Kawasaki Eliminator Super Bike : कावासाकी ने अपने पुराने मॉडल के चलते मार्केट में काफी धूम मचा रखी है ऐसे में कावासाकी अपने एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित जबरदस्त बाइक लॉन्च न करें ऐसा हो ही नहीं सकता।
तो अपने दबदबे को बरकरार रखते हुए कावासाकी ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट प्रीमियम डिजाइन वाले सुपर बाइक कावासाकी एलिमिनेटर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है जिसमें आपको एकदम यूनिक प्रकार का डिजाइन देखने को मिला है, कंपनी का दावा है कि यह रॉयल एनफील्ड के लेटेस्ट रॉयल एनफील्ड बोबर 350 को बड़े लेवल पर टक्कर देने वाली है चलिए इसकी कीमत और फीचर्स पर नजर मार लेते हैं।
Kawasaki Eliminator Superbike in India
हर रोज नई-नई धांसू बाइकस मार्केट में लॉन्च हो रही है। और ऐसे में हमें हाल ही में कावासाकी की जबरदस्त सुपर बाइक कावासाकी एलिमिनेट देखने को मिली है, जिसमें क्या ही जबरदस्त लेवल का डिजाइन दिया गया है। जो हर किसी को अपनी और आकर्षित करने के लिए काफी है।
क्योंकि Kawasaki Eliminator Superbike नॉर्मल बाइक की तुलना में काफी हेरातँगे तरीके से डिजाइन किया गया है। बाइक की नीचे की तरफ झुकी हुई सीट और काफी ऊंचा फ्यूल टैंक व हैंडल क्या ही जबरदस्त लुक दे रहा है। चलिए इस कावासाकी की लेटेस्ट प्रीमियम बाइक की कीमत पर चर्चा कर लेते हैं।
Kawasaki Eliminator Superbike एडवांस्ड फीचर्स
कंपनी ने अपने पिछले मॉडल्स को काफी तगड़ी लेवल पर अपडेट करते हुए कावासाकी एलिमिनेटर सुपर बाइक में एडवांस्ड लेवल के फीचर्स उपलब्ध करवाए हैं जिनमें राउंड शेप का एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल बार स्टाइल टेकोमीटर, ऑडोमीटर, ड्यूल ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, average conjunction और कॉलिंग नोटिफिकेशन के जबरदस्त ऑप्शन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल किए गए हैं।
कितना दमदार है इंजन
कंपनी ने दावा किया है कि Kawasaki Eliminator Superbike में 450 सीसी का जबरदस्त एयर कूलड इंजन दिया गया है। जो बाइक को अधिकतम स्पीड प्रोवाइड करने में सहायक है । बाइक का यह जबरदस्त इंजन 9000 आरपीएम पर 45 ps की अधिकतम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
यह डिजाइन और फीचर्स के मामले में बाइक राईडिंग की दुनिया में धूम मचाने वाली हैं और बड़े-बड़े राइडिंग ब्रांड जैसे कि केटीएम को भी बिक्री में मात देने वाली है।
1 लीटर पेट्रोल में कितनी है माइलेज?
बेहतरीन डिजाइन और नेक्स्ट लेवल के एडवांस्ड फीचर्स पर आधारित एक राईडिंग और सुपर बाइक होने के नाते भी Kawasaki Eliminator Superbike 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है जो काफी बेहतरीन माइलेज है। क्योंकि इस प्रकार के फीचर्स और चौड़े चौड़े एलॉय व्हील्स वाली सुपर बाइक्स ने आज तक का इतनी माइलेज नहीं दी।
कितनी है क़ीमत?
कीमत के मामले में कावासाकी ने इस बार काफी सीमाओं को तोड़ा है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कावासाकी ने अपनी लेटेस्ट बाइक Kawasaki Eliminator Superbike को ₹5,62,000 की एक्स शोरूम पर लॉन्च किया है। हालांकि आप इसे EMI पर बिल्कुल सस्ते भी अपने घर ला सकते हैं।
ये भी पढ़े ! गजब की माइलेज के साथ लॉन्च हुई Hero Splendor Plus बाइक, जाने कितनी है क़ीमत?