Honor X7b 5g: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, स्मार्टफोन ब्रैंड Honor ने बिना किसी शोरशराबे के अपनी डिवाइस Honor X7b 5G को लॉन्च कर दिया है। इस कंपनी ने ऑनर की ग्लोबल वेबसाइट पर प्रोडक्ट लिस्ट को जारी कर दिया है।
ध्यान देने वाली बात है कि, दिसंबर महीने में Honor X7b (4G) मॉडल को लॉन्च किया गया था। वहीँ, नए ऑनर स्मार्टफोन में 5G की क्षमताओं को पैक करने के लिए कंपनी ने Honor X7b 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है। तो चलिए इसके दमदार फीचर्स वा कीमतों में बारे में जेनेट है।
Honor X7b 5G Specification
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v13 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.8 inches, 1080 x 2412 px, 90 Hz Display with Punch Hole |
3. | Camera (कैमरा) | 108 MP + 2 MP + 2 MP Triple Rear & 8 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Dimensity 6020, Octa Core, 2.2 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, IR Blaster |
6. | Battery (बैटरी) | 6000 mAh Battery with 35W Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 8 GB RAM, 256 GB inbuilt |
डिस्प्ले (Display)
Honor X7b 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.78 इंच का बड़ा IPS LCD Display दिया गया है। इस पर FHD Plus 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट की भी लॉन्चिंग की गई है। कहने का मतलब यह है कि, यूजर्स को इसमें दमदार स्क्रीन एक्सपीरियंस भी दिया गया।
प्रोसेसर (Processor)
अगर हम Honor X7b 5G स्मार्टफोन की प्रोसेसर की बात करें तो ब्रांड ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नए मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया है। यह गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन में काफी बढ़िया परफॉर्म करता है।
रैम और स्टोरेज (RAM & Storage)
स्टोरेज के मामले में भी Honor के इस डिवाइस में भी काफी तगड़ी फ़ीचर्स दिए गए है। क्योंकि यूजर्स को इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक Internal Storage तक की सुविधा दी जा रही है।
कैमरा (Camera)
अगर हम इस स्मार्टफोन की कैमरा फीचर्स की बात करें तो Honor X7b 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस दिया गया है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और मैक्रो सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ग्राहकों को 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।
बैटरी (Battery)
इस स्मार्टफोन को बैटरी में भी बहुत बड़ा खुळासा किया है, क्योंकि इसमें ब्रांड ने 6000mAh बैटरी की बड़ी बैटरी इस्तेमाल की है। जिसे चार्ज करने के लिए 35वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। साथ ही इस डिवाइस में USB टाइप सी पोर्ट, 3.5मिमी हेडफोन जैक, डुअल स्पीकर, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, कनेक्टिविटी के लिए 5G, साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे तमाम फीचर्स मौजूद हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
Honor X7b 5G डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित मैजिक OS 7.2 पर बेस्ड रखा गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 166.7 x 76.5 x 8.24mm और वजन 199 ग्राम है।
Honor X7b listed on the company's global website, confirming key specifications ahead of a formal announcement https://t.co/BeFy2tz6fr
— Gadgets 360 (@Gadgets360) April 4, 2024
Honor X7b 5G Price in India
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Honor X7b 5G को कंपनी ने Midnight Black, Crystal Silver और Emerald Green कलर में लांच किया है। साथ ही Honor के इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़े:
भारत में HP Envy x360 14 ने दी दस्तक, इसमें OLED डिस्प्ले और इंटेल कोर अल्ट्रा 7 CPU की है खूबियां !
Apple Earbuds: सभी को खरीदना चाहिए Apple का ये सस्ता Earbuds, जानें कब होंगे लॉन्च?
अरे बाप रे ! इतने कम पैसों में घर ले जा सकते है OnePlus 11 5G स्मार्टफोन, फटाफट कर लें बुकिंग
9300 प्रोसेसर, Full HD डिस्प्ले समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ लांच होगा iQOO Pad 2 Pro
iQOO Z9 Turbo: iQOO लांच करने जा रहा है 6000mAh बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स वाला दमदार स्मार्टफोन !
Moto G34 5G: मात्र 15 हजार रुपये में ले सकते है Moto का ये 5G स्मार्टफोन, जानें पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।