Hero Xtreme 160R: हीरो कंपनी का नाम तो आपने सुना ही होगा, जो दुनिया भर की वन ऑफ द बेस्ट टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी है। Hero द्वारा हर दूसरे दिन नई बाइकस लॉन्च करने की न्यूज़ फैली रहती है। इसी के चलते हीरो ने अपने पोर्टफोलियो को तगड़ा बनाने के लिए Hero Xtreme 160R को एड कर दिया है।
यह बाइक एकदम यूनिक डिजाइन और जबरदस्त प्रीमियम कलर्स के साथ लांच हुई है। बाइक को एकदम इंटरनेशनल स्पोर्ट बाइकस की लुक दी गई है। खूबियों की बात करें तो इसमें फीचर्स ठूस ठूस कर भरे गए हैं और सेफ्टी का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है। चोड़े अलोय व्हीलस और मस्कुलर टैंक क्या ही जबरदस्त नजारा है, चलिए इसकी कीमत पर नजर मार लेते हैं।
Hero Xtreme 160R राईडिंग में धाँसू बाइक
हीरो कंपनी ने हाल ही में अपनी एक नई जबरदस्त बाइक Hero Xtreme 160R को भारतीय मार्केट में उतारा है, बाइक को एकदम नेक्स्ट लेवल की टेक्नोलॉजी पर आधारित बनाया गया है और देखने में इतनी ज्यादा प्रीमियम क्वालिटी की बाइक है कि हर कोई पहली नजर में इसका दीवाना हो जाए।
बाइक ने आते ही भारतीय सड़कों पर तहलका मचाना शुरू कर दिया है और अपनी धाक जमा दी है। Hero Xtreme 160R को पिछले मॉडल की तुलना में कई ज्यादा बदलावों के बाद लांच किया गया है।
कैसा है डिज़ाइन
Hero Xtreme 160R हीरो के पिछले मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। इसको शार्प लुक दिया गया है और इसका मोटा मस्कुलर टैंक क्या ही जबरदस्त लग रहा है। इसका रोबोटिक हैंड लैंप, सिजल फ्यूल टैंक,एयरोडायनेमिक मस्कुलर डिजाइन, नए फायरिंग विंगलेट्स, सिंगल और स्प्लिट सीट ऑप्शन बाइक की खूबसूरती को चार चांद लगाने में काफी है। सीट देखने में ही काफी आरामदायक और गदेदार है।
ये भी पढ़े ! भोकाल तो अब मचेगा 80 kmpl माईलेज के साथ लॉन्च हुई New Hero Passion Pro, क़ीमत बिलकुल कम
हेड को काफ़ी जबरदस्त डिजाइन दिया गया है और सीट टायरों से काफी ऊपर उठ गई बनाई गई है। राईडिंग के दीवानों के लिए यह सुपर पहली पसंद होने वाली है मतलब देखने में बाइक एकदम नेक्स्ट लेवल की है।
कैसा है Hero Xtreme 160Rv का इंजन
बाइक को जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए 163 सीसी के 4 वोल्वो एयर कूल्ड bs6 कम्प्लेयंट के धाकड़ इंजन से लैस किया गया है। इसका यह धांसू इंजन 8500 आरपीएम पर 16.9 ps की अधिकतम पावर को जनरेट करने की क्षमता रखता है।
और वही 6500 आरपीएम पर 14.6 NM का पिक टॉर्क जनरेटर करने में सक्षम है। बाइक कुछ ही सेकंड्स में बड़ी तेज रफ्तार पकड़ लेती है और हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स दिया गया है।
Hero Xtreme 160R की हाई स्पीड, माइलेज और अन्य फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इसमें ऑल एलईडी पैकेज, हाई बीम, लो बीम, पोजीशन लैंप, सिग्नेचर टेललैंप, टेल लैंप, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंस, रियर 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम इत्यादि फीचर्स शामिल है।
वहीं यदि इसकी हाई स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 4.41 सेकंड में ही 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ता में सक्षम है। और 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड कुछ ही सेकंड में पकड़ती है।
17 इंच के एलॉय व्हील खूबसूरती को चार चांद लगा रहे हैं और बाइक का वजन सिर्फ 146 किलोग्राम रखा गया है।
कितनी है Hero Xtreme 160r की क़ीमत?
कीमत की बात करें तो हीरो द्वारा अपनी इस लेटेस्ट Hero Xtreme 160R सुपर बाइक को ₹1,38,000 की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री में धड़ाधड़ वृद्धि हो रही है।
ये भी पढ़े ! KTM का बिस्तर गोल करने, धाँसू लुक के साथ लॉन्च हुई Yamaha MT15 2.0 Superbike, क़ीमत बस इतनी …