IRCTC Thailand Tour Package: गर्मियों की छुट्टियां आते ही हम सब घूमने-फिरने की प्लानिंग करने लगते हैं। लेकिन वीजा न मिलने की वजह से हम सभी अपनी छुट्टियों को कैंसिल कर घर बैठ जाते हैं। यही नहीं, प्लान कैंसिल करने की खास वजह पैसा भी है। जब बजट ऊपर जाता है, तो हम फॉरेन घूमने का सपना ही छोड़ देते हैं।
लेकिन अब आप छुट्टियों में फॉरेन घूमने का मजा उठा सकते है। जी हां IRCTC आपके लिए लेकर आया है सबसे कम बजट में इस एक बढ़िया टूर पैकेज यानि की Thailand Tour Package आप अब International Tour का सपना पूरा कर सकते है। तो आइये इस Tour Package के बारे में और अच्छे से जानते है।
इस Tour Package की महत्वपूर्ण बातें
इस IRCTC पैकेज का नाम ‘वेलेंटाइन डे’ स्पेशल है। इस Tour Package में आपको पटाया और बैंकॉक घूमने का मौका मिलेगा। इसके जरिए आप 3 रात और 4 दिन थाईलैंड घूम सकते हैं। इस Tour Package की शुरुआत हैदराबाद से होगी। जहां आपको फ्लाइट से थाईलैंड ले जाया जाएगा।
इस Tour Package की शुरुआत 14 फरवरी से होगी और आपको वापसी की फ्लाइट बैंकॉक से 17 फरवरी को मिलगी। जिसमें आपको नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना दिया जाएगा। इस Tour Package के सहायता से सिर्फ 34 लोग ही लाभ ले सकते हैं।
क्या रहेगा इस Package की किराया
- इस Tour Package में आपको सिंगल शेयरिंग में 56845 रुपये खर्च करने होंगे।
- वहीं एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 48470 लगेगा।
- ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 48470 रुपये देने होंगे।
- वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको आपको 46575 रुपये लगेंगे।
- अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको आपको 41550 रुपये लगेंगे।
Thailand Tour Package के लिए किन Documents की जरुरत होगी?
Thailand Tour Package के लिए निम्नलिखित Documents की जरूरत पड़ेगी।
- आधार कार्ड
- वैलिड पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- फ़ोन नंबर
- Address
- पासवर्ड साइज फोटो
IRCTC का कुछ महत्वपूर्ण नियम
- होटल चेक-इन का समय दोपहर 02.00 बजे से शाम 04.00 बजे के बीच है।
- चेक आउट का समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक है।
- विशेष अनुरोध जैसे जल्दी चेक इन, देर से चेक आउट, धूम्रपान कक्ष, धूम्रपान रहित
- कमरा आदि उपलब्धता और होटल नीति के अधीन होगा।
- एक बार पैकेज बुक करने के बाद किसी भी स्थिति में पैसे वापस नहीं होंगे।
- थाईलैंड के होटलों में सामान्य नाश्ते का समय सुबह 06.00 – 10.00 बजे है।
- आपका पासपोर्ट कम से कम 6 महीने के लिए वैध होना चाहिए।
- बुकिंग के समय 100% पेमेंट करना होगा।
बैंकॉक की कुछ खूबसूरत जगहें
तैरता हुआ बाजार
बैंकॉक का फ्लोटिंग पूरी दुनिया में मशहूर है। ये मार्किट पर्यटकों को बेहद पसंद आता है, क्योंकि नदी के बीच तैरती नाव और उनके आसपास दिखती रंग-बिरंगी फल सब्जियां लोगों के दिल को भा जाती हैं। आप नाव पर बैठकर सवारी करके फ्लोटिंग मार्किट का मजा ले सकते हैं। यहां नाव से आप उष्ण कटिबंधीय फल और सब्जियां, नारियल का जूस, अनोखे फल आदि खरीद सकते हैं। इसके अलावा यहां किचन का भी सामान मिलता है। बैंकॉक में टैलिंग चैन मार्केट, बैंग कू वैंग मार्केट, था खा और डैमनोइन सदुक आदि कुछ ऐसे ही फ्लोटिंग मार्केट लगते हैं।
