IPL 2024 RR vs PBKS: आईपीएल 2024 का 27 का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, यहां पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस तरह से पहले बल्लेबाजी करने इस पंजाब किंग्स की टीम नेविस ओवर में 147 रन बना जिसमें उन्होंने अपने आठ विकेट खो दिए। हालांकि पंजाब किंग्स के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट शेष रहते ही चेंस कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हो पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत अथर्व टाइडे और जॉनी वेयरस्टो ने की, लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 15-15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये प्रभसिमरन सिंह सिर्फ 10 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इस मैच में पंजाब की कप्तानी कर रहा है सेम करण भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।
आज कोई नंबर पर आकर जितेश शर्मा ने जरूर कुछ बड़ी सोच खेले लेकिन वह भी 24 गेंदों पर 29 रन बनाकर आवेश खान का शिकार हो गए। शशांक सिंह भी सिर्फ 9 रन ही बना सके। अंत में लींयम लिविंगस्टोन और आशुतोष शर्मा के कुछ बड़े शॉट ने पंजाब किंग्स के स्कोर को 147 रन तक पहुंचा दिया। वलियम लिविंगस्टोन ने 14 गेंद पर 21 रन और आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों पर 31 रनो पारी खेली।
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर की जगह खेल रहे तनुष् कोटिन ने की दोनों ने पहले विकेट के लिए 56 ऱनो की साझेदारी जरूर की लेकिन इसमें उन्होंने 50 गेंदे खेल लीं। 56 रनों के स्कोर पर राजस्थान का पहला विकेट तनुश्र के रूप में लगा, तनुस ने बहुत स्लो पारी खेली उन्होंने 31 गेंद पर सिर्फ 24 रन बनाए।
इसके बाद राजस्थान को दूसरा झटका 82 रन पर जायसवाल के रूप में लगा, शानदार बल्लेबाजी कर रहे जायसवाल ने 28 गेंदों पर 39 रन बनाये। संजू सेमसन भी सिर्फ 18 रन बना कर आउट हो गए, इसके बाद रियान पराग ने जरूर 23 रनो की पारी खेली, लेकिन ध्रुव जुरेल के 11 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बना कऱ आउट होने से राजस्थान की टीम फिर से एक बार फिरसे बैक फुट पर आ गई।
इसके बाद राजस्थान को जीत दिलाने की पूरी जिम्मेदारी सिमरन हेटमायर के ऊपर थी,लेकिन कोई भी बल्लेबाज उनका पारी में साथ नहीं दे रहा था, जुरेल के आउट होने के बाद मोबाइल ने 11 रन बनाए, लेकिन वह भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कट आउट हो गए, केशव महाराज भी सिर्फ एक रन बनाकर लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे। इन बल्लेबाज के out होने के बाद जीत दिलाने का पूरा काम हेतमेयर ने किया सिमरन हेटमायर ने 10 गेंदों पर 27 रन बना कर राजस्थान को इस मैच में तीन विकेट से जीत दिला दी।
हेटमेयर ने आखिरी ओवर में राजस्थान को दिलाई रोमांचक जीत
लगातार विकेट गिरने के कारण राजस्थान की टीम लगभग इस मैच को गवा चुकी थी, कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं थम पा रहा था ऐसे में सिमरन हेटमेयर ने पारी खेल कर के राजस्थान को इस मैच में जीत दिला दी। हेटमेयऱ ने अपनी इस पारी में 3 छक्के और 1 चौका लगाया।
देखिये किस तरह से आख़री ओवर में हेटमेयर ने राजस्थान को दिलाई जीत
- राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनो की जरूरत थी।
- लेकिन अरशदीप सिंह ने शुरुआती दो गेंद पर कोई भी रन नहीं दिया।
- अब राजस्थान को जीत के लिए चार गेंद पर 10 रनो की जरूरत थी।
- सिमरन हेटमेयर ने अरशदीप सिंह की तीसरी गेंद पर सामने की तरफ शानदार सिक्स लगाया, जिससे राजस्थान की फिर से इस मैच में वापसी हुयी।
- अब राजस्थान को जीत के लिए 3 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे, जिसमे ओवर की चौथी गेंद पर हेटमेयर ने 2 रन बना लिए।
- अंत में पांचवी गेंद पर हेटमेयर ने लेग पर सिक्स मार कर इस मैच को फिनिश कर दिया।
RAJASTHAN ROYALS GETTING CLOSE TO THE PLAY-OFFS. ⭐ pic.twitter.com/kRCFKXAPpw
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2024
ये भी पढ़े:
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।