IPL 2024: GT vs RCB आज का मुकाबला गुजरात एवं बेंगलुरु के बीच खेला गया था जिसमें बेंगलुरु के कप्तान फैफ डुप्लेसी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया उनका यह निर्णय सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात में बेंगलुरु के सामने 148 रनो का टारगेट दिया। जबाब मे डुप्लेसी के शानदार अर्ध शतक के बदौलत बैंगलोर ने गुजरात को 4 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर के लिए फाफ ने 62 एवं कोहली ने 42 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने अपने आईपीएल इतिहास का पावर प्ले का सबसे कम स्कोर बनाया। गुजरात ने पावर प्ले में तीन विकेट गवा कर 23 रन बनाए, गुजरात में अपने तीन विकेट 19 रन पर खो दिए थे। रिद्धिमान साहा ने 1,गिल ने दो रन एवं साईं 7 रन बनाकर आउट हुए।
सिराज ने गिल एवं साहा एवं कैमरूम ग्रीन ने साईं को आउट किया। इसके बाद शाहरुख खान एवं डेविड मिलर ने चौथे विकेट के लिए शानदार पार्टनर तक करते हुए गुजरात को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में मदद की। गुजरात का चौथा विकेट डेविड मिलर के रूप में गिरा उन्होंने 20 गेंद पर शानदार 30 रनों की पारी खेली उन्हें करण शर्मा ने आउट किया।
इसके बाद शानदार लय में दिख रहे शाहरुख खान 37रन बनाकर रन आउट हुए उन्हें कोहली ने रन आउट किया। उसके बाद गुजरात के लिए राहुल तेवतिया एवं राशिद खान ने एक छोटी पार्टनर करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया।
तेवतिया ने 35 रनो का योगदान दिया वहीं राशिद खान ने 20 रन बनाए। इसके अलावा गुजरात के लिए विजय शंकर ने 10 एवं मानव सुधार ने एक रनों का योगदान दिया। बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज यश दयाल एवं विजय कुमार विषक ने दो-दो विकेट लिए इसके अलावा करण शर्मा एवं ग्रीन ने एक एक विकेट लिया।

टारगेट का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने शानदार शुरुआत की उन्होंने पावर प्ले में शानदार 93 रन जोड़ लिए। कप्तान डुप्लेसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। डुप्लेक्सी ने अपनी इस पारी में 10 चौक एवं तीन छक्के लगाए। डुप्लेसी ने 23 बॉल पर 62 रन बनाए। इसके बाद बैंगलोर ने जल्द ही अपने 6 विकेट खो दिए लेकिन फिर दिनेश कार्तिक ने एवं स्वप्निल सिंह ने टीम को शानदार जीत दिलाई।
बैंगलोर के लिए कोहलो ने 43,कार्तिक ने 21 एवं स्वप्निल सिंह ने 15 रनो का योगदान दिया। इस मैच को बैंगलोर ने 4 विकेट से जीता। गुजरात के लिए जोश लिटिल ने 4 विकेट लिए वही नूर अहमद ने 2 विकेट लिए।
“Unbelievable performance, we’ve worked really hard three games on the bounce. I can feel the confidence in the group,” says 𝗖𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻 𝗙𝗮𝗳, while he also acknowledges that the latter half of our batting could have been better! 👏#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvGT pic.twitter.com/fm8EiCixpO
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 5, 2024
डुप्लेसी ने बैंगलोर के लिए दूसरी सबसे तेज़ फिफ्टी बनाई।
आज के मैच में कप्तान फाफ डू प्लेसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु के लिए आईपीएल इतिहास में सबसे तेज दूसरी फिफ्टी लगाई है। क्रिस गेल ने बैंगलोर के लिए सबसे तेज़ फिफ्टी लगाई है उन्होंने 17 बॉल पर लगाई थी। आज के मैच में फाफ डूप्लेसिस ने 18 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की है इसी के साथ वह बेंगलुरु के लिए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है।
ये भी पढ़े:
Yashasvi Jaiswal Net Worth 2024: मेहनत से बदली किस्मत, अब करोड़ो की सम्पत्ति के हैं मालिक।
Shivam Dubey Net Worth: इस भारतीय खिलाडी के पास है इतने करोड़ की संपत्ति ।
T Natarajan Net Worth 2024: कौन है गेंदबाज़ थंगरासू नटराजन, जानिए कितनी है इसकी कुल नेटवर्थ।
Md. Siraj Net Worth 2024: जाने कितने करोड़ के मालिक “मियां मैजिक” !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google