iPhone 15 iOS updates: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Apple ने iPhone यूजर्स को एक बड़ी राहत दी है। कंपनी ने आखिरकार अपने iPhones के लिए एक मिनिमम सॉफ्टवेयर सपोर्ट विंडो सेट कर दी है। यानी कि iPhone को कितने साल तक अपडेट मिलेगा, ये निश्चित कर दिया है। कंपनी ने UK के नए रेगुलेशन के जवाब में ये कदम उठाया है।
हालांकि, ऐपल अपने डिवाइसेस के लिए लंबे समय तक अपडेट जारी करता रहता है। कंपनी ने तय किया है कि iPhone 15 सीरीज को कम से कम 5 साल का सपोर्ट मिलेगा। इसका मतलब है कि iPhone 15 हो या फिर iPhone 15 Pro Max, यूजर्स को 5 साल तक रेगुलर अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच्स मिलते रहेंगे। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
क्या सच में Apple बढ़ाएगा अपडेट का Time
जानकारी के मुताबिक ऐसा दावा किया जा रहा है कि, iPhone 16 के आने के बाद Apple अपने अपडेट देने के समय को और भी बढ़ा दे। मगर, अभी यह साफ नहीं है। Apple की हमेशा से ये खासियत रही है कि वो बिना किसी शोर-शराबे के अपने ग्राहकों को खुश रखता है।
अच्छी सर्विस और लंबे समय तक चलने वाले प्रोडक्ट्स की वजह से iPhone की रीसेल वैल्यू भी काफी अच्छी रहती है। भारत जैसे देशों में तो iPhone को एक लग्जरी फोन माना जाता है।
अब Android फोन्स को मिलेगा 7 साल तक का बड़ा अपडेट
जानकारी के मुताबिक आपको बता दूं कि, Apple के मुकाबले Android स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र्स अभी भी ज्यादा अपडेट दे रहे हैं। इस लिस्ट में कुछ ही कंपनियों का नाम है। Samsung और Google अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर 7 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट दे रहे हैं। आपको बताते चले कि, Samsung सभी फोन्स पर 7 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं देता है। ये सुविधा फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के लिए ही है।
Apple पहले भी अपने स्मार्टफोन्स के लिए लंबे समय तक अपडेट्स जारी करता रहा है। वहीं बहुत से Android फोन मैन्युफैक्चर्र्स इस टॉपिक पर खुलकर बात नहीं करते थे। पिछले कुछ वक्त में ये सिलसिला बदला है। अब Android फोन निर्माताओं ने भी साफ कर दिया है कि वे कब तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स देंगे।
iPhone 15 सीरीज को मिलेगा 5 साल तक का अपडेट
GSMarena की रिपोर्ट के मुताबिक, UK के नियमों की वजह से ऐपल को अपनी सपोर्ट पॉलिसी के बारे में साफ-साफ बताना पड़ा है। नए नियमों के कारण ही Apple को बताना पड़ा कि iPhone 15 सीरीज को 5 साल तक कम से कम अपडेट्स मिलेंगे।
हालांकि, ये Google और Samsung के किए गए वादे के मुकाबले दो साल कम है। ध्यान रहे कि Apple का 5 साल का अपडेट कम से कम है। कंपनी इससे ज्यादा वक्त तक किसी फोन के लिए अपडेट जारी कर सकती है। पहले भी कंपनी ऐसा कर चुकी है, जब कई iPhones को 5 साल से ज्यादा वक्त तक अपडेट्स मिलते रहे हैं।
ये भी पढ़े:
Poco M6 4G: 11 जून को लांच होने जा रहा है तगड़े डिस्प्ले के साथ Poco का धांसू स्मार्टफोन।
Realme Narzo N63: 8 हजार रुपये से भी कम की कीमत में खरीदें Realme का यह धांसू स्मार्टफोन।
Oppo F27 Pro Plus: 13 जून को लॉन्च होगी, Oppo का यह वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google