IPL 2024: GT vs CSK आज का मुकाबला चेन्नई एवं गुजरात के बीच खेला गया था जिसमें पहले चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए चेन्नई के सामने एक विशाल स्कोर खड़ा किया चेन्नई के सामने गुजरात ने 232 रनो का टारगेट दिया। गुजरात के लिए दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाते हुए अच्छी बैटिंग का परिचय दिया।
गुजरात के लिए साईं सुदर्शन एवं गिल ने शतक लगाए साईं ने 103 एवं गिल ने भी 104 रनो की परिया खेली। साईं सुदर्शन ने 51 बॉल पर 103 रनो की पारी खेली जिसमे जिसमे उन्होंने 5 चौके एवं 7 छक्के लगाए वही शुभमन गिल ने भी 55 बॉल पर 104 रनो की पारी खेली जिसमे 9 चौके एवं 6 छक्के लगाए।
पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए एक बड़ी साझेदारी करते हैं,पहले विकेट के लिए दोनों ही बल्लेबाज ने 210 रनो की साझेदारी करते हुए चेन्नई के सामने एक विशाल टारगेट रखा गुजरात ने चेन्नई के सामने 232 रनो का टारगेट रखा। गुजरात के लिए साईं ने 51 बॉल पर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया जिसमे उन्होंने 51 बॉल पर 103 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 चौके एवं 7 छक्के लगाए।
इसी अलावा आज गिल ने आईपीएल का 100 वा शतक भी लगाया है जैसे ही गिल ने अपनी सेंचुरी पूरी की वैसे ही वह उनके आईपीएल करियर का चौथा एवं आईपीएल का 100 वा शतक बन चूका है। गिल ने 55 बॉल पर 104 रन बनाए जिसमे उन्होंने 9 चौके एवं 6 छक्के लगाए। इसके अलावा गुजरात के लिए मिलर ने 16 एवं शाहरुख़ खान ने 2 रन बनाए। चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए। गुजरात ने चेन्नई के सामने 232 रन का टारगेट दिया।
जबाब मे चेन्नई को 35 रनो से हार का सामना करना पड़ा चेन्नई के लिए मिचेल एवं मोईन अली ने फिफ्टी लगाई लेकिन टारगेट को चैस नहीं कर पायी। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3, रशीद ने 2, संदीप एवं उमेश ने एक एक विकेट लिया।
शुभमन गिल ने लगाया आईपीएल का 100वा शतक लगाया एवं अपने करियर का चौथा शतक।
आज शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर का चौथा शतक लगाया वहीं आईपीएल का 100बा शतक भी लगाया है। गिल ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया वह आईपीएल मे 100 वे शतक के रूप मे दर्ज़ हो गया है। अब आईपीएल मे 101 शतक लग चुके है, इसी मैच मे साईं सुदर्शन ने भी अपना शतक लगाया। गिल ने अपनी इस पारी मे 55 बॉल का सामना करते हुए 104 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 9 चौके एवं 6 छक्के लगाए। यह शुभमन गिल का आईपीएल करियर का चौथा शतक है।
Two outstanding centuries by @ShubmanGill and Sai Sudharsan tonight, both of whom showcased an amazing blend of orthodox and unorthodox shots during their record-levelling opening parternship.
— Mithali Raj (@M_Raj03) May 10, 2024
The @gujarat_titans may not be having a fantastic campaign, but they have just made… pic.twitter.com/HDiDocP7gC
साईं सुदर्शन की मैडन आईपीएल सेंचुरी।
साईं सुदर्शन ने आज अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी लगाई है, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने एक बहुत ही शानदार शतक लगाया है। एक समय ऐसा लग रहा था की साईं कम रन रेट से रन बना रहे लेकिन जैसे ही उन्होंने शार्ट खेलने शुरु किये वैसे ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक पूरा किया।
ये भी पढ़े:
Sai Sudharsan ने लगाई अपने IPL करियर की पहली सेंचुरी, छक्का लगा कर पूरा किया शतक
IPL 2024: DC Vs RR 56th Match, राजस्थान का प्लेऑफ का इंतजार बढ़ा, दिल्ली ने 20 रनो से हराया।
Rishabh Pant Net Worth 2024: जानिए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के पास कितने करोड़ की है संपत्ति ।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google