itel icon 3 Smartwatch: Itel Icon 2 के लॉन्च के बाद कंपनी भारत में Itel Icon 3 पेश करने की तैयारी कर रही है। भारत में Icon 2 के लॉन्च के कुछ दिनों बाद, 91mobiles को Icon 3 के बारे में विशेष जानकारी मिली है। जबकि itel Icon 2 में 1.83-इंच HD डिस्प्ले है, इसके उत्तराधिकारी को 2.01-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। बता दे कि, यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच होगी।
इसे अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी जो शुरूआती कीमत होगी वह 2000 रुपये हो सकती है। तो चलिये इस स्मार्टवॉच की फीचर्स के बारे में जानते है।
itel Icon 3 Smartwatch में मिलेंगे ये फीचर्स
itel Icon 3 स्मार्टवॉच को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि, इस स्मार्टवॉच में 2.01-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ लांच किया जाएगा। इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 निट्स होगी। यह वॉच स्लीक डिजाइन के साथ मार्केट में उतारी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टवॉच में बेहतर कॉल कनेक्विटी के लिए सिंगल-चिप ब्लूटूथ कॉलिंग दिया जाएगा। फिलहाल इस वॉच को लेकर इतनी ही जानकारी उपलब्ध है। लेकिन अभूत जल्द इस स्मार्टवॉच को लांच किया जायेगा।

हेल्थ और फिटनेस के लिए भी मिलेंगे कई फीचर्स
एक मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया है कि, इस स्मार्टवॉच को क्रिस्प और क्लियर डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें आउटडोर एडवेंचर्स के लिए फीचर्स दिए जाएंगे। वॉच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगी। वॉच में सिंगल चिप ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया जाएगा। साथ ही सीमलेस कनेक्टिविटी ऑफर की जाएगी।
इसके अलावा वॉच में फिटनेस और हेल्थ फीचर्स दिए जाएंगे। यह इंसान के लिए काफी लाभदायक स्मार्टवॉच होने वाला है।
itel Icon 3 Smartwatch संभावित कीमत
बता दे कि, itel icon 3 स्मार्टवॉच में लीप फॉरवर्ड वियरेबल टेक्नोलॉजी भी ऑफर की जाएगी। साथ ही इसमें फ्यूजन स्टाइल देने का वादा किया जा रहा है। वैसे तो आईटेल ने itel स्मार्टवॉच की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि itel icon 2 स्मार्टवॉच को 2000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है।
आइये थोड़ा itel Icon 2 Smartwatch के बारे में जान लेते है?
आपको पहले ही बता दे कि, भारत में itel Icon 2 Smartwatch को 5 मार्च को ही लॉच कर दिया था। जहां तक आइकॉन 2 के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इसमें 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.83 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है।
इस स्मार्टवॉच में आसान नेविगेशन के लिए स्मार्टवॉच में एक गोल डायल और एक घूमने वाला क्राउन भी दिया है। साथ ही वियरेबल में कस्टमाइजेशन के लिए 150+ वॉच फेस, ब्लूटूथ v5.3 सपोर्ट और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
इसके अलावा, इस स्मार्टवॉच में 30 दिनों तक का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप, 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के लिए सपोर्ट और अन्य हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और एक महिला स्वास्थ्य ट्रैकर भी दी गई है।
स्मार्टवॉच में एआई वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, एक कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल और IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग भी काफी अच्छी है। itel Icon 2 डिवाइस कई कलर ऑप्शन भी है। जैसे कि ब्लैक, ब्लू और पिंंक गोल्ड कलर में। हालांकि स्मार्टवॉच की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। लेकिन इसे 2,000 रुपये से कम कीमत पर उतारा गाय है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट के अलावा इसे रिटेल शॉप से भी खरीद सकते है।
ये भी पढ़े:
कम बजट के अंदर 15 Best Fitness Tracker, जानें इसकी पूरी जानकारी।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image
I am really grateful to the holder of this site who has shared this impressive post aat at this time. https://Glassi-Info.blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html
no deposit mobile casino bonus uk, online casino paypal deposit usa and uk casinos free spins,
or legal online casinos australia
Here is my web site … Roulette In French To English