IPL 2024: RR vs PBKS, आज का मैच राजस्थान एवं पंजाब के बीच खेला गया था जिसमे पंजाब ने राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया। यह राजस्थान की लगातर चौथी हार है उसे अब टॉप 2 मे फिनिस करने के लिए अपना आखिरी मुकबला जीतना होगा। राजस्थान ने पहले बेटिंग करते हुए 145 का टारगेट दिया जिसे पंजाब ने 7 बॉल रहते आसानी से चेस कर लिया। पंजाब के लिए सेम कुर्रान ने 63 रनो की पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही राजस्थान को एक बार फिर से जॉस बटलर की कमी महसूस हुई। राजस्थान ने अपने दोनों ओपनर को जल्दी खो दिए एक बार फिर से जायसवाल बड़ी पारी खेलने मे नाकाम रहे वह केवल 4 रन बनाकर आउट उन्हें सेम कुर्रान ने आउट किया। इसके अलावा बटलर की जगह पर ओपनिंग करने आय कैडमरे भी मात्र 18 रन बनाकर आउट हुए उन्हें दीपक चाहर ने आउट किया।
इसके बाद नम्बर तीन पर बेटिंग करने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसंग जो अच्छी लय मे चल रहे वह भी आज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए वह भी केवल 15 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए उन्हें नाथन एलिश ने आउट किया। एक समय ऐसा लग रहा था की राजस्थान जल्द ही सिमट जायगी क्योंकि उसने अपने शुरुआत के तीन विकेट 42 रन पर खो दिए थे।
लेकिन इसके बाद रियान पराग एवं अश्विन की बीच 50 रनो की शानदार पार्टनरशिप होने के कारण टीम ने शुरुआत झटके से टीम को उभरा। राजस्थान का चौथा विकेट अश्विन के रूप मे गिरा उन्होंने 19 बॉल पर 28 रन बनाए जिसमे 3 चौके एवं 1 सिक्स लगाए। इसके बाद लग रहा था की राजस्थान आसानी से एक बड़े स्कोर तक पहुंच जायगी लेकिन फिर से उसके लगातार विकेट गिरने के बाद टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच। धुर्व जुरेल एक बार फिर से नाकाम रहे और बिना खाता खोले पावेलीयन लोटे।
राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रनो की पारी रियान पराग ने खेली उन्होंने 34 बॉल पर 48 रन बनाए जिसमे 6 चौके लगाये।इसके अलावा राजस्थान के लिए पोवेल ने 4,फरेव ने 7 बोल्ट ने 12 एवं आवेश ने तीन रन बनाए। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट सेम कुर्रान, हर्षल पटेल, राहुल चाहर ने दो दो विकेट लिए। इसके अलावा अर्शदीप एवं नाथन एलिश ने एक एक विकेट लिया। राजस्थान ने पंजाब के सामने 145 रनो का टारगेट दिया।
#IPL2024 | @rajasthanroyals vs @PunjabKingsIPL in pix https://t.co/ulJjdSo3lp
— Onmanorama (@Onmanorama) May 16, 2024
जबाब मे पंजाब की शुरुआत भी उतनी अच्छी नहीं रही पंजाब ने भी 48 रनो पर अपने 4 विकेट खो दिए जिसमे प्रभसिमरन सिंह ने 6, जॉनी बेर्रीस्टो ने 12,रूसो ने 22 रन एवं शानदार फॉर्म मे चल रहे शशांक सिंह भी आज बिना खाता खोले पावेलीयन लोटे। लेकिन इसके बाद कप्तान सेम कुर्रान ने एवं जितेश शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की मैच मे वापसी कराई और इस रोमांचिक मुकाबला मे राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया।
पंजाब के लिए सबसे अच्छी पारी कप्तान कुर्रान ने खेली उन्होंने 41 बॉल पर 63 रन बनाए जिसमे 5 चौके एवं 3 सिक्स लगाए। इसके अलावा पंजाब के लिए जितेश शर्मा ने 22 एवं आशुतोष शर्मा ने 17 रनो रनो का योगदान दिया।
ये भी पढ़े:
IPL 2024: MI vs KKR, Match 60, कोलकाता क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी, मुंबई को 18 रन से हराया।
IPL 2024: GT vs CSK, Match 59, गुजरात के प्लेऑफ़ की उम्मीद कायम चेन्नई को 35 रन से हराया।
Sai Sudharsan ने लगाई अपने IPL करियर की पहली सेंचुरी, छक्का लगा कर पूरा किया शतक
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google