Hero Hunk 150R: टू व्हीलर सेगमेंट के साथ नई बाइक खरीदने वाले ग्राहको के लिए मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी Hero ए आधुनिक स्पेसिफिकेशन के साथ में आने वाली अपनी सस्ती बाइक मार्केट में लॉन्च की है जो की कम कीमत मे KTM और Pulsar को कड़ी टक्कर दे रही है, अगर आप भी एक नई बाइक खरीदने जा रहे है तो आपको इस बाइक की ओर जरूर ध्यान देना चाहिए, आइए जानते है इस बाइक के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी।
Hero Hunk 150R बाइक फीचर्स
हेरो की यह बाइक फीचर्स के मामले मे काफी बेहतर है, जिसमे आपको नेविगेशन, राइडिंग मोड, डिजिटल के साथ डुअल चैनल ABS, स्पीड मीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, मोबाइल कनेक्टिविटी आदि शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस कीमत मे ग्राहको के लिए बेहतरीन विकल्प है।
Hero Hunk 150R बाइक मे है जबरदस्त इंजन
बात करे Hero Hunk 150R बाइक के इंजन की तो इसमे काफी तगड़ा इंजन देखने को मिलता है। हीरो ने अपनी इस बाइक को 149cc के सिंगल सिलेन्डर के साथ लॉन्च किया है, यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इसमें 13 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी मिल जाती है। यह बाइक bs6 टेक्नोलॉजी के साथ मे उपलब्ध है।
ये भी पढ़े ! KTM को टक्कर देने बाज़ार मे आई Yamaha R15 V4, यहां जानिए इसके फीचर्स और कीमत !
Hero Hunk 150R बाइक का लुक कैसा है?
हीरो की इस बाइक मे आपको स्पोर्टी लुक देखने को मिलता है, जो इस बाइक को काफी Atrective बनाता है। यह बाइक आपको बिल्कुल स्पोर्ट बाइक जैसी लगेगी, इसी के साथ इसमे आपको 13 लीटर का Fuel Tank भी दिया गया है ।
Hero Hunk 150R बाइक की कितनी है कीमत?
अगर आप एक नई बाइक लेने की सोच रहे है तो आपको एक बार इस बाइक की ओर जरूर नज़र मारनी चाहिए, क्योंकि हीरो की इस बाइक मे आपको कम कीमत मे बहुत शानदार फीचर्स देखने को मिल रहे है जो इस बाइक मे चार-चांद लगा देते है।
बात करे इस बाइक की कीमत की तो इस बाइक को कंपनी ने 99,000 की कीमत पर लॉन्च किया है जो की एक किफ़ायती दिल होने वाली है, साल 2024 मे ग्राहको के लिए यह सबसे बेहतरीन विकप है।
ये भी पढ़े ! चमकीले कलर में लांच हुई Jawa Yezdi Motorcycle, मार्केट में आते ही मचा दी धूम !