Soundarya Jagadish Death: गैंस्टर फिल्म का पूरा असर अब रियल जिंदगी में भी होने लगा है। ऐसा मानों की कुल पल में फिल्म की तरह ही यह दुनियां भी भस्म हो जाएगी। जी हां, कल ही सुबह में बॉलीवुड के फेमस सुपरस्टार सलमान खान के घर पर भी फायरिंग की खबर सुन पूरे फिल्म इंडस्ट्री में कहर मच गया है। वहीं, दूसरी ओर कन्नड़ फिल्म के मशहूर फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर सौंदर्या जगदीश का निधन हो गया है। सौंदर्या के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौर पड़ी है। इस खबर को सुन कर परिवार वाले अलग ही सदमे में है।
एक मीडिया रिपोर्ट्स में यह पता चला है कि, कन्नड़ फिल्म के निर्माता ने कथित तौर पर आत्महत्या की है। दावा यह भी किया जा रहा है कि, जगदीश ने दिन रविवार, 14 अप्रैल की सुबह महालक्ष्मी लेआउट स्थित अपने घर में ही आत्महत्या कर ली। तो चलिए इसके बारे में पूरे विस्तार से जानते है।

दुनियाँ को अलविदा कहा सौंदर्या जगदीश?
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पता चला है कि, सौंदर्या जगदीश ने अपने ही घर में सुसाइड कर अपनी जान गवाई है। दरअसल, उनके परिवार ने इन खबरों का खुलासा करते हुए बताया कि, फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश को दिल का दौरा पड़ने की वजह से उसने दम तोड़ दिया। हालांकि अभी तक इसकी किसी भी तरह की पुस्टि नहीं की गई है कि इन्होने सुसाइड किया है या फिर नहीं।
दोस्तों ने किया मौत का खंडन?
एक मीडिया रिपोर्ट्स केअनुसार, ऐसा दावा किया जा रहा है कि, प्रोड्यूसर सौंदर्या जगदीश के दोस्त श्रेयस ने उनके मौत का खुलासा करते हुए बताया कि, उनका निधन आत्महत्या के वजह से ही हुआ है। उनके आत्महत्या करने के बाद उनको तुरंत ही अस्पताल पहुँचाया गया।
जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। इसके आल्वा उनके दोस्त आगे यह भी कहते है कि उनके आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जगदीश को किसी भी तरह के कोई हेल्थ इशूज नहीं थे, पुलिस इस मामले में पूरी जाँच पड़ताल कर रही है।
मौत से पहले बैंक ने भेजा था एक नोटिस?
जानकारी के लिए बता देँ कि, कन्नड़ फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश के पास मौत से कुछ दिन पहले ही बैंक की ओर से एक नोटिस आया था। पुलिस ने जगदीश के दोस्त से जब तो क्या बैंक नोटिस और आत्महत्या का आपस में कोई संबंध है तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया। “उन्होंने कहा नोटिस वाला मामला कुछ समय से चल रहा था, लेकिन बिजनेस के मुद्दे अलग हैं।”
Soundarya Jagadish: ನಿಮಾರ್ಪಕ ಸೌಂದರ್ಯ ಜಗದೀಶ್ ಇನ್ನಿಲ್ಲ.. ತಂದೆ ಎದುರು ರೋಧಿಸುತ್ತಿರುವ ಸ್ನೇಹಿತ್| #TV9D
— TV9 Kannada (@tv9kannada) April 15, 2024
Click Here To Watch TV9 Kannada News Live Updates , ಬ್ರೇಕಿಂಗ್ ಸುದ್ದಿಗಾಗಿ ಕ್ಲಿಕ್ ಮಾಡಿ ಟಿವಿ9 ಕನ್ನಡ ನ್ಯೂಸ್ ಲೈವ್ ಲಿಂಕ್► https://t.co/pE7JSz4258#SoundaryaJagadish #Filmproducer… pic.twitter.com/9rWapl3Udh
फैन्स ने दी एक्टर को श्रद्धांजलि?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, सोशल मीडिया पर हर कोई सौंदर्या जगदीश के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं। यूजर्स भी सौंदर्या को नमन श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आज पूरा फिल्म इंडस्ट्री सौंदर्या जगदीश के निधन को लेकर अत्यंत दुःख में और और उनका पूरा परिवार इस खबर को सुनकर सदमे में है।
ये भी पढ़े:
Dolly Sohi Death: नही रही ‘झनक’ फेम एक्ट्रेस डॉली सोही, जाने वजह !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।