iQOO Z9 5G Launch date: भारत में बहुत जल्द लांच होने वाला है 7200 चिपसेट के साथ iQOO Z9 5G स्मार्टफोन, जिसकी तगड़ी फर्फोमन्स से ग्राहकों का दिल खुश हो जायेगा। कंपनी ने इसे ग्राहकों के लिए टीज करना शुरू कर दिया है। यह फोन Z series फोन में iQOO Z7 के सक्सेसर के रूप में लाया जा रहा है। iQOO Z7 फोन को कंपनी ने पिछले साल भारत में लॉन्च किया था।
नए फोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव हुआ है। iQOO Z9 5G के टीजर के साथ फोन की कुछ खूबियों को लेकर भी हिंट मिला है। iQOO Z9 5G स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लैंडिंग पेज लाइव कर दिया है। iQOO Z9 5G टीजर में डुअल रियर कैमरा के साथ नजर आया है। इस फोन में ओआईएस सपोर्ट के साथ मेन कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा यह फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में नजर आया है। तो आइये इस फ़ोन की खास बातों को जानते हैं।
iQOO Z9 5G Specifications
Sr no. | Specifications |
1. | MediaTek Dimensity 7200 |
2. | 50MP Sony IMX882 OIS Camera |
3. | Android 14 + Funtouch OS 14 |
4. | 8GB Extended RAM |
5. | 8GB RAM + 256GB Storage |
6. | 120Hz AMOLED Display |
परफॉर्मेंस (Performance)
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी इसे MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट के साथ पेश करने वाली है जो 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर तैयार एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। रही बात मैमोरी की तो यह फोन 8जीबी रैम के साथ लॉन्च होगा और इसमें आपको 8जीबी तक की एक्सपेंडेबल रैम मैमोरी का ऑप्शन भी मिलेगा। iQOO Z9 5G को कपंनी फनटच ओएस 14 के साथ पेश करने वाली है जो कि एंड्रॉयड 14 आधारित होगा।
कैमरा (Camera)
फोटोग्राफी की ओर रुख करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरे से लैस होगा, जिसमें आपको मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का देखने को मिलेगा। कंपनी इसके लिए सोनी IMX882 सेंसर का एउपयोग करने वाली है जो OIS से लैस होगा।
स्क्रीन (Screen)
हालांकि, फिलहाल Display साइज की जानकारी नहीं है लेकिन एनटूटू में स्कोर के साथ देखा जा सकता है यह फोन 6.67-इंच के स्क्रीन के साथ उपलब्ध होगा। हां! सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी AMOLED पैनल का उपयोग करने वाली है और इसमें आपको 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 300Hz टच सैम्पलिंग रेट मिलने वाला है।
बैक पैनल (Back Panel)
लुक की बात करें तो iQOO Z9 5G फोन को Unique Brushed Pattern पर पेश किया जाएगा जिसमें Texture पैटर्न भी देखने को मिलेगा। इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा जो उपरी दाईं ओर स्थित होगा। इस सेटअप में दो बड़े रिंग वर्टिकली प्लेस्ड होंगे जिनके साइड में फ्लैश लाइट मौजूद होगी। यह कैमरा सेटअप पैनल से हल्का उपर उठा होगा।
फ्रंट पैनल (Front Panel)
iQOO Z9 5G फोन को पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। सेल्फी कैमरे से लैस यह होल स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दिया जाएगा जो बॉडी ऐज़ से थोड़ा दूर प्लेस्ड होगा। फोन में फ्लैट डिस्प्ले दी जाएगी जिसके किनारे कर्व्ड होंगे। गौरतलब है कि यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी।
साईड फ्रेम (Side Frame)
91मोबाइल्स को मिली फोटो से पता चला है कि आइकू ज़ेड9 5जी फोन के वॉल्यूम रॉकर तथा पावर बटन राईट फ्रेम पर दिए जाएंगे। वहीं लोवर फ्रेम पर स्पीकर ग्रिल तथा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन की थिकनेस सिर्फ 7.83mm होगी। सामने आई फोटो में फोन का Green कलर सामने आया है।
iQOO Z9 5G Price
iQOO Z9 5G की कीमत या उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, फोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस से पता चला है कि इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने Z9 5G के बारे में कोई जानकारी का खुलासा नहीं किया है जो कि भारत में मार्च की शुरुआत आ सकता है।
यह भी पढ़ें |
आज ही ख़रीदे ये 999 रुपये वाला धांसू Fire Band Nova नेकबैंड, 40 घंटे बैटरी बैकअप के साथ !