IRCTC Rajasthan Tour 2024: यदि आप राजस्थान में स्थित पर्यटक स्थल घूमना चाहते हैं तो हम आपको बता दें IRCTC के द्वारा राजस्थान संबंधित विशेष टूर पैकेज घोषित किया गया है जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति राजस्थान के प्रमुख के पर्यटक स्थल काफी कम पैसे में घूम सकेंगे उससे संबंधित पैकेज के बारे में यदि आप जाना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको IRCTC Rajasthan Tour के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे चलिए जानते हैं-
IRCTC Rajasthan Tour में 5 दिनों की यात्रा होगी
आईआरसीटीसी के द्वारा इस पैकेज का नाम Rajasthan- Desert Circuit Ex Bhopal रखा गया है हम आपको बता दे कि इस पैकेज को यदि आप ऑनलाइन सर्च करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपक आईआरसीटीसी के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा और यहां पर इसका पैकेज कोड WBA028 लिखकर सर्च करना होगा तब आपके सामने विवरण आ जाएगा।
हम आपको बता दे कि इस पैकेज के अंदर आपको कुल पांच रेट और 6 दिन तक घुमाया जाएगा इसकी शुरुआत 11 नवंबर 2024 से भोपाल एयरपोर्ट से होगी इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 5 रातों और 6 दिनों तक घुमाया जाएगा। इस पैकेज की शुरुआत 11 नवंबर 2024 से भोपाल एयरपोर्ट से होगी। पैकेज की शुरुआत 36,000 रुपये प्रति व्यक्ति से होगा।
राजस्थान के कौन-कौन से पर्यटक स्थल स्थल घूमे जाएंगे
आईआरसीटीसी राजस्थान टूर के अंतर्गत आपको जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और जैसलमेर की खास जगहों पर घुमाया जाएगा। इसके अलावा भी राजस्थान में स्थित प्रमुख ऐतिहासिक स्थल आपको घुमाए जाएंगे हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान के स्कूल पैकेज में होटल में रहने और खाने का पूरा खर्चा IRCTC के द्वारा दिया जाएगा।
Embark on an unforgettable adventure to Rajasthan! Get your hands on IRCTC Tourism’s 5N/6D Rajasthan Desert Circuit, starting at just ₹36,650 onwards pp*.
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 17, 2024
Destinations to Explore:
– Jaipur
– Bikaner
– Jaisalmer
– Jodhpur
Book your royal adventure today at… pic.twitter.com/ok3fpvYGsh
IRCTC Rajasthan Tour पैकेज का खर्चा
इस यात्रा पैकेज में तीन प्रकार के पैसे लिए जाएंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे
- सिंगल ऑक्यूपेंसी: 47,000 रुपये
- डबल ऑक्यूपेंसी: 37,300 रुपये प्रति व्यक्ति
- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: 36,000 रुपये प्रति व्यक्ति
यदि आपके 5 साल से लेकर 11 साल का कोई बच्चा जा रहा है तो उसके लिए आपको 32900 का भुगतान करना होगा जिसमें सोने का बेड भी शामिल है इसके अलावा यदि आप बेड नहीं लेते हैं तो आपको केवल 30100 रुपए देने होंगे |
ये भी पढ़े ! Famous Temples Tour Packages: ओंकारेश्वर समेत इन पांच मंदिरों का करें दर्शन, IRCTC लाया है खास ऑफर।