Hair Growth Home Remedies: लंबे, घने और खूबसूरत बाल हर किसी की चाहत होती है। लेकिन प्रदूषण, खराब खान-पान और गलत हेयर केयर की वजह से बालों के ग्रोथ रुक जाती है।
ऐसे में अगर आप घने और लंबे बालों के लिए कोशिश कर रहे हैं। तो बाजार के प्रोडक्ट्स की बजाय घर में ही कुछ तरीके अपना कर देख सकते हैं। इससे आपके बालों की ग्रोथ भी होगी और बालों को नुकसान भी नहीं होगा।
बाल बढ़ाने के 5 तरीके !
आंवला और नींबू का रस।
आंवला और नींबू के रस को साथ मिलाकर बालों पर लगाया जाए तो बालों के ग्रोथ बेहतर हो सकती है। विटामिन- सी से भरपुर यह मिश्रण बालों की सुंदरता में चार चांद लगता है। बराबर मात्रा में आवल के रस और नींबू के रस को मिला ले आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें।
नारियल और करी पत्ता।
बालों के लिए करी पत्ता और नारियल तेल दोनों ही कारगर तरीके से काम करते हैं। नारियल तेल जहां बालों की ग्रोथ और डेंड्रफ की समस्या में कारगर है। तो वही करी पत्ता बालों को काला करने में मददगार है। यह दोनों ही चीज मिलाकर बालों की कई समस्याओं को भी कम करने में मददगार है। नारियल तेल और करी पत्ता को उबालकर इसका तेल बनाकर इसे लगा लें।
ये भी पढ़े ! बार-बार पेशाब आने की समस्या से है परेशान, तो इन 6 घरेलू आयुर्वेदिक उपचार से पाएं छुटकारा।
एलोवेरा।
एलोवेरा के इस्तेमाल से बाल मजबूत, चमकदार और लंबे होते हैं। एलोवेरा का पौधा कई औषधीय गुणों और तत्वों से भरपूर होता है। जो स्किन और बालों से जुड़ी कई परेशानियों को कम कर सकता है। बालों की ग्रोथ के लिए इनका जेल सबसे अच्छा होता है। इसे लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और झरने की गति को कम करता है।
अंडा।
बालों में अंडा लगाने की कई फायदे है, जिसमें से एक है लेसितिण जो बालों को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। इससे बाल ड्राई नहीं होते और इसमें अंदर से जान आती है। इसके अलावा ये कंपाउंड बालों की ड्राइनेस को कम करने के साथ दो मुंहे बालों की समस्या को कम करता है।
मेथी के दाने।
मेथी दाना आपके बालों के लिए अमृत के समान है। इसमें मौजूद प्रोटीन और निकोटीनिक एसिड बालों को अंदर से पोषण देने में मदद करते हैं। इसके अलावा इसमें लेसिथिन भी पाया जाता है। जिससे बाल मजबूत होते हैं और मुलायम भी होते हैं। मेथी दाना बालों में लगाने से बाल झड़ने की समस्या भी दूर हो जाती है।
ये भी पढ़े ! Monsoon Hair Care Tips: कहीं बारिश की बूंदे खराब न कर दें आपके बालों का हाल, तो आज ही अपनाएं 05 ये टिप्स।