iPhone 15 Sale: यदि आप भी iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको एक नए ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके मदद से आपको iPhone तो सस्ता मिलने ही वाला है, साथ में अभी आपको बंपर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। होली के बाद शुरू हुई सेल में आपको ये ऑफर्स दिए जा रहे हैं। बैंक ऑफर्स के बाद आपको फोन ज्यादा सस्ता भी मिल जाएगा।
Apple iPhone 15 (128 GB) को आप FlipKart से ऑर्डर कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन की MRP 79,900 रुपए है और आप इसे 16% डिस्काउंट के बाद 66,999 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Flipkart UPI पर आपको सीधा 25 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि Citi-branded Credit Card EMI Transaction पर करीब 2 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
कितने में मिल रहा है iPhone 15
आपकी जानकारी के लिए बी ता दे कि, iPhone 15 की कीमत की बात करें तो यह आपको Flipkart पर स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 79900 रुपये घट कर 66,999 रह गई है। यानी iPhone के लिए 67000 रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं, iPhone पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
iPhone 15 Specification
डिस्प्ले (Display)
लीक्स की मानें तो सीरीज़ के बेस मॉडल आईफोन 15 में 6.1 इंच की डायनामिक आइलैंड नॉच डिस्प्ले दी जा सकती है। इस स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है जो ऑलवेज-ऑन फीचर से लैस होगी।
प्रोसेसर (Processor)
iPhone 15 में पावरफुल Apple Bionic A16 चिपसेट दिया जा सकता है। यह चिपसेट पिछले साल आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में दिया गया था। वहीं iPhone 15 Pro और 15 Pro Max को कंपनी के ही बायोनिक ए17 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
बैटरी (Battery)
अमूमन एप्पल अपने प्रोडक्ट्स की बैटरी स्पेसिफिकेशन्स को जल्दी से सार्वजनिक नहीं करता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोंस की तुलना में आईफोंस की बैटरी कम पावर वाली होती है। लीक की मानें तो इस साल आईफोन 15 में 3,877एमएएच बैटरी और आईफोन 15 प्लस में 4,912एमएएच बैटरी दी जा सकती है। यह मौजूदा आईफोन 14 सीरीज़ की तुलना बड़ा और बेहतर बदलाव होगा।
कैमरा (Camera)
कैमरे के मामले में आईफोन 15 सीरीज में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लीक्स की मानें तो सीरीज़ के सभी मॉडल्स में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। प्रो मॉडल्स में जहां 48MP Sony IMX9-series सेंसर हो सकता है वहीं बेस और प्लस मॉडल में 48MP Sony IMX803 सेंसर मिल सकता है। मौजूदा iPhone 14 को कंपनी ने 12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा के साथ लॉन्च किया था।
✨ iPhone 15 Pro HANYA RP1 ✨
— Shopee Indonesia (@ShopeeID) March 24, 2024
Jangan sampai kelewatan di Shopee Big Ramadan Sale ‘Midnight Sale’ mulai pukul 00.00 – 04.00 WIB! 😎 Pasang reminder di sini: https://t.co/JeEqjvJZ7r pic.twitter.com/ay3Frka0Vv
iPhone 15 पर डिस्काउंट
iPhone 15 का बेस मॉडल यानी 128GB वेरिएंट मात्र 66,999 रुपये का मिल रहा है। इस फोन की ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये है। ये फोन खरीदने पर 10,901 रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा iPhone 15 (256GB) मॉडल 7,901 रुपये के डिस्काउंट के बाद 89,900 रुपये के बजाय 79,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone 15 की खरीदारी HSBC Bank Credit Card से करते हैं तो 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Citi-branded Credit Card EMI ट्रांजेक्शन पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
ये भी पढ़े:
लीक हुई OnePlus Nord CE 4 की स्पेसिफिकेशन्स, जानें कीमत और फीचर्स !
Oppo Smartwatch X: तगड़े प्रोसेसर और दमदार बैटरी बैकअप के साथ लांच हुई ये स्मार्टवॉच, देखें फीचर !
Oppo Smartwatch X: तगड़े प्रोसेसर और दमदार बैटरी बैकअप के साथ लांच हुई ये स्मार्टवॉच, देखें फीचर !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image