IPL 2024: RR vs DC आज का मुकाबला दिल्ली एवं राजस्थान के बीच खेला गया था जिसमें राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने राजस्थान के सामने 222 रनों का टारगेट रखा।
एक समय ऐसा लग रहा था की राजस्थान आसानी से इस रन चैस को पूरा कर लेगी जैसे ही कप्तान संजू सैमसंग आउट हुए वैसे ही टीम पूरी तरह से बिखर गयी और कोई भी बल्लेबाज मैच को फिनिश नहीं कर पाया और टीम को 20 रनो से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान के लिए सैमसंग ने 78 रनो की पारी खेली। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने 17 ओवर मे मात्र 3 रन देकर 2 विकेट लिए और यही से दिल्ली ने मैच को अपने तरफ खीच लिया।
पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही एक बार फिर से मैगगर्क ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को एक खतरनाक शुरुआत दिलाई। मैगगर्क ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 20 गेदो पर 50 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी मे उन्होंने 7 चौके एवं 3 छक्के लगाए। इसके बाद अभिषेक पोवेल ने अपने आईपीएल कलियर का पहले अर्ध शतक लगाते हुए 36 गेंद पर 66 रनो की शानदार पारी खेली इस पारी मे उन्होंने 7 चौके एवं 3 छक्के लगाए। अभिषेक को अश्विन ने आउट किया।
इसके बाद एक बार फिर से स्टाब्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा। स्टब्स ने 20 गेंद पर 41 रनो की पारी खेली उनको संदीप शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। दिल्ली के लिए इसके अलावा होप अपने एक रन , पंत ने 15,अक्षर ने 15,गुलबादीन ने 16, राशिख ने 9 एवं कुलदीप यादव ने 5 रनो का योगदान दिया। कप्तान पंत एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
राजस्थान के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी रविचंद्रन अश्विन ने की उन्होंने चार ओवर में तीन विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा राजस्थान के लिए बोल्ट, चहल एवं संदीप शर्मा ने एक एक विकेट लिए। दिल्ली ने राजस्थान के सामने 222 रनों का टारगेट रखा।
जबाब मे 222 रनो के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं ओपनर जायसवाल एक चौका लगाकर दूसरी गेंद पर ही पावेलीयन लोटे। उन्हें खलील अहमद ने आउट किया। इसके बाद कप्तान संजू सैमसंग ने शानदार 86 रनो की पारी खेली लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके।
Caption is in the video 😌💙#DCOriginals pic.twitter.com/WEttQuvhIK
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 8, 2024
इसके अलावा पराग ने 27, शिवम् दुबे ने 25 रन बनाए इसके बाद कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया और टीम को 20 रनो से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के लिए कुलदीप, मुकेश एवं खलील को दो दो विकेट मिले।
मैगगर्क ने खेली 20 बॉल पर 50 रनो की तूफानी पारी।
दिल्ली के लिए एक बार फिर से मैगगर्क ने शानदार शुरुआत दिलाई उन्होंने आवेश खान के एक ओवर मे 28 रन बनाकर दिल्ली के स्कोर को तूफानी से आगे बढ़ाया।उन्होंने 19 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा करते हुए अपने आईपीएल करियर की तीसरी फिफ्टी लगाई। मैगगर्क ने 20 बॉल पर 50 रन बनाए जिसमे उन्होंने 7 चौके एवं 3 छक्के लगाए। उन्हे अश्विन ने आउट किया।
सैमसंग की 86 रनो की पारी हुए बेकार।
राजस्थान के कप्तान सैमसंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 बॉल पर 86 रनो की विस्फोटक पारी खेली। जिसमे उन्होंने 8 चौके एवं 6 छक्के जड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
ये भी पढ़े:
Rishabh Pant Net Worth 2024: जानिए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के पास कितने करोड़ की है संपत्ति ।
IPL 2024: CSK vs PBKS 53rd Match, चेन्नई ने पिछली हार का हिसाब बराबर किया पंजाब को 28 रनों से हराया।
Rinku Singh Net Worth 2024: इतने सम्पति के अकेले मालिक है रिंकू सिंह !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google