How to Withdraw EPF Money in Hindi: Employees Provident Fund (EPF) जिसको हमलोग हिंदी में “कर्मचारी भविष्य निधि” भी कहते है। जिसका दूसरा नाम (PF) हैं। जिसे हिंदी में “भविष्य निधि” भी कहा जाता है।
एक योग्य संगठन के कर्मचारियों के लिए अनिवार्य बचत सह सेवानिवृत्ति योजना है। कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद इस फंड की धनराशि का दावा कर सकते हैं। PF खाताधारक Retire होने के बाद अपने EPF में जमा पूरी रकम निकाल सकते हैं। मेडिकल इमरजेंसी, शादी, घर खरीदने या निर्माण, या उच्च शिक्षा जैसी आपातकालीन स्थिति में EPF Accounts से आंशिक निकासी की अनुमति है।
किसी भी Company में काम करने वाला कर्मचारी जब Retire होने या दो महीने तक लगातार बेरोजगार रहने पर EPF से फंड की पूरे फंड की निकासी कर सकता है। पैसों की निकासी Online और Offline, दोनों तरह से हो सकती है। तो आइए अब हम जानते हैं कि कैसे आप इमरजेंसी में EPF Accounts से पैसे निकासी का सकते हैं।
EPF Account से पैसे निकालने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण बातें?
- Online पैसा निकालने के लिए आपके Aadhar card से PF Account Link होना चाहिए।
- खाताधारक का UAN नंबर Active होना चाहिए।
- आधार से UAN नंबर Link होना चाहिए।
- UAN नंबर के साथ Bank Details और IFSC Code भी Link होना चाहिए।
EPF का पैसा कब काम आ सकता हैं?
कुछ परिस्थितियों में EPF पैसा निकालने की सुविधा देता है। कर्मचारी अपनी जरूरत के अनुसार पीएफ खाते से पूरा या आंशिक पैसा निकाल सकते हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी Advance निकासी की सुविधा दी गई थी। कर्मचारी घर खरीदने, बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर की मरम्मत कराने जैसे कई कामों के लिए PF से पैसा निकाल सकते हैं।
नौकरी जाने की स्थिति में भी PF कर्मचारियों को पैसे निकालने की सुविधा देता है। यदि कर्मचारी एक महीने तक बेरोजगार है तो PF Account से एक हिस्सा निकाला जा सकता है। इस स्थिति में खाते की 75 फीसदी रकम निकाली जा सकती है। दो महीने से ज्यादा बेरोजगार रहने की दशा में PF Account में जमा पूरा पैसा निकाला जा सकता है।
Online Claim करने से क्या फायदा मिलता हैं?
अगर आपको पैसे की जरूरत है और आप इस काम के लिए PF Account से पैसे निकालना चाहते हैं, तो फिर Online Claim करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा। इसका बड़ा कारण यह है कि Online Claim करने वालों को यह पैसा तीन दिन के भीतर ही Bank Account में मिल जाता है। इसके बजाय जो लोग Offline Claim करते हैं, तो उन्हें लगभग 20 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे अपने PF के पैसे को Online माध्यम से घर बैठे ही निकाल सकते हैं।
EPF Account से घर बैठे Online पैसा निकालने की प्रक्रिया क्या हैं?
Online PF Account से घर बैठे पैसे निकालने की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित हैं—
- सबसे पहले PF के Member Portal पर जाएं।
- अब Services के विकल्प का चुनाव करें।
- इसके बाद For Employees के विकल्प पर Click करें।
- अब आपको Member UAN पर Click करना होगा।
- अपने UAN और Password की सहायता से Login करें।
- इसके बाद Online Services में CLAIM के विकल्प का चुनाव करें।
- अपने Bank Account को Verify करें।
- इसके बाद आपको Certificate of Undertaking के विकल्प पर Click करना है।
- Proceed for Online Claim के विकल्प पर Click करें।
- I Want to Apply for के सामने Drop Down करके EPF ADVANCE का चुनाव करें।
- अब आपको Form में पैसे को निकालने का कारण और जरूरत की रकम के बारे में बताने के लिए Details देना होगा।
EPF Account से हम कितनी रकम निकल सकते हैं?
