IAS Taskin Khan Success Story: वर्ष 2022 में UPSC यानि सिविल सेवा द्वारा आयोजित परीक्षा में तस्कीन खान ने अपने हुनर को सामने रखी। और अपने चौथे प्रयास में 736वीं रैंक के साथ IAS साहिबा बन कर दिखाई। इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इस परीक्षा के बारे में एक मिथक यह है कि इंजीनियरिंग, मेडिकल, और ह्यूमैनिटीज बैकग्राउंड वाले ही इसे तैयारी करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। आज हम एक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक लड़की की सफलता की कहानी जानेंगे, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास करके एक सफल अधिकारी बनने का सपना पूरा किया है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं तस्कीन खान की, जो पूर्व मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड रह चुकी हैं। तस्कीन खान की कहानी, उन उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा है जो अपनी क्षमताओं पर संदेह करते हैं, उनका मानना है अगर किसी लक्ष्य को लेकर मेहनत की जाए तो आप एक न एक दिन मुकाम हासिल कर ही लेते हैं। उन्होंने अपने चौथे प्रयास में इस मुकाम को हासिल कि है। तो आइये IAS Taskin Khan की जर्नी के बारे में जानते हैं।
मिस इंडिया का सपना छोड़ क्रेक कि UPSC परीक्षा
तस्कीन खान पहले अपना करियर मॉडलिंग में बनाने की सोची थी। लेकिन उसके फोल्लोवेर्स ने उसकी सजेशन दी कि “आप IAS Exam की तैयारी क्यों नहीं कर लेते हैं। और तब से ही उसके दिमाग में बस है एक ख्याल आ रहा था कि कैसे वह UPSC की Exam को क्रैक कर सकती हैं। उन्होंने ने UPSC के लिए, अपना मिस इंडिया का सपना को छोड़ दि। उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं और वह अपनी मिमिक्री स्किल्स के लिए भी काफी मशहूर हैं। वह खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद बुद्धिमान भी हैं।
एक या दो नहीं बल्कि चौथे प्रयास में सफलता मिली
तस्कीन खान ने UPSC परीक्षा को क्रैक करने के लिए एक दो या तीन नहीं बल्कि अपने चौथे प्रयास में सफलता को हासिल किया। क्योंकी जब उन्होंने ने पहला आटेम दिया उसमे भी वह असफल रही दूसरे में भी असफल रही और तीसरे में भी असफल रही, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी अपने कड़ी मेहनत से उन्होंने चौथे प्रयास में सफल हो अपने IAS बनने के सपनो को भी साकार किया।
अच्छी नहीं थी पढ़ाई में
तस्कीन खान अपने स्कूल के बाद मॉडलिंग करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन पैसों की कमी के कारण उन्हें अपना सपना को भी छोड़ना पड़ा और उन्होंने UPSC परीक्षा का रास्ता चुना। वह पढ़ाई में इतनी होशियार नहीं थी, लेकिन जानती थी कि अगर सही प्रकार से तैयारी की जाए तो इस परीक्षा को क्लियर किया जा सकता है। तो बस वही हुआ अपना पूरा तन मन लगा दिया सपनो को साकार करने के लिए, और अपने चौथे प्रयास में IAS बनकर उभरी।
खुद के मेहनत के दम पर क्रैक की परीक्षा
तस्कीन खान ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दीं। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इस परीक्षा को पास कर लिया। बता दें, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, कि वह शैक्षणिक रूप से सर्वश्रेष्ठ छात्रा नहीं थीं, लेकिन खेल में हमेशा आगे रही हैं। लेकिन इन सब को पीछे छोर कर अपने IAS बनने की सपनो को साकार करने के लिए दिन-रात एक कर दी।
यही कारन था NIT में एडमिशन नहीं लेने का
तस्कीन खान शुरुआती स्कूल में पढ़ाई में काफी तेज नहीं थीं। जब वो कक्षा 8 तक उन्हें मैथ्स के काफी डर लगता था। लेकिन उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने साइंस स्ट्रीम से कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। तस्कीन एक पेशेवर मॉडल और अभिनेता होने के अलावा एक बास्केटबॉल चैंपियन, एक राष्ट्रीय स्तर की डिबेटर भी थी। उन्होंने स्कूल के बाद NIT में एडमिशन के लिए क्वालीफाई भी कर लिया था, लेकिन माता-पिता द्वारा इंस्टीट्यूट की फीस देने में असमर्थता के कारण वह इस प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई नहीं कर पाईं।
अपने फॉलोअर से ली UPSC की नॉलेज
तस्कीन खान BSC ग्रेजुएट को पूरा करने के बाद UPSC की तैयारी के लिए खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उसकी UPSC यात्रा सामान्य नहीं थी। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें UPSC के लिए प्रयास करने का विचार एक इंस्टाग्राम फॉलोअर से मिला, जो एक UPSC उम्मीदवार था। इसके बाद वह हज हाउस में UPSC परीक्षा के लिए अध्ययन करने के लिए मुंबई चली गईं।
इसके बाद उन्होंने जामिया की मुफ्त प्रवेश परीक्षा की कोचिंग हासिल की और 2020 में दिल्ली चली आईं। पिता की अल्प पेंशन के साथ घर पर तनावपूर्ण वित्तीय स्थिति के बावजूद, तस्कीन खान इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पास करने में कामयाब रहीं और अब एक टॉप सरकारी अधिकारी के रूप में एक सपनों की नौकरी पाने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें |