह टेक्स्ट और इमेज दोनों को समझ सकता है। कंपनी ने यह भी बताया है कि, अपनी मजबूत टेक्स्ट क्षमताओं के अलावा, ग्रोक अब दस्तावेज़, स्क्रीनशॉट और फोटो सहित अन्य प्रकार की जानकारी देगा।
Xai का दावा है कि, “हमारी मल्टीमॉडल फीचर्स AGI के निर्माण में बहुत अहम रोल प्ले करता है, जोकि पूरे वर्ल्ड को समझ सकते हैं। आने वाले कुछ महीनों में, हम फोटोज, ऑडियो और वीडियो जैसे अन्य प्रकार के तौर-तरीकों में महत्वपूर्ण सुधार करने की उम्मीद जताई जा रही है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
ChatGPT, Gemini AI और Claude को टक्कर देने के लिए Grok को लांच किया?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Elon Musk ने Open AI के ChatGPT, Google के Gemini AI और Claude को कड़ी टक्कर देने के लिए कुछ महीने पहले इन्होने अपना एक AI Chatmodel Grok को लांच किया था, जोकि (X) यानि Tweet के पुराने नाम की पेड सर्विस के साथ मिलता है।
इसके आलावा अब AI Chatmodel Grok का अपडेटेड वर्ज़न Grok 1.5 Vision यानी Grok 1.5V को रिलीज किया गया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ग्रोक का नया मोड टेक्स्ट को आसानी से समझ सकता है। लेकिन डॉक्यूमेंट्स, डायग्राम्स, चार्ट, स्क्रीनशॉट्स और फोटोग्राफ्स में देखी गई चीजों को भी प्रोसेस कर सकता है। विशेषज्ञों का भी कहना है कि यह फीचर जल्द ही सिर्फ अर्ली टेस्टर्स और मौजूदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा।
क्या होता है X AI?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, xAI एक तरह से American startup company है जोकि artificial intelligence यानि (AI) के क्षेत्र में काम करती है। Grok AI chatbot को इसी company द्वारा developed किया गया हैं। साथ ही इस company की स्थापना Elon Musk द्वारा 9 मार्च, 2023 को Nevada में की गई थी और तब से इसका मुख्यालय California के San Francisco क्षेत्र में है। इस company का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा AI बनाना है जो advanced mathematical reasoning देने में capable हो, जो कि मौजूदा AI models में नहीं पाया जाता है।
Grok AI chatbot क्या है?
आपको पहले ही बता दू कि Grok AI chatbot दो शब्दों से मिलकर बना है, पहला “Grok” और दूसरा “AI chatbot”। बता दे Grok एक AI chatbot है जिसे Elon Musk की company xAI ने एक Large Language Model (LLM) पर तैयार किया है। इस AI chatbot को Elon Musk ने साल 4 November, 2023 को अपने X (twitter) handle से tweet करके दुनिया के सामने लांच किया था। आपको बताते चले कि, इस AI model को British लेखक Douglas Adams की Science Fiction Comedy Book ‘The Hitchhiker’s Guide to the Galaxy’ से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया है।
#GROK will be the biggest AI in the whole world @Grok_Project pic.twitter.com/yC0UyxSO1n
— Nikos (@nikoscryptox) April 16, 2024
यह AI Chatbot पिछले किसी भी Chatbot की तुलना में अधिक सटीकता के साथ सवालों के जवाब दे सकता है। यहां तक कि इसमें यह भी बताया गाय है कि यह Chatbot Users को ये भी बता सकता है कि किस तरह के सवाल उससे पूछे जा सकते है। दूसरे कई chatbot कई सवालों के जवाब देने से बचते नज़र आते है लेकिन यह सभी तरह के सवालों का जवाब देने में सक्षम है। Grok AI chatbot को थोड़ा Humor के साथ सवालों के जवाब देने के लिए Design किया गया है, इसलिए यदि आप Humor से नफरत करते हैं तो कृपया इसका उपयोग न करें।
ये भी पढ़े:
NVIDIA Latest Chatbot: अब बिना इंटरनेट का भी काम करेगा Nvidia का AI ChatBot, जानें पूरी जानकारी !
जल्द ही लांच होगा BharatGPT Hanooman AI Chatbot मॉडल, देगा ChatGPT को टक्कर !
Ask QX AI Chatbot: QX Lab AI ने लॉन्च किया अपना पहला AI, 100 भाषायो में उपलब्ध और ChatGPT से भी तेज।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।