Short Term Loan Against FD: जब कभी शॉर्ट टर्म के लिए फाइनेंशियल रिक्वॉयरमेंट्स होते हैं, तो लोग अक्सर तुरंत और आसान फंडिंग ऑप्शंस को ढूंढते है, अलग-अलग ऑप्शंस के बीच, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर लोन लेना एक बेहतर उपाय है।
आइये जानते है की शॉर्ट टर्म की जरूरतों को पूरा करने के लिए FD पर लोन लेना एक अच्छा ऑप्शन क्यों है और आपको इसका लाभ क्यों लेना चाहिए।
एफ़डी पर लोन (Loan Against FD)
फिक्स्ड डिपॉजिट एक पॉपुलर इनवेस्टमेंट सोर्स है जहां पर लोग एक निश्चित समय अवधि के लिए फाइनेंशियल रिक्वॉयरमेंट्स को पूरा करने के लिए किसी फाइनेशियल इंस्टीट्यूट में जमा करते हैं, जो आमतौर पर रेगुलर सेविंग अकाउंट खाते की तुलना मे अधिक ब्याज दर अर्जित करते है, धन की आवश्यकता होने पर समय से पहले FD तोड़ने से बेहतर आप लोग अपनी एफ़डी पर लोन लेने के ऑप्शन का चुनाव कर सकते है।
एफ़डी पर लोन सस्ती ब्याज दर पर क्यों मिलता है?
1. कम ब्याज दरें
एफ़डी पर लोन लेने का प्रमुख लाभ पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड की तुलना मे काफी कम ब्याज दर है, क्योंकि एफ़डी स्वयं कोलैट्रल के रूप मे काम करती है इसलिए लेनदार के लिए रिस्क कम होता है जिससे लोन लेने वाले के लिए ब्याज चार्ज भी कम होता है।
2. किसी प्रकार का क्रेडिट चार्ज नही
ट्रेडिशनल असुरक्षित लोनों के विपरीत, एफडी पर लोन के लिए किसी प्रकार की क्रेडिट जांच की आवश्यकता नही होती है, एफ़डी सुरक्षा के रूप मे कार्य करती है यह सुविधा इसे कम-से-कंप्लीट क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगो के लिए आसान बनाती है।
3. समय से पहले निकासी पर पेनल्टी से बचना
यदि आप समय से पहले अपनी एफ़डी तोड़ते है तो आपको पेनल्टी देनी पड़ सकती है और पूरी व्याज आय से हाथ धोना पड़ सकता है, इसके बजाय आप एफ़डी पर लोन लेकर आसानी से पैसे ले सकते है जिससे आपको एफ़डी पर कोई प्रभाव भी नही पड़ेगा।
एफ़डी पर लोन लेना आसान क्यो है?
1. क्विक प्रोसेसिंग
एफडी पर लोन की प्रॉसेस ट्रेडिशनल लोनों की तुलना में तेजी से होती है, क्योंकि एफ़डी पहले से ही कोलैट्रल के रूप मे कार्य करती है, फाइनेंशियल रिक्वॉयरमेंट्स इंस्टीट्यूशंस को अप्रूवल और डिस्ट्रीब्यूशन प्रॉसेस में तेजी लाने के लिए डॉक्यूमेंटेशन और फॉर्मलिटीज की आवश्यकता पड़ती है।
2. एडिशनल कौलैट्रल की जरूरत नही
एफ़डी पहले से ही कोलैट्रल के रूप मे कार्य करती है जिससे अन्य असेस्ट्स को गिरवी रखने की कोई आवश्यकता नही होती है, जिससे यह उन लोगो के लिए ज्यादा सुविधाजनक हो जाता है जिनके पास लोन लेने के लिए मंहगे असेस्ट्स नही है।
3. एफ़डी पर कब लोन लेना चाहिए
एफ़डी पर लोन के कई लाभ प्रदान करना है, यह हर फाइनेंशियल रिक्वॉयरमेंट्स के लिए उपयुक्त नहीं है, दूसरे आउटलुक पर विचार करें तो एफ़डी तोड़ने के बदले लोन का ऑप्शन एक बेहतर ऑप्शन है।
4. कम ब्याज दर
यह लोन आपको पर्सनल लोन के मुक़ाबले कम ब्याज डरो के साथ मिल जाता है, जिस कारण आप इन्टरेस्ट पेमेंट के पैसे भी बचा सकते है।
5. ट्रेडिशनल लोन के लिए योग्य न होना
कम क्रेडिट स्कोर वाले लोगो के लिए पर्सनल लोन लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है जिस कारण उन्हे लोन नही मिल पता है, उस समा एफ़डी पर लोन लेना आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
6. समयपूर्व निकासी से बचना
यदि आप अपनी एफ़डी को समय से पहले तोड़ते है तो आपको पेनल्टी लगती है या ब्याज आय कम हो जाती है, तो एफडी पर लोन लेने से यह तय होता है कि आप अपने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को प्रभावित किए बिना अपनी फाइनेंशियल रिक्वॉयरमेंट्स को पूरा कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:
Top 10 Best Home Loan Banks: भारत के टॉप 10 बैंक ऑफर कर रहे है सस्ता होम लोन, चुकनी होगी इतनी EMI
Collateral Free loan: बिना पूंजी के करे रोजगार शुरू, आपकी मदद करेगी सरकार की ये स्कीम !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google