Hair Serum: बहुत से लोगों को नहीं पता होता है कि, हेयर सिरम क्या है और कैसे इस्तेमाल करें। बालों में नई जान डालने के लिए हेयर सिरम एक अच्छा ऑप्शन है। जब बाल धोने पर या कंघी करते समय टूटकर हाथों में आ जाते हैं, तो समझ नहीं आता कि इसे रोकने के लिए क्या करें।
कमजोर बाल, रूखे बाल या फ्रीजी बाल उनकी सेहत सुधारने का एक उपाय है, हेयर सिरम जो बालों को पूरा पोषण देते हैं। और उनकी हालत भी सुधारते हैं अक्सर वालों की सेहत की बात होती है तो शैंपू और कंडीशनर से आगे कोई बात दिमाग में ही नहीं आती।
अधिकांश लोग तो सीरम क्या है और कैसे इस्तेमाल होता है इस बात से भी अनजान होते हैं। लंबे घने बालों के लिए आपको अपने बालों की खास देखभाल करनी पड़ती है। इसे डैमेज से बचाए रखने के लिए आपको नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए। हेयर सिरम महिलाओं की ग्रूमिंग में अहम भूमिका निभाते हैं। घर पर नेचुरल तरीके से हेयर सिरम बनाकर आप अपने बालों को नई जान और चमक दे सकते हैं।
हेयर सीरम के क्या-क्या फायदे हैं।
घर में प्राकृतिक सामग्रियों की मदद से तैयार किए गए हेयर सिरम को लगाने से निम्न प्रकार के फायदे हो सकते हैं। सीरम बालों को चमकदार बनाने के साथ ही हेल्दी लुक देते हैं। इससे धूल और नमी से भी राहत मिलती है। सीरम का कम pH लेवल बालों के स्ट्रैंडस को एक साथ रखता है, जोकि डैमेज को कम करता है। हेयर सिरम बालों को धूप, प्रदूषण तत्वों समेत अन्य खतरनाक केमिकल्स और हिट स्टाइलिंग टूल्स से होने वाले डैमेज से भी बचाता है।
ये भी पढ़े ! Hair Growth Home Remedies: अब घर में बालों ग्रोथ को करे डबल, अपनाये ये 5 तरीके !
ऐसे बनाएं हेयर सिरम।
एलोवेरा जेल और जोजोबा ऑयल।
एलोवेरा में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो आपके बालों को मुलायम बनाने में मदद कर सकते हैं। इससे सीरम बनाने के लिए एक बॉल में 2 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें। इसमें 1 बड़ा चम्मच जोजोबा तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को गीले बालों पर लगाए लगभग 30 मिनट तक इसे लगा रहने दे और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
गुलाब जल और ग्लिसरीन।
गुलाब जल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाएं। मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें और अपने नम बालों पर छिड़के। सीरम को समान रूप से फैलाने के लिए अपने बालों में कंगी करें, इसे बिना धोए लगा रहने दें।
नारियल तेल, जैतून तेल और अरंडी का तेल।
नारियल तेल जैतून का तेल या अरंडी के तेल जैसे किसी भी तेल को गर्म करें और कुछ मिनट के लिए अपने बालों में धीरे से मालिश करें। बालों को बांधे और उन्हें शावर कैप से ढक दें। इसके ऊपर, गर्म पानी में डूबा हुआ तोलिया लपेटें। अपने बालों को 10 मिनट तक इसी स्थिति में रखें और शैंपू से धो ले फिर अपने बालों को कंडीशनर करें।
शहद और प्याज का रस।
कई बार प्याज लगाने से बाल ड्राई हो जाते हैं। इसलिए कंडीशनर लगाने से बाल सॉफ्ट और सिल्की बनेंगे। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप प्याज के रस में शहद डालकर भी स्कैल्प पर लगा सकते हैं। इसे लगाने के बाद 30 मिनट लगा रहने दें । और बाद में बालों को धो लें।
ये भी पढ़े ! Beauty tips for glowing skin: क्या आप भी बिना मेकअप के दिखना चाहते हैं खूबसूरत, तो अपनाएं ये उपाय।