Jawa Yezdi Motorcycle: दुनिया की बेहतरीन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जावा येजदी ने अपने पिछले मॉडल की जबरदस्त परफॉर्मेंस और रिस्पांस को देख नया लेटेस्ट अपडेटेड मॉडल Jawa Yezdi motorcycle 2024 भारतीय मार्केट में उतार दिया है।
इसमें पिछले मॉडल की तुलना में काफी बेहतरीन और जबरदस्त फीचर्स जोड़े गए हैं और जाहिर सी बात है की कीमत में बढ़ोतरी हुई होगी। लुक और डिजाइन एकदम रापचिक दिया गया है और इंजन की पावर में कोई कंजूसी नहीं दी गई है चलिए कीमत और फीचर्स पर हाथ साफ कर लेते हैं।
Jawa Yezdi motorcycle लॉन्च इन इंडिया
मोटरसाइकिल के बढ़ते क्रेज को देख जावा ने भी मार्केट में अपना दबदबा जमाना शुरू कर दिया है जिसके लिए जावा ने कुछ समय पहले अपना Jawa Yezdi नवीनतम फीचर्स के साथ पेश किया था। जिसने कंपनी को काफी अच्छा रिस्पांस दिया।
इसी के चलते जावा कंपनी ने इसके अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने की प्लानिंग बनाई और हालही में जावा ने नवीनतम तकनीक पर आधारित Jawa Yezdi motorcycle का अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया है। कंपनी ने इस लेटेस्ट मॉडल में डिजाइन को भी कस्टमाइज किया है तो चलिए डिजाइन और इंजन स्पेसिफिकेशन पर नजर मार लेते हैं।
Jawa Yezdi motorcycle इंजन स्पेसिफिकेशंस
Jawa Yezdi motorcycle 2024 न्यू मॉडल में कंपनी ने 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन प्रोवाइड करवाया है। जो मुख्यतः 29.68 bhp की अधिकतम पावर और 29.84 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस किया गया है।
इससे जबरदस्त धांसू इंजन के साथ बाइक अधिकतम स्पीड पकड़ने में माहिर है। कंपनी इसमें अल्फा 2 इंजन का उपयोग किया है। जिसमें जावा ने 6 मैन्युअल स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध करवाया है।
ये भी पढ़े ! चमचमाती Yamaha MT 15 V2 को बजट फ्रेंडली EMI में लाएं अपने घर, क़ीमत में हो गयी भारी गिरावट !
कैसा है डिज़ाइन और लुक?
हालांकि कंपनी ने न्यू मॉडल को एडवेंचर लुक देने की पूरी कोशिश की है और पुराने ग्राफिक्स को नए उच्च क्वालिटी ग्राफिक्स के साथ रिप्लेस किया गया है। बाइक में आगे और पीछे दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक उपलब्ध करवाई गई है जो बाइक को सिक्योरिटी के रूप में एकदम नेक्स्ट लेवल तक ले जाने में काफी है।
बाइक को देखने पर थोड़ा रॉयल एनफील्ड की बोबर बाइक की याद आती है क्योंकि इसका फ्यूल टैंक उसी से मिलता जुलता है। मतलब कुल मिलाकर बाइक का डिजाइन एकदम रापचिक रखा गया है।
Jawa Yezdi motorcycle फीचर्स
फीचर्स के मामले में भी कंपनी ने पिछले मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा बदलाव शामिल किए हैं और फीचर्स के मामले में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी हैडलाइट्स, एलईडी टेललैंप, डुयल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी USB चार्ज, रबर गेटर के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशौक सस्पेंस, हिट मैनेजर, एग्जास्ट हैंडर, इत्यादि फीचर्स शामिल किए हैं जो बाइक को सबसे अलग और एक्सपेंसिव बनाने में काफ़ी है।
कितनी है Jawa Yezdi motorcycle की क़ीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जावा ने अपने इस लेटेस्ट अपडेटेड सुपर बाइक मॉडल को चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है और चारों कलर वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी गई है। क्योंकि चारों ही कलर वेरिएंट से एकदम चमकीले और प्रीमियम दिखाई देते हैं जो एक से बढ़कर एक है।
यदि सबसे पहले बात करें इसके वुल्फ ग्रे कलर की तो इसे ₹2,16,000 की एक्स शोरूम पर पेश किया गया है और वही इसका दूसरा कलर वेरिएंट टॉरनेडो ब्लैक 2,10,000 व ग्लेशियर व्हाइट कलर वेरिएंट 2,20,000 रुपए और चौथा कलर वेरिएंट मैग्नेट मेहरून 2.13 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर पेश कर दिया गया है।
ये भी पढ़े ! गजब यार ! मार्केट में पहली बार बिना क्लच की बाइक मारेगी धांसू एंट्री, जाने कोनसा है ब्रांड और कितनी क़ीमत?