Hyundai Creta N line Launch Date: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने लोकप्रिय क्रेटा के स्पोर्टियर वैरिएंट Creta N-Line को लॉन्च करने की घोषणा की है। बता दें कि कंपनी अगले महीने की 11 तारीख को इस SUV को पेश करेगी। कंपनी की नई क्रेटा एन-लाइन हुंडई की एन-लाइन रेंज में आने वाली तीसरी पेशकश होगी।
इसकी बुकिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी और लॉन्च के कुछ दिनों के भीतर डिलीवरी भी शुरू होने की उम्मीद है। हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च हुए दो महीने हुए हैं। कंपनी इसका एक और नया मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार है।
साउथ कोरियन कंपनी 11 मार्च को क्रेटा एन लाइन वेरिएंट लॉन्च करेगी। यह भारत में हुंडई की तीसरी एन लाइन कार बनेगी। नई क्रेटा का अपडेटेड डिजाइन पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुका है। ऐसे संकेत हैं कि नई एसयूवी को कुछ बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा इंजन ऑप्शन में भी अपडेट देखने को मिल सकता है। क्रेटा एन लाइन का नया मॉडल अपडेटेड डिजाइन के साथ दस्तक दे सकता है।
इसमें पहले से पतले ग्रिल के साथ नया बंपर और चौड़े एयर इनलेट्स मिल सकते हैं। इसके अलावा हेडलैंप और LED DRL में शायद ही कोई बदलाव नजर आए। नई क्रेटा में रेड एसेंट का नजारा देखने को मिल सकता है। नए डिजाइन में 18 इंच के पहिए मिलने की उम्मीद है। तो आइये इस कार की फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Hyundai Creta N Line Launch Date
हुंडई की N Line वर्जन मार्केट में काफी लोकप्रिय हो रही है। Hyundai i20 N Line और Hyundai Venue N Line की लॉन्चिंग के बाद अब सॉउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai Creta N Line Launch करने के लिए तैयार है। Hyundai Creta N Line के Launch की तारीख तय हो गई है। अगले महीने 11 मार्च को नई क्रेटा लॉन्च होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग क्रेटा एन लाइन फेसलिफटेड Creta के फीचर रिच वेरिएंट पर आधारित होगी।
Hyundai Creta N Line Design
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नए वर्जन में आ रही हुंडई क्रेटा के डिजाइन में अनोखी ग्रिल, स्पोर्टियर बंपर, स्पॉइलर और बड़े पहिए मिलेंगे। इन बदलावों के कारण कार की स्पोर्टी लुक और शानदार होगी। उम्मीद है कि अपकमिंग Hyundai Creta N Line अपनी पारंपरिक Thunder Blue कलर स्कीम में उपलब्ध होगी, जो केवल इसके स्पोर्टी डिवीजन के लिए आरक्षित है।
Hyundai Creta N Line Engine Specifications
अगर हम इसकी रेगुलर क्रेटा मॉडल की तुलना में एन लाइन वर्जन वाली क्रेटा में कुछ मैकेनिकल बदलाव मिलते हैं। जिसमें सस्पेंशन, स्टीयरिंग और एग्जॉस्ट शामिल हैं। पावरट्रेन की बात करें तो Hyundai Creta N Line में नया 1.5-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 158bhp का पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ मैनुअल या DCT गियरबॉक्स जोड़ा गया होगा।
Hyundai Creta N Line Price
अब सबके मन में एक ही सवाल आ रहा होगा कि Hyundai की इस दमदार और बेहतरीन कार कीमत क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Hyundai Creta N Line अपने रेंज में टॉप पर होगी। इसे दो वेरिएंट में Launch किया जा सकता है। हालांंकि अधिक जानकारी 11 मार्च को सामने आएगी। जब कार बनाने वाली कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में अपकमिंग क्रेटा एन लाइन से पर्दा उठाएगी।
Hyundai Creta N Line Features
- इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
- एक्विपमेंट्स में भी बदलाव की उम्मीद नहीं है।
- अपकमिंग कार ऑल-ब्लैक फिनिशिंग मिल सकती है, मौजूदा क्रेटा में आपको ये खूबी नहीं मिलेगी।
- इसमें नई क्रेटा फेसलिफ्ट के मुकाबले कुछ बेहतर डिजाइन देखनने को मिलेंगे।
- इसके साथ ही इंटीरियर में सीट्स पर एन लाइन बैजिंग, ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ ही डैशबोर्ड पर रेड ऐक्सेंट, लेदरेट सीट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जर, सनरूफ, डायमंड कट अलॉय व्हील और 6 एयरबैग्स के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी।
Hyundai Creta N Line Booking
क्रेटा एन लाइन के स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर भी अपडेट हो सकते हैं। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला Kia Seltos X Line और Tata Nexon से होगा। मौजूद क्रेटा की तुलना में एन लाइन लगभग 50 हजार रुपये मंहगी हो सकती है। इस महीने से हुंडई इसकी बुकिंग चालू कर सकती है।
यह भी पढ़ें |
Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max : Xiaomi की ये EV देगी Tesla और Porsche को टक्कर