IRCTC Kerala Tour Package: वैसे तो साल का दूसरा महीने यानि की फ़रवरी का महीना Couple’s के लिए बेहद ही खास माना जाता हैं। सभी Couples इस महीने में घूमने के लिए जाते है। और इसी बीच वह अपने Valentine’s Day को भी सेलिब्रेट करते हैं। जिसका कारन यह भी है की कई Couples फ़रवरी के महीने में घूमने का प्लान बनाते हैं। अगर आप भी इस Valentine’s Day के दिन कहीं घूमने का बना रहे है। प्लान तो IRCTC आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है, जिसमे आपको 6 दिन तक केरल के बेहद ही खूबसूरत जगहों ले जाया जायेगा। जहाँ की आप अपने Valentine’s Day को अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते हैं।
केरल भारत का बेहद खूबसूरत राज्य है। जहां घूमने के लिए नवंबर से मार्च तक का महीना बेस्ट होता है, लेकिन यहां एक नहीं बल्कि कई सारी घूमने लायक जगहें हैं, जो आपको बेस्ट चुनने में कनफ्यूज कर सकती हैं। हाल ही में IRCTC ने एक पैकेज Launch किया है, जिसमें आप एक साथ केरल और उसके आसपास की कई शानदार जगहों पर जा सकते हैं। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकरी जानते है।
केरल में मनाएं Valentine’s Day
IRCTC आपके लिए बढ़िया मौका लेकर आया है। इस Tour Package में केरल के कुछ प्रमुख शहरों और दर्शनीय स्थल को घुमाने का मौका मिल रहा है। आप वाइफ या गर्लफ्रेंड के साथ केरल की ट्रिप पर निकल सकते हैं। यह IRCTC का एयर टूर पैकेज (Air Tour Package) है। इसमें आप केरल की खास जगहों को एंजॉय कर सकते हैं।
IRCTC का Kerala Tour Package
इस एयर टूर पैकेज का नाम KERALA WONDERS/EHA009D है। इसमें 7 रात और 8 दिन का सफर है। इस एयर टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से हो रही है। 12 फरवरी से अहमदाबाद से को शुरू होने वाला ट्रिप का ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का होगा। यह Tour Package 5 रात और 6 दिन का होगा। और कोलकाता से कोचीन आना-जाना इंडिगो की फ्लाइट से आपके सैर की शुरुआत कराई जाएगी। इस टूर पैकेज में कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी, त्रिवेंद्रम-कोवलम, अल्लेप्पी-कुमारकोम और कोचीन घूमने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल है।
Kerala Tour Package में क्या-क्या मिलेेंगी सुविधाएं?
- आने-जाने के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी।
- रुकने के लिए अच्छे होटल की सुविधा मिलेगी।
- इस ट्रिप में ब्रेकफास्ट और डिनर मौजूद है।
- पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
कितना रहेगा Kerala Tour Package का किराया
टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा। 11 जनवरी से शुरू होने वाले पैकेज की शुरुआत 40,500 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 40,500 रुपये है। डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 42,4800 रुपये चुकाने होंगे। वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 57,000 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 37,500 रुपये और बिना बेड का 33,800 रुपये चार्ज है। 2 से 4 साल के बच्चे के लिए 22,900 रुपये खर्च करने होंगे।
केरल के कुछ खूबसूरत जगहें
श्री पद्मनाभास्वामी मंदिर – धार्मिकता की गूँज
केरल के धार्मिक स्थल में यह मंदिर अपनी अलग पकड़ बनाए बैठा है। भगवान विष्णु के इस मंदिर को बड़ी ही कलाकारी से बनाया गया है। जीवंत हो उठने वाली मूर्तियां व उत्तम श्रेणी की वास्तुकला मंदिर के हर एक कोने को जागृत कर देती है। यह देश का सबसे प्राचीन विष्णु मंदिर है। यहाँ सबसे ज़्यादा भक्त नवंबर,दिसंबर,मार्च व अप्रैल के अंतर्गत कुछ विशेष त्योहारों पर आते हैं। धार्मिक होने के बहाने ही आप इस लुभा देने वाली जगह आ सकते हैं। यह सबसे मशहूर केरल के दर्शनीय स्थल में से है।
- ठहरने के स्थान: होटल प्रतिभा हेरिटेज, नलिनम होमस्टे, होटल राजधानी।
- करने के लिए चीजें: धार्मिक स्थलों का भ्रमण,स्थानीय भोजन का आनंद लें।
- घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन।
- लोकप्रिय पर्यटक स्थल: कुथिरामलिका पैलेस संग्रहालय,नेय्यर बांध और वन्यजीव अभयारण्य,पूवर द्विप,कनककुन्नू महल,विझिंजम रॉककट गुफा,नेपियर संग्रहालय।
- यात्रा का सर्वोत्तम समय: अक्टूबर से फरवरी तक।
- निकटतम हवाई अड्डा: निकटतम हवाई अड्डा त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
- निकटतम रेलवे स्टेशन: तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन।
कोच्चि – अरब सागर की रानी
कोच्चि दर्शनीय स्थल को “अरब सागर की रानी” भी कहा जाता है। यह केरल का वित्तिय,व्यावसायिक व औद्योगिक केंद्र है। इस शहर में कुछ आर्ट गैलरी है जो, आपको कला के प्रति प्रोत्साहित करेंगी। देर रात तक आनंद प्राप्ति के लिए पब और जी तोड़ खरीदारी के लिए शॉपिंग आपको यहाँ आसानी से मिल जाएंगे। आपकी यात्रा बेहद रंगीन हो जाएगी।सुंदर प्राकृतिक नज़ारों के लिए आप बीच का रुख भी कर सकते हैं।अपनी मन की शांति के लिए मंदिरों की शरण भी ली जा सकती है।
- ठहरने के स्थान: सी लैगून हेल्थ रिज़ॉर्ट, सी लैगून हेल्थ रिज़ॉर्ट, हॉलिडे इन कोचीन, द मर्सी, त्रावणकोर कोर्ट बाय स्प्री, ग्रैंड होटल कोचीन।
- करने के लिए चीजें: तस्वीरें क्लिक करें, पर्यटन स्थलों का भ्रमण, स्थानीय भोजन का आनंद लें, खरीदारी करें।
- घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन।
- लोकप्रिय पर्यटक स्थल: फोर्ट कोच्चि, वाइपीन बीच, चेराई बीच, अंधकरनझी बीच, चीनी मछली पकड़ने के जाल, मरीन ड्राइव, सेंट फ्रांसिस चर्च, सांता क्रूज़ का बेसिलिका, बोलघट्टी द्वीप, थ्रिक्कारा मंदिर।
- यात्रा का सर्वोत्तम समय: जुलाई से अप्रैल।
- निकटतम हवाई अड्डा: कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा।
- निकटतम रेलवे स्टेशन: कोच्चि रेलवे जंक्शन।
यह भी पढ़ें |
IRCTC Thailand Tour Package: अब 50 हज़ार में घूमे थाईलैंड, IRCTC के तरफ से सुनहरा मौका
IRCTC Nepal Tour Package: नेपाल घूमने के लिए हो जाये तैयार, जाने क्या है बजट
IRCTC Gujarat Tour Package: सर्दियों में लीजिए गुजरात घूमने का मजा, रहने-खाने से लगेंगे इतने पैसे