Holi 2024: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, देश के हर हिस्से में होली के त्योहार की रौनक देखने लायक होती है, लेकिन राजस्थान के पुष्कर को लेकर कहा जाता है, कि यदि आपने यहां की होली नहीं देखी, तो आपने कुछ भी नहीं देखा।
जी हां, होली के शौकीन लोगों को अपनी लाइफ में कम से कम एक बार पुष्कर की होली का एक्सपीरियंस जरूर लेना चाहिए। साथ ही इस मौके पर IRCTC भी राजस्थान विजिट करने वालों के लिए एक लाजवाब टूर पैकेज को लांच किया है। तो चलिए IRCTC ने आपके लिए क्या कुछ खास लेकर आये है।
पुष्कर में ‘कपड़ा फाड़ होली’ मनाई जाती है?
वैसे तो राजस्थान में कई जगह है जहां की होली उत्सव को मनाने का तरीका थोड़ा अलग है। लेकिन इन सब में अजेमर के पास बसे ब्रह्मा मंदिर से प्रसिद्ध पुष्कर की कपड़ा फाड़ होली बहुत प्रसिद्ध है। होली मनाने के लिए यहां जाने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता, क्योंकि यहां कई देसी और विदेश पर्यटक अपने बेगपैक्स के साथ घूमते हुए और होली का फ़ूड एन्जॉय करते नजर आते है।
यहां मौजूद घाटों और मंदिरों के पास जमकर जश्न मनाया जाता है, लोग एक दूसरे को रंग लगाने के साथ लोग गुजिया खाने और भांग ठंडाई प्रतियोगिता में भी भाग लेते दिखाई देते हैं। इसके अलावा यहां होली का रंग लगाते समय एक दूसरे के कपडे फाड़ने की एक अलग ही होड़ मची रहती है। यहां लोग कूल म्यूजिक के साथ कपड़ो के हवा में रंग भी उड़ाते है।
पूरे 3 दिनों तक मनाया जाता है होली का जश्न?
पुष्कर में होली 3 दिनों तक खेली जाती है। यहां हर साल होली खेलने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। पुष्कर में सार्वजनिक होली का आयोजन वराह घाट और ब्रह्मा चौक पर आयोजित होती है। इस साल 23 मार्च से पुष्कर में होली की शुरुआत होगी। अगर विदेशी और बाहर से आने वाले मेहमानों संग होली खेलने की इच्छा है, तो इन दोनों जगहों पर ही आपको बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक मिल जाएंगे, जिनके साथ स्थानीय लोग भी जमकर होली खेलते नजर आते हैं।
पुष्कर है घूमने के लिए है बेहद खास जगहें?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इस साल होली पूरे 3 दिन की छुट्टी के साथ आ रही है। ऐसे में आपके पास यहां होली मनाने के अलावा भी कई जगहों की सैर का मौका है। पुष्कर झील, ब्रह्मा मंदिर, मन महल, वराह मंदिर और रंगजी मंदिर यहां के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में एक हैं। इस तरफ पुष्कर घूमने का आपका प्लान काफी अच्छा फैसला साबित हो सकता है। आपके पास काफी बेहतरीन मौका है पुष्कर की खूबसूरत वादियों की सैर करने के साथ-साथ वहां की होली मनाने का भी, जिससे आप वहां की होली में खूब सारी मस्ती कर सकते है।
IRCTC पैकेज की जानकारियां
यदि आप राजस्थान घूमने की सोच रहे है तो IRCTC के इस पैकेज का आप लाभ उठा सकते हैं। इस टूर पैकेज में आपको बीकानेर से लेकर जयपुर, पुष्कर, जैसलमेर और उदयपुर घूमने का मौका भी मिलेगा। सफर के लिए आपको 35 सीटर वाली गाड़ी मिलेगी, साथ ही 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर का ऑप्शन भी मिलेगा।
साथ ही चेन्नई से राजस्थान के लिए ये पैकेज निकाला गया है, जिसमें सिंगल बुकिंग 49000 रुपये, डबल शेयरिंग 39900 और ट्रिपल शेयरिंग में आपको 39000 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 31000 रुपये और 2 से 4 साल के बच्चे के लिए दाम 28000 रुपये तय किया गया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आप इस पैकेज को बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:
Lathmar Holi 2024: क्यों मानते है लट्ठमार होली? क्या है इसके मानाने का रहस्य !
Happy Holi 2024: 24 या 25 मार्च, कब है होली ?, जानिए होलिका दहन का मुहूर्त और पूजा विधि !
IRCTC Holi Package 2024: इस होली अपने परिवार के साथ घूमें हिमाचल और पंजाब की सुन्दर जगहों पर !
Bing Holi Image Creator: होली के मौके पर बिंग होली इमेज बनाकर कमाएं लाखों रूपये !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image