IPL 2024: CSK vs PBKS, आज का पहला मुकाबला चेन्नई एवं पंजाब के बीच खेला गया था जिसमें पंजाब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए पंजाब के लिए 168 रनो का टारगेट दिया था जिसे पंजाब चेस नहीं कर पाया। चेन्नई ने इस मुकाबले को 28 रनों से जीतकर पंजाब के द्वारा मिले होम ग्राउंड की हार का बदला ले लिया है। अब इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टॉप 4 में एंट्री ले चुकी है। वह 5 वे नंबर से तीसरे नंबर पर आ चुकी है वही हैदराबाद एक स्थान खिसकर 5 में नंबर पर आ चुकी है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने पावर प्ले में शानदार स्कोर खड़ा कर लिया था, चेन्नई पावर प्ले में एक विकेट गवाकर 60 रन बना लिए थे। एक बार फिर से रहाणे जल्दी आउट हुए उन्होंने केवल 9 रन बनाए,एक समय ऐसा लग है, की चेन्नई आराम से 200 के स्कोर तक पहुंच पाएगी लेकिन फिर राहुल चाहर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक ही ओवर में कप्तान ऋतुराज गायकवाड एवं शिवम दुबे को आउट करके चेन्नई को बैकफुट ला दिया।

ऋतुराज गायकवाड ने 32 रनों की पारी खेली वहीं शिवम दुबे जीरो रन बनाकर आउट हुए इसके बाद। इसके बाद चेन्नई की टीम लगातार विकेट होती गई और एक बड़े स्कोर से दूर होती गई। लेकिन उसके बाद रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर से शानदार पारी खेलते हुए 26 गेंद पर 43 रन बनाए। इसके बाद चेन्नई के लिए मिचेल मने 30 रन, मोईन अली ने 17, सेंटनर ने 11, शार्दुल ने 17, वहीं अंत में बैटिंग करने आए महेंद्र सिंह धोनी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे उन्हें हर्षल पटेल ने बोल्ड किया।
चेन्नई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए, पंजाब के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी राहुल चाहर एवं हर्षल पटेल ने की दोनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा पंजाब के लिए अर्शदीप ने दो एवं सेम कर्रेंन ने एक विकेट लिया।
इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए अच्छी नहीं रही बैरिसटो एवं रूसो जल्द पवेलियन लोटे दोनों ही बल्लेबाज 9 रन के स्कोर पर आउट हुए। जॉनी ने 7वही रूसो 0 रन पर आउट हुए। इसके बाद शशांक सिंह एवं सिमरन सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छी पार्टनर शिप की पंजाब को उन्होंने शुरुआती झटकों से बाहर निकाला लेकिन जैसे ही शशांक सिंह आउट हुए पंजाबी टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और उसके बाद लगातार विकेट गिरे पंजाब ने अपने 8 विकेट 90 रन पर खो दिए इसके बाद पंजाब का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और उसे हार का सामना करना पड़ा।
Scene of the day! 🦁🔥#PBKSvCSK #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/35nlrA1GXW
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 5, 2024
पंजाब के लिए सिमरन सिंह ने 30 शशांक सिंह ने 27 रनो की पारी खेली एक बार फिर से रविंद्र जडेजा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए चार ओवर में 20 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने दो विकेट एवं समरजीत सिंह ने भी दो विकेट लिए। वही मिशन सेंटनर एवं ठाकुर ने एक एक विकेट लिए। इस मैच को चेन्नई ने 28 रनो से जीता।
पंजाब से लगातार 5बी हार के बाद जीता चेन्नई।
इसके पहले पंजाब ने चेन्नई को लगातार पिछले पांच मुकाबले में लगातार पांच बार हराया था। इसी के साथ चेन्नई ने चले जा रहे इस लंबे सिलसिले को भी तोड़ा और पंजाब को होम ग्राउंड पर 18 रनो से मात दी।
ये भी पढ़े:
Will Jacks की आंधी मे उड़ा गुजरात टाइटन, लगाया IPL 2024 का दूसरा सबसे तेज शतक
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google