ड्रीम वर्ल्ड मनोरंजन पार्क
जो लोग पारिवारिक यात्रा की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह बैंकॉक के सबसे अच्छे आकर्षणों में से एक है। यहां पूरे परिवार के लिए कुछ न कुछ करने के लिए जरूर है। ड्रीम वर्ल्ड बैंकॉक में सवारी और आकर्षण का संयोजन आप देख सकते हैं।
मनोरंजन पार्क में रेस्तरां और कई तरह की दुकानें भी मौजूद हैं। एडवेंचर लैंड यहां का सबसे बड़ा ज़ोन है जिसमें स्पेस और फ्यूचरिस्टिक थीम है। इसके अलावा, स्की प्रेमी इस पार्क के स्नो टाउन में में शामिल हो सकते हैं। आप इसी तरह, ड्रीम वर्ल्ड में विभिन्न शो,जैसे 4 डी एडवेंचर शो, हॉलीवुड एक्शन शो और एनिमल शो का आनंद ले सकते हैं। ड्रीम वर्ल्ड के खुलने की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है।
The Treasures of Thailand, Valentine’s Day Special Ex Hyderabad (SHO12) will take you to some of the most exciting spots of Thailand. The tour starts on 14-02-2024.
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 22, 2024
Book now on https://t.co/d6q4GLJMha#Thailand #ThailandTour #BOOKINGS #Travel pic.twitter.com/QFvKXmppqc
पटाया की कुछ खूबसूरत जगहें
फ्लोटिंग मार्के
फ्लोटिंग मार्केट पटाया शहर का एक बहुत ही आकर्षक बाजार है जो 100,000 वर्गमीटर विकास के उप-खंड थाईलैंड के चार प्रमुख क्षेत्रों – उत्तर, उत्तर पूर्व, मध्य और दक्षिण का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस मार्किट में फल, भोजन, कला, हस्तशिल्प, कपड़ें और भी कई सामन बेंचे जाते हैं। यहां पर विक्रेता अपनी नाव पर सामन बेंचते हैं। अगर आप पटाया घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको एक बार पटाया फ्लोटिंग मार्केट देखने के लिए जरुर जाना चाहिए।
पर्यटन स्थल पटाया बीच
पटाया बीच शहर के सबसे सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक है जो अपने शांत वातावरण, साफ़ पानी और रेतीले तट के लिए जाना जाता है। पटाया बीच ताड़ के पेड़ों से घिरा हुआ है और आधे चंद्रमा के आकार के समुद्र तट का 4 किमी लंबा भाग है। यहां बीच के पास नीला आकाश, साफ पानी और सुंदर मौसम पर्यटकों को बेहद पसंद आता है।
यहां फ्लोटिंग बीच पर घूमने के साथ आप जेट स्की, पैरासेल, स्पीडबोट और डाइविंग बोट सहित समुद्र तट पर विभिन्न साहसिक खेलों का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही तट रेखा के किनारे आप सुबह कसरत और जॉगिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
IRCTC Nepal Tour Package: नेपाल घूमने के लिए हो जाये तैयार, जाने क्या है बजट
IRCTC Gujarat Tour Package: सर्दियों में लीजिए गुजरात घूमने का मजा, रहने-खाने से लगेंगे इतने पैसे
IRCTC Rameswaram Tour Package: मात्र 20,000 रुपये में घूमे भारत के तीर्थ अस्थल
IRCTC Tour Packages: रेलवे लेके आया है तीर्थ स्थलों के लिए Tour Packages, आज ही करे बुकिंग
IRCTC Bhutan Tour Package 2024: अपने बजट में घूमे भूटान की खूबसूरत वादियां