IPL 2024: मुंबई इंडियन के Rohit Sharma ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक लगाया। रोहित शर्मा ने इस मैच मे शानदार बेटिंग का प्रदर्शन किया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए रोहित शर्मा का कोई भी बल्लेबाज उनका अच्छी तरह से साथ नहीं निभा पाया जिसके कारण लगातार विकेट गिरने से टीम को 20 रनो से हार का सामना करना। रोहित शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहा एवं कोई भी बल्लेबाज उनका अच्छी तरह से साथ नहीं दिया इसलिए टीम ने मैच गवा दिया।
रोहित शर्मा का आईपीएल करियर का दूसरा शतक
रोहित शर्मा ने आज के मैच में चेन्नई के खिलाफ 63 बॉल पर 105 रनो की शानदार पारी खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा किया। रोहित ने लास्ट ओवर में तीसरी बॉल पर कवर के ऊपर से चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। उससे पहले उन्होंने अपना एकलौता शतक 2012 में कोलकाता के खिलाफ 109 रनो की पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने 63 बॉल पर 105 रनो की पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके एवं पांच छक्के लगाए।
रोहित का वानखेड़े में पहला t20 शतक
यह रोहित शर्मा का वानखेड़े में पहला t20 शतक है उन्होंने इससे पहले अपना आईपीएल का शतक कोलकाता में ईडन गार्डन मे लगाया था। उनका अपने होम ग्राउंड पर पहला शतक है।
रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरे किये।
रोहित शर्मा ने इस मैच में एक और कीर्तिमान स्थापित कर लिया है, उन्होंने जैसे ही दूसरा छक्का लगाया वह भारत की तरफ से T20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। भारत का कोई भी खिलाड़ी आज तक T20 क्रिकेट में 500 सिक्स नहीं लगा पाया है लेकिन यह कारनामा रोहित शर्मा ने आज के मैच में कर दिखाया है। यह कारनाम खिलाड़ी विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी युवराज सिंह सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी भी नहीं कर पाए।
How can from that Position someone can hit a 90 metres six . 🤯
— Ro_hitman_45 (@himansu_ya693) April 15, 2024
Rohit you are G.O.A.T six hitter 🫡#MIvsCSK #RohitSharma https://t.co/xG6u8RbhCX
रोहित का शतक मुंबई को जिता नहीं पाया
रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार शतक तो पर जमाया लेकिन वह मुंबई को जीत नहीं दिला सके, रोहित शर्मा ने 105 रनो की पारी तो खेली लेकिन वह मुंबई को जीत नहीं दिला पाए रोहित शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया जिससे टीम को 20 रनो से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने लगातार मुंबई को तीसरी बार हराया है।
ये भी पढ़े:
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।