पहले PF का पैसा Retirement होने पर या फिर घर खरीदने और बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए निकाला जा सकता था, लेकिन कोराना महामारी के दौरान उपजे हालातों के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPF) ने PF Account से पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। साथ ही अब खाताधारक जब चाहे अपने Account से पैसा निकाल सकता है।
हालांकि, इसके लिए निकासी सीमा निर्धारित की गई है। आप नौकरी करते हुए पूरा पैसा एक साथ नहीं निकाल सकते हैं। नियमानुसार कोई भी खाताधारक तीन महीने की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता के बराबर अथवा कुल जमा का 75 फीसदी हिस्सा PF Account से निकाल सकता है। इनमें से जो कम होगा, उतना ही पैसा निकाला जा सकता है।
EPF निकासी Plus EPS राशि
EPF Money: आपके PF यानी कि “भविष्य निधि” और EPS यानी “कर्मचारी भविष्य निधि” Amount को निकालने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं, एक आपके Aadhar card नंबर का उपयोग करना और दूसरा Aadhar card नंबर का उपयोग किए बिना। Aadhar card का उपयोग करने से प्रक्रिया सरल और कम समय लेने वाली हो जाती है।
हालांकि Aadhar card का उपयोग किए बिना प्रक्रिया में समय अधिक लगता है। यहां बताया गया है कि आप Aadhar card के साथ और उसके बिना अपनी Amount कैसे निकाल सकते हैं।
Without Using Aadhaar Card (आधार कार्ड का उपयोग किए बिना):—
यदि आप 58 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं, तो पेंशन का पूरा दावा प्राप्त करना बहुत आसान है। आपको बस Form 10D जमा करना होगा।
अपनी स्थिति के अनुसार Form चुनें और जमा करें और अपनी सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) और PF (भविष्य निधि) योजना के सभी लाभों का आनंद लें।
यदि आप 10 साल की सेवा पूरी करने से पहले PF Balance और EPF Amount निकाल रहे हैं।
यदि आपने 10 साल की सेवा पूरी नहीं की है तो आप PF और EPF दोनों Amount का दावा कर सकते हैं। आपको बस समग्र दावा Form भरना होगा और ‘अंतिम PF Balance के साथ-साथ ‘पेंशन निकासी’ दोनों विकल्प चुनना होगा। यदि आप दोबारा काम करने की योजना बना रहे हैं तो आप Form 10C जमा कर सकते हैं और ‘योजना प्रमाणपत्र’ प्राप्त कर सकते हैं।के पास Aadhar Card नहीं है लेकिन आपके पास अपना PF नंबर है, तो आप समग्र दावा Form (गैर आधार) भर सकते हैं।
यदि आपने 5 वर्ष की सेवा अवधि पूरी नहीं की है, तो आपको Pan Card (स्थायी खाता संख्या) जैसे सभी प्रासंगिक विवरण भरने होंगे और Form 15G या 15H की 2 प्रतियां Attached करनी होंगी। अगर आपके पास UAN (Universal Account Number) नहीं है तो आप PF Account Number दे सकते हैं।
With Using Aadhar Card (आधार कार्ड का उपयोग करने के साथ):—
यदि आपके पास Aadhar Card है, तो आपको अपने नियोक्ता से दावे के सत्यापन के बिना सीधे EPF कार्यालय में एक समग्र दावा Form जमा करना होगा। आपको Form के साथ एक Canceled Check Enclosed करना होगा और आपकी पूरी PF Remaining Amount आपके Bank Account में भेज दी जाएगी।
EPF Account से पैसे निकालने के क्या – क्या शर्तें हैं?
PF निकासी प्रक्रिया में चार शर्तें हैं। सभी शर्तों का ध्यान रखें और उसके अनुसार Form चुनें।
यदि आप 50 से 58 वर्ष की आयु (10 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद) के बीच PF Balance और EPF Amount निकाल रहे हैं।
अगर आपकी उम्र 50 से 58 साल के बीच है और आपने 10 साल की सेवा अवधि पूरी कर ली है, तो आप शीघ्र पेंशन (कम पेंशन) का दावा कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस Composite Claim Form के साथ Form 10D भरना होगा।
यदि आप 10 साल की सेवा पूरी करने से पहले PF Balance और EPF Amount निकाल रहे हैं।
यदि आपने 10 साल की सेवा पूरी नहीं की है तो आप PF और EPF दोनों Amount का दावा कर सकते हैं। आपको बस समग्र दावा फॉर्म भरना होगा और ‘अंतिम PF Balance के साथ-साथ ‘पेंशन निकासी’ दोनों विकल्प चुनना होगा। यदि आप दोबारा काम करने की योजना बना रहे हैं तो आप Form 10C जमा कर सकते हैं और ‘योजना प्रमाणपत्र’ प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें | Retirement Planning:अगर आप एक नौकरी पेशावर है, तो कैसे Retirement के बाद आपको मिलेंगे 3 लाख रुपए हर महीने