IPL 2024: MI vs KKR आज का मैच मुंबई एवं कोलकाता के बीच खेला गया था, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने मुंबई के सामने 158 रनो का टारगेट रखा यह मैच वारिश के कारण 16 ओवर का खेला गया। जिससे मैच अपने निर्धारित समय से बाद मे खेला गया था। कोलकाता के लिए वेकटेस अय्यर ने 42 रनो की तूफानी पारी खेली। टारगेट का पीछा करते समय ऐसा लग रहा था की आसानी से चेस कर लेगी लेकिन विकेट गिरने के कारण मुंबई को 18 रन हार का सामना करना पड़ा।
पहले बेटिंग करते हुए कोलकाता ने 157 रन बनाए कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही दोनों ही इन्फॉर्म बल्लेबाज साल्ट एवं नारायण जल्द ही पावेलीयन लोटे साल्ट ने आते ही पहले गेंद पर सिक्स लगाया लेकिन वह ओवर की 5बी गेंद पर नुवान तुशारा का शिकार बने,वही नारायण आज बिना खाता खोले ही पावेलीयन लोटे वह गोल्डन डक पर आउट हुए उन्हें बुमराह ने बोल्ट किया।
इसके बाद नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने आय कप्तान अय्यर भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए वह भी 7 रन बनाकर अनिल कम्बोज का शिकार बने उन्हें कम्बोज ने बोल्ड किया। इसके बाद कोलकाता के लिए वेंकी अय्यर एवं नितीश राणा ने टीम को सँभालते हुए एक अच्छी पार्टनरशिप करते हुए टीम को मजबूत स्थिति मे ला दिया। अय्यर ने शान2दार बल्लेबाजी करते हुए 21 बॉल पर 42 रन बनाए जिसमे उन्होंने 6 चौके एवं 2 छक्के लगाए। इसके अलावा नितीश राणा ने 33 रन बनाए वह रन आउट हुए।
इसके अलावा कोलकाता के लिए रसेल ने 24 जिसमे 2 चौके एवं 2 सिक्स लगाए वही रिंकू सिंह ने 20 रन,रामनदीप ने 17 एवं स्टार्क ने 2रन बनाए। इसी के साथ कोलकाता ने 16 ओवर मे 157 रनो का लक्ष्य दिया। मुंबई के लिए बुमराह एवं चावला ने दो दो विकेट लिए एवं तुशारा एवं कम्बोज ने एक एक विकेट लिए।
इसके बाद 158 रनो का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही पहले विकेट के लिए दोनों ही बल्लेबाज ने 6 ओवर मे 63 रन जोडे जिसमे ईशान किशन ने 40 रनो का योगदान दिया वह 40 रन बनाकर हुए उन्हें सुनिल नारायण ने आउट किया इसके बाद रोहित शर्मा मे भी 17 रन बनाकर आउट हुए उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया।
अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी मुंबई ने दो विकेट खोकर कोलकाता की मैच मे वापसी करा दी रोहित शर्मा एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने मे नाकाम रहे। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम को हार का सामना करना पड़ा इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी जल्दी पावेलीयन लोटे उन्होंने 11 रन बनाए हार्दिक भी 2 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड बिना खाता खोले वापिस गए। लगातार विकेट गिरते गए और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई को यह मैच 18 रन से हारना पड़ा मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने भी 32 रन बनाए एवं नमन धीर ने भी 17 रन बनाए लेकिन टीम की जीत नहीं दिला सके। कोलकाता के लिए सबसे अच्छी बोलिंग वरुण चक्रवर्ती ने की उन्होंने चार ओवर मे 19 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा रसेल, राणा ने भी 2 विकेट लिए एवं एक विकेट नारायण ने लिया।
ये भी पढ़े:
IPL 2024: GT vs CSK, Match 59, गुजरात के प्लेऑफ़ की उम्मीद कायम चेन्नई को 35 रन से हराया।
Sai Sudharsan ने लगाई अपने IPL करियर की पहली सेंचुरी, छक्का लगा कर पूरा किया शतक
